किराएदारों के लिए खुशखबरी! क्या आपको भी मिलेगा Surya Ghar Yojana का फायदा?

सरकार नागरिकों को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, जिसके लिए उन्हें सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

Published By Rohit Kumar

Published on

किराएदारों के लिए खुशखबरी! क्या आपको भी मिलेगा Surya Ghar Yojana का फायदा?
किराएदारों के लिए खुशखबरी! क्या आपको भी मिलेगा Surya Ghar Yojana का फायदा?

सौर ऊर्जा का लाभ प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल (Solar Panel) को लगाया जाता है। सोलर पैनल पर्यावरण के अनुकूल ही कार्य करते हैं, इनसे बिजली बनाने की प्रक्रिया में किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है। बिजली की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं।

सरकार द्वारा भी नागरिकों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी योजना (Surya Ghar Yojana) के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है, ऐसे में पीएम सूर्यघर योजना (PM Suryaghar Yajana)से किरायेदारों को लाभ मिलेगा या नहीं? यह एक महत्वपूर्ण सवाल बनता है।

Surya Ghar Yojana क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा इस साल के अंतरिम बजट में पीएम सूर्यघर योजना को लांच किया गया है, इस योजना के माध्यम से देश के 1 करोड़ परिवारों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। ऐसे में सरकार द्वारा नागरिकों को 1 किलोवाट से 10 किलोवाट तक क्षमता के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिससे नागरिकों को सोलर सिस्टम लगाने में कम खर्चा होगा।

क्या किराएदार को भी मिलता हैं सूर्यघर योजना का लाभ?

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यदि आप किराये के घर में रहते हैं, और सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आपको बता दें, केंद्र सरकार की सूर्यघर योजना का लाभ आपको नहीं दिया जाता है। योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिक के पास खुद का घर होना चाहिए, एवं घर में लगने वाला बिजली कनेक्शन खुद के ही नाम पर होना चाहिए। ऐसे में जिस नागरिक के नाम पर बिजली का बिल रहता है, वह ही सब्सिडी योजना का आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है।

यह भी देखें:Exide 3kW Solar System: अब बिजली बिल को करें हाफ – जानें पूरे खर्च और फायदे की डिटेल

Exide 3kW Solar System: अब बिजली बिल को करें हाफ – जानें पूरे खर्च और फायदे की डिटेल

किस प्रकार के सोलर पैनल लगाएं किरायेदार

किराए के घर में रहने वाले नागरिक कम क्षमता के सोलर पैनल को स्थापित कर सकते हैं, ऐसे सोलर सिस्टम पोर्टेबल होते हैं, आप इन्हें अपने साथ ले जा सकते है। ऐसे सोलर पैनल का प्रयोग कर बिजली की आम जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। इस प्रकार के कम क्षमता के सोलर पैनल आप नजदीकी बाजार से या ऑनलाइन माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।

किराए के घर में सोलर पैनल लगवाने के लिए आप अपने मकान मालिक को योजना के बारे में बता सकते हैं, जिससे हो सकता है वे सोलर सिस्टम को स्थापित करें, जिससे फ्री बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पैनल पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचते हैं। इनके प्रयोग से लंबे समय तक फ्री बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें:इनडोर सोलर सेल: अब घर के अंदर बल्ब की रोशनी से भी बनेगी बिजली

Indoor Solar Cell: अब ट्यूबलाइट से भी बनेगी बिजली – घर की हर रौशनी होगी पावर का स्रोत

0 thoughts on “किराएदारों के लिए खुशखबरी! क्या आपको भी मिलेगा Surya Ghar Yojana का फायदा?”

  1. Nice weblog right here! Additionally your web site a lot up very fast! What web host are you the usage of? Can I am getting your associate link for your host? I want my web site loaded up as quickly as yours lol

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें