किसान भाई अब डीजल का खर्चा भूल जाएं! जानें अपने खेत के लिए सही सोलर पंप कैसे चुनें और पाएं 90% तक की सरकारी सब्सिडी

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, किसानों को दीवाली का तोहफा मिला है, राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत लघु एवं सीमांत किसानों को सिर्फ 10 फीसदी मूल्य पर सोलर पंप मुहैया कराने की योजना है, बाकि 90 फीसदी कीमत राज्य सरकार देगी

Published By Rohit Kumar

Published on

किसान भाई अब डीजल का खर्चा भूल जाएं! जानें अपने खेत के लिए सही सोलर पंप कैसे चुनें और पाएं 90% तक की सरकारी सब्सिडी
किसान भाई अब डीजल का खर्चा भूल जाएं! जानें अपने खेत के लिए सही सोलर पंप कैसे चुनें और पाएं 90% तक की सरकारी सब्सिडी

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, किसानों को दीवाली का तोहफा मिला है, राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत लघु एवं सीमांत किसानों को सिर्फ 10 फीसदी मूल्य पर सोलर पंप मुहैया कराने की योजना है, बाकि 90 फीसदी कीमत राज्य सरकार देगी, इसी तरह बड़े किसानों को 20 फीसदी कीमत चुकानी होगी।

यह भी देखें: सोलर एनर्जी से बनी बिजली की यूनिट कितने रुपये की? जानिए कैसे मिलेगा PM Surya Ghar Yojana का फायदा

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर जोर

मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की है की वे अस्थाई बिजली कनेक्शन की झंझट से बाहर निकलकर सौर ऊर्जा को अपनाएं इससे न केवल उनकी बिजली की समस्या दूर होगी बल्कि वे अतिरिक्त बिजली उत्पादन कर सरकार को बेचकर आय का नया स्रोत भी बना सकेंगे राज्य सरकार द्वारा 32 लाख सोलर पंप किसानों को अनुदान पर दिए जा रहे है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके और कृषि लागत में कटौती हो सके।

सिर्फ इतने में सोलर पंप

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

राज्य की सरकार किसानों को 5 हार्स पावर से लेकर 10 HP तक के सोलर पंप 90 प्रतिशत सब्सिडी पर दे रही है, जिसकी कीमत 3.30 लाख रुपए है, वह 5 HP का सोलर पंप किसानों को सिर्फ 30,000 रुपए में मिलेगा, 7.5 HP का पंप जिसकी कीमत 4.15 लाख रुपए है, वह मात्र 41,000 रुपए में मिलेगा, वहीं 10 HP का पंप जिसकी कीमत लगभग 5.80 लाख रुपए है, वह किसानों को केवल 58,000 रुपए में मिलेगा।

यह भी देखें:

3KW सोलर के साथ 3HP सोलर पंप लगाने का सबसे अच्छा मौका, पाएं तगड़ी सब्सिडी

यह भी देखें: PM Surya Ghar योजना: 2-3 kW सोलर पैनल पर मिलेगी कितनी सब्सिडी? जानें पूरी डिटेल

हर गांव पहुंचेगा सिचांई जल

राज्य सरकार का लक्ष्य है, की हर गावं तक सिंचाई के लिए जल पहुंचे और किसानों की आमदनी भी बढे इसके लिए ग्वालियर -चंबल क्षेत्र में पार्वती -कालीसिंध – चंबल परियोजना की शुरुआत की गई है, मुख्यमंत्री ने यह कहा की वर्तमान में राज्य में 55 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई होती है, जिसे बढ़ाकर जल्द ही 100 लाख हेक्टेयर तक किया जाएगा।

इस योजना के जरिए किसान अब बिजली कटौती से परेशान नहीं होंगे, बिजली बिल की भारी भरकम राशि से राहत मिलेगी और साथ ही पर्यावरण को भी फायदा होगा क्यूंकि सौर ऊर्जा स्वच्छ और टिकाऊ है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:Saur Sujal Yojana: किसानों को दिया जा रहा है 3HP और 5HP सोलर पंप, डिटेल में जानें

Saur Sujal Yojana: किसानों को दिया जा रहा है 3HP और 5HP सोलर पंप, डिटेल में जानें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें