जानें 3 किलोवाट सोलर सिस्टम से क्या-क्या चला सकते हैं?

यदि आप 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम घर में लगवाते हैं तो कितनी बिजली बनेगी की आप कौन-कौन से उपकरण चला सकते हैं जानें

Published By News Desk

Published on

घर या किसी भी प्रकार के औद्योगिक प्रतिष्ठान में सोलर सिस्टम की स्थापना करने से पहले आपको बिजली के लोड की जानकारी का होना आवश्यक है। बिजली के लोड के अनुसार ही उचित क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाया जा सकता है। यदि आपके स्थान में प्रतिदिन बिजली का लोड 13 यूनिट से 15 यूनिट तक रहता है, तो ऐसे में आप 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं, जिसके द्वारा प्रतिदिन 15 यूनिट बिजली का निर्माण किया जाता है। 3 किलोवाट सोलर सिस्टम में क्या-क्या चला सकते हैं? इसकी जानकारी इस लेख से आप प्राप्त कर सकते हैं।

जानें 3 किलोवाट सोलर सिस्टम से क्या-क्या चला सकते हैं?
जानें 3 किलोवाट सोलर सिस्टम से क्या-क्या चला सकते हैं?

यदि आप ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करते हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ सोलर पैनल की बिजली को शेयर किया जाता है, तो ऐसे में आप सभी प्रकार की रेटिंग के विद्युत उपकरणों को चला सकते हैं। क्योंकि यह सिस्टम ग्रिड की बिजली के द्वारा ही संचालित होता है। जबकि यदि आप ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित करते हैं तो आप सीमित उपकरणों को चला सकते हैं। 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम से मासिक औसतन 400 यूनिट तक बिजली का निर्माण किया जा सकता है।

3 किलोवाट सोलर सिस्टम का क्या अर्थ होता है?

1 किलोवाट में 1000 वाट होते हैं। वाट शक्ति का मात्रक होता है, 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 3000 वाट होते हैं। 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम को इस प्रकार समझा जा सकता है, कि जिस सोलर सिस्टम से 3000 वाट तक के लोड को चलाया जा सकता है।

3 किलोवाट के सोलर सिस्टम से उपकरणों को सही से संचालित करने के लिए आवश्यक है कि सही क्षमता के सोलर इंवर्टर का प्रयोग किया जाए, जिससे 3 KVA तक के लोड को संचालित किया जा सकता है। इस सोलर सिस्टम में उपभोक्ता अपने बजट एवं आवश्यकता के अनुरूप पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं।

3 किलोवाट सोलर सिस्टम में क्या-क्या चला सकते हैं?

3 किलोवाट सिस्टम से घर के लगभग सभी उपकरणों को चलाया जा सकता है, लेकिन सभी उपकरणों को एक साथ नहीं चलाया जा सकता है, क्योंकि ऐसा करने पर सोलर सिस्टम में लगे उपकरणों में खराबी उत्पन्न हो सकती है। आप निम्न उपकरणों को 3 किलोवाट सोलर सिस्टम से निर्मित बिजली के माध्यम से संचालित कर सकते है:- 1 किलोवाट सोलर सिस्टम में चलने वाले उपकरण

  • ट्यूबलाइट
  • LED बल्ब
  • सीलिंग फैन
  • लैपटॉप एवं डेस्कटॉप कंप्यूटर
  • LED टीवी
  • रेफ्रिजरेटर (500L)
  • कूलर
  • एयर कंडीशनर (AC- 1 Ton)
  • सेट-अप बॉक्स
  • Music System
  • Laser Printer
  • Juicer Mixer Grinder
  • टोस्टर (800W तक)
  • वाशिंग मशीन

3 किलोवाट बिजली पर चलने वाले उपकरणों का विवरण

किसी भी विद्युत उपकरण पर उसे संचालित करने के लिए रेटिंग की जानकारी दी गई होती है, जिस से यह पता चलता है कि उपकरण को संचालित करने में कितने यूनिट बिजली का प्रयोग होता है। सही रेटिंग के उपकरणों को संचालित करने से 3000 वाट के सोलर सिस्टम को मजबूत रखा जा सकता है, सही रेटिंग की सहायता से सिस्टम को ओवर-लोडिंग होने से बचाया जा सकता है:-

यह भी देखें:UTL 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने में होने वाला खर्चा जानें

UTL 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने में होने वाला खर्चा जानें

  • 3 ट्यूबलाइट (प्रति 20 वाट)- 60 वाट
  • लैपटॉप (100 वाट)- 100 वाट
  • 2 सीलिंग फैन (प्रति 75 वाट)- 150 वाट
  • 2 LED टीवी (प्रति 100 वाट)- 200 वाट
  • रेफ्रिजरेटर (200 वाट)- 200 वाट
  • कूलर (200 वाट)- 200 वाट
  • 2 एयर कन्डिशनर AC- 2000 वाट
  • कुल कीमत- 2910 वाट

3 किलोवाट सोलर सिस्टम में प्रयोग करें ये सोलर इंवर्टर

सोलर सिस्टम में सोलर पैनल द्वारा दिष्ट धारा DC का निर्माण किया जाता है, अधिकांश विद्युत उपकरण केवल प्रत्यावर्ती धारा AC के माध्यम से संचालित किए जा सकते हैं। किसी भी क्षमता के सोलर सिस्टम में कुछ ऊंची क्षमता के सोलर इंवर्टरों का प्रयोग करना चाहिए। जिस से 3 KVA तक के लोड को चलाया जा सकता है। इस सोलर सिस्टम में आप निम्न सोलर इंवर्टर का प्रयोग कर सकते हैं:-

Luminous Solarverter Pro PCU 3 KVA

यह MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक का सोलर इंवर्टर है, इस सोलर इंवर्टर के माध्यम से 3 KVA तक के लोड को चलाया जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर पर लगे सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की करंट रेटिंग 50 एम्पियर तक होती है। यह सोलर इंवर्टर Pure Sine Wave आउटपुट प्रदान करता है। इस सोलर इंवर्टर की बैटरी वोल्टेज रेटिंग 36 V है, इस पर 3 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 30,000 रुपये तक है।

UTL Heliac 4000

यह PWM (Pulse Width Modulation) तकनीक का सोलर इंवर्टर है। इस इंवर्टर पर 3000 वाट के सोलर पैनल को जोड़ा जा सकता है, जिस से उचित क्षमता के उपकरणों को संचालित किया जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर की बैटरी वोल्टेज रेटिंग 48 V है। इस सोलर इंवर्टर पर 4 सोलर बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 25,000 रुपये तक है।

UTL Gamma 5kva Solar Inverter

यह सोलर इंवर्टर MPPT तकनीक में बनाया गया है। इस सोलर इंवर्टर के द्वारा 5 KVA तक का लोड चलाया जा सकता है, एवं इस सोलर इंवर्टर पर अधिक 5000 वाट के सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं। यह उच्च क्षमता का सोलर इंवर्टर है। इस इंवर्टर का प्रयोग करने पर आप भविष्य में अपने सोलर सिस्टम की क्षमता को बढ़ा भी सकते हैं। इस सोलर इंवर्टर की नॉमिनल बैटरी वोल्टेज रेटिंग 48 वोल्ट होती है। इस इंवर्टर पर 4 सोलर बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर की कीमत UTL की आधिकारिक वेबसाइट पर लगभग 50,000 रुपये तक है।

निष्कर्ष

उपरोक्त आर्टिकल के माध्यम से आप 3 किलोवाट सोलर सिस्टम में क्या-क्या चला सकते हैं? इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस सोलर सिस्टम की सहायता से आप अनेक उपकरणों का प्रयोग आसानी के साथ कर सकते हैं, जिसके लिए आवश्यक है कि आप अपने सोलर सिस्टम में उचित क्षमता, दक्षता एवं प्रकार के सोलर उपकरणों का प्रयोग करें। सोलर सिस्टम का प्रयोग कर इलेक्ट्रिक ग्रिड बिजली के बिल में उपयोगकर्ता भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं। एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी कर सकता है।

यह भी देखें:10 किलोवाट सोलर सिस्टम में क्या-क्या चला सकते हैं? जानें

10 किलोवाट सोलर सिस्टम में क्या-क्या चला सकते हैं? जानें

1 thought on “जानें 3 किलोवाट सोलर सिस्टम से क्या-क्या चला सकते हैं?”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें