अब बिजली के बिल की टेंशन खत्म! Tata का 3kW सोलर सिस्टम घर बिजली जरूरत करेगा पूरी, देखें कीमत

टाटा पावर सोलर भारत के टॉप ब्रांड में से एक है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर पैनल का प्रयोग कर शानदार सोलर सिस्टम घर में लगाया जा सकता है।

Published By Rohit Kumar

Published on

अब बिजली के बिल की टेंशन खत्म! Tata का 3kW सोलर सिस्टम घर बिजली जरूरत करेगा पूरी, देखें कीमत
Tata का 3kW सोलर सिस्टम

भारत के टॉप सोलर ब्रांड TATA POWER SOLAR के सोलर उपकरणों का प्रयोग कर के घर में पावरफुल सोलर सिस्टम स्थापित किया जा सकता है। यदि आपके घर में महीने में बिजली की खपत 450 यूनिट तक रहती है तो आप टाटा 3kW सोलर सिस्टम को अपने घर में स्थापित कर बिजली की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं। एक बार सही दिशा एवं कोण में सोलर पैनल को स्थापित करने के बाद लंबे समय तक बिजली बनाई जाती है।

Tata का 3kW सोलर सिस्टम की जानकारी

टाटा पावर सोलर द्वारा बनाए गए सोलर उपकरण अपनी उच्च कार्य प्रदर्शन क्षमता के लिए जाने जाते हैं। इन उपकरणों के प्रयोग से बने सोलर सिस्टम द्वारा लंबे समय तक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। टाटा 3kW सोलर सिस्टम को स्थापित करने से घर में प्रयोग किये जाने वाले सभी उपकरणों को चलाया जा सकता है। इस सिस्टम में प्रयोग होने वाले उपकरण:-

  • टाटा 3kW सोलर पैनल: इस क्षमता के सोलर पैनल का प्रयोग कर के हर दिन 15 यूनिट बिजली बनाई जा सकती है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर पैनल कुशल प्रदर्शन करते हैं। टाटा द्वारा मुख्यतः पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल बनाए जाते हैं, जिनका चयन ग्राहक अपने बजट के अनुसार कर सकते हैं।
  • सोलर इंवर्टर: बाजार में उपलब्ध किसी भी कंपनी के 3kVA लोड उठाने वाले सोलर इंवर्टर को खरीद सकते हैं, सोलर इंवर्टर बिजली की DC करंट को AC करंट में बदलने का काम करते हैं। इंवर्टर का चयन सिस्टम के प्रकार के अनुसार करना चाहिए।
  • सोलर बैटरी: सोलर बैटरी में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को स्टोर किया जाता है। सोलर बैटरी C10 रेटिंग वाली होती है। इस बैटरी की क्षमता का चयन ग्राहक अपनी बिजली की जरूरतों के अनुसार कर सकते हैं।

Tata का 3kW सोलर सिस्टम लगाने में होगा खर्चा

सिस्टम के प्रकार के अनुसार सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा निर्धारित किया जा सकता है, सिस्टम मुख्यतः निम्न प्रकार से लगते हैं:-

यह भी देखें:क्या किराये के मकान पर सोलर पैनल सब्सिडी ले सकते है? जानें

क्या किराये के मकान पर सोलर पैनल सब्सिडी ले सकते है? जानें

  1. टाटा 3kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम: यह सिस्टम कम पावर कट वाले स्थानों में लगाया जा सकता है, ऐसे सिस्टम में किसी प्रकार से पावर बैकअप नहीं किया जा सकता है। इस सिस्टम में ग्रिड की बिजली का यूज किया जाता है, और सोलर पैनल द्वारा निर्मित बिजली ग्रिड में ट्रांसफर की जाती है, जिसे नेट मीटर कैलकुलेट करता है। इस सिस्टम को लगाने में होने वाला कुल खर्च लगभग 2 लाख से 2.50 लाख रुपये में लगा सकते हैं।
  2. टाटा 3kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम: यह ज्यादा पावर कट वाले स्थानों के लिए बेस्ट सिस्टम है। इसमें पावर बैकअप के लिए बैटरी को जोड़ा जाता है। इस प्रकार के सोलर सिस्टम को लगाने में लगभग 3 लाख से 3.50 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है।

सामान्यतः टाटा द्वारा बनाए गए सोलर उपकरणों की कीमत अन्य उपकरणों से अधिक है, लेकिन इनके द्वारा अन्य सोलर उपकरणों की तुलना में ज्यादा लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

यह भी देखें:Patanjali Solar Panel ने मचाया तहलका! अब सिर्फ ₹10,000 में शुरू करें बिजली बनाना – जानिए कैसे

Patanjali Solar Panel ने मचाया तहलका! अब सिर्फ ₹10,000 में शुरू करें बिजली बनाना – जानिए कैसे

0 thoughts on “अब बिजली के बिल की टेंशन खत्म! Tata का 3kW सोलर सिस्टम घर बिजली जरूरत करेगा पूरी, देखें कीमत”

  1. I’m still learning from you, while I’m trying to achieve my goals. I definitely love reading everything that is written on your site.Keep the posts coming. I enjoyed it!

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें