सोलर पैनल से चलाएं Solar AC – अब भीषण गर्मी में भी बिजली बिल रहेगा मिनिमम

गर्मियों के दिनों में बार बार बिजली कटौती और बिजली बिल के अधिक खर्चे को कम करने आ गया है सोलर एयर कंडीशनर जो देगा आपको बिजली में भी राहत। तो चलिए जानते हैं इस सोलर एसी के बारे में।

Published By Rohit Kumar

Published on

सोलर पैनल से चलाएं Solar AC – अब भीषण गर्मी में भी बिजली बिल रहेगा मिनिमम
सोलर पैनल से चलाएं Solar AC

गर्मी के मौसम में एसी चलाने से बिजली बिल का बोझ अत्यधिक बढ़ता ही जा रहा है जिससे आप टेंशन करने लगे हैं कि बिजली बिल आप कैसे भरेंगे। किन्तु अब आप अपने दिमाग से इस टेंशन को खत्म कर दें क्योंकि आपकी इस समस्या का संधान डायरेक्ट सोलर एसी है जो आपको बिजली बिलों से मुक्ति दिला सकती है।

मार्केट में कही तरह की एसी कम्पनियां हैं जो Solar AC को बेच रहीं हैं। इससे आपके बिजली बिल की भी बचत होती है और बिजली कटौती में भी यह कार्य करता रहता है जिससे आप गर्मी में भी राहत प्राप्त करते हैं।

यह भी पढ़ें- किराये के घर में सोलर सिस्टम लगवाने पर सब्सिडी मिलेगी? ये रहे नियम

Solar AC क्या है?

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सूर्य की रोशनी से चार्ज होकर जो एसी बिजली का निर्माण करता है उसे सोलर एसी कहा जाता है। इसे चलाने के लिए किसी भी प्रकार की बिजली आवश्यकता नहीं होती है। आप इन AC को साधारण एसी की तरह 1 टन, 1.5 टन तथा 2 टन की क्षमता में खरीद सकते हैं।

सोलर एसी यह खासियत है कि इसे चलाकर आपका जीरो बिजली बिल आएगा अर्थात अब आपको बिजली बिल के खर्चे की चिंता नहीं है। सोलर एसी की जो कीमत है वह नार्मल एसी से अधिक होती है। सोलर एयर कंडीशनर को सौर ऊर्जा से चलने वाला एयर कंडीशनर अथवा फोटोवोल्टिक एयर कंडीशनर भी कहते हैं। जून-जुलाई की तपती गर्मी से बचने के लिए आप अपने घर पर सोलर एसी स्थापित कर सकते हैं।

यह भी देखें:IREDA Share Price Target: IREDA क्यों है सोलर सेक्टर का Best Stock? जानें Future Target Price और Buying Strategy

IREDA Share Price Target: IREDA क्यों है सोलर सेक्टर का Best Stock? जानें Future Target Price और Buying Strategy

बिजली बिल में होगी बचत

एसी एक ऐसा उपकरण है जो घर पर सबसे अधिक बिजली का उपयोग करता है जिससे बिजली बिल भी अधिक आता है। यदि पूरे दिन अथवा रात भर एसी चलता है तो इससे करीबन 10-12 यूनिट बिजली खर्च होती है। अगर हम 7 रूपए प्रति यूनिट के हिसाब से लगाएं तो एक दिन का बिजली बिल 70 से 80 रूपए तक आएगा। महीन में आपका 2200 रूपए से लेकर 3000 रूपए तक भी बिजली बिल आ सकता है। सोलर एसी चलाकर आप बिजली बिल को कम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सोलर पैनल लगाने पर कितनी सब्सिडी मिलती है जानें,

कितनी है सोलर AC की कीमत?

बाजार में बहुत सारी सोलर पैनल कंपनियां आ गई हैं जो अपने अपने ब्रांड का सोलर AC बेच रहीं हैं। सोलर एसी की कीमत की शुरुआत 40 हजार रूपए से लेकर 2 लाख रूपए तक है। सोलर एसी के साथ एसी सोलर पैनल तथा इंस्टॉलेशन का भी सामान मिलता है। 1.5 टन का सोलर एसी, सोलर एसी सोलर के साथ 1.20 लाख रूपए तक की कीमत के साथ मिल जाता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

कैसे काम करता है Solar AC?

आप अपने अनुसार जितने टन का ऐसी खरीदते हैं उसके हिसाब से सोलर प्लेट लगाई जाती है। यदि आपने 1 टन का एसी ख़रीदा है तो इसमें 1000 वाट की सोलर एसी पैनल लगाई जाती है। सोलर पैनल को आपके घर के पॉवर सॉकेट से लिंक किया जाता है। इसके बाद सोलर पैनल सूर्य की रोशनी से चार्ज होते हैं और बिजली का उत्पादन करते हैं। यदि आवश्यकता से अधिक बिजली का निर्माण होता है तो आप इसे नेट मीटर लगाकार सरकारी बिजली को भेज सकते हैं।

यह भी देखें:24 घंटे चलाएं Solar AC, बिजली बिल जीरो! जानें कैसे मिलेगा ये कमाल का फायदा

24 घंटे चलाएं Solar AC, बिजली बिल जीरो! जानें कैसे मिलेगा ये कमाल का फायदा

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें