हरियाणा में सोलर पैनल सब्सिडी: Solar Panel Subsidy in Haryana

Published By SOLAR DUKAN

Published on

विश्व में नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोगों में सौर ऊर्जा लोकप्रिय बन रही है। सौर ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा प्राप्त करने के लिए सोलर पैनलों का प्रयोग किया जाता है। सोलर पैनल को आमतौर पर उपभोक्ताओं द्वारा महंगा कहा जाता है। इसके प्रयोग से लगभग 25 वर्ष तक उपभोक्ता निःशुल्क बिजली प्राप्त कर सकते हैं। यह बिना किसी प्रदूषण के बिजली बनाने का कार्य करता है। जिस से पर्यावरण को भी लाभ होता है।

हरियाणा में सोलर पैनल सब्सिडी (Solar Panel Subsidy in Haryana) द्वारा राज्य के नागरिक सोलर पैनल को स्थापित कर सकते हैं। जिस से नागरिक को सोलर पैनल सस्ते प्राप्त हो सकते हैं। राज्य में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने सब्सिडी प्रदान करने की शुरुआत की है।

हरियाणा में सोलर पैनल सब्सिडी क्या है
हरियाणा में सोलर पैनल सब्सिडी

हरियाणा में सोलर पैनल सब्सिडी

हरियाणा राज्य के नागरिकों को सोलर पैनल में मुख्यतः दो प्रकार के सिस्टमों पर सब्सिडी प्रदान की जाती हैं। पहला ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में मनोहर ज्योति सब्सिडी योजना एवं दूसरा ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में रूफटॉप सोलर पैनल सब्सिडी। दोनों प्रकार की सब्सिडी अपने आप में अलग-अलग हैं। इनका आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता हैं।

रूफटॉप सोलर सब्सिडी

रूफटॉप सोलर सब्सिडी (Rooftop Solar Subsidy) को केंद्र के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के साथ मिलकर हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में संचालित किया जाता है। इस में 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाने पर उपभोक्ता को 40% सब्सिडी प्रदान की जाती है। जब कि 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाने में 20% सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस सब्सिडी को प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को डिस्कॉम द्वारा चयनित सोलर विक्रेता से ही सोलर पैनल खरीदने होते हैं एवं ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम (ON Grid Solar System) रखना होता है। सोलर सिस्टम के प्रकार क्या हैं

मनोहर ज्योति सब्सिडी योजना

मनोहर ज्योति सब्सिडी योजना (Manohar Jyoti Subsidy Yojana) में हरियाणा सरकार द्वारा 150 वाट का सोलर पैनल 80 Ah एवं 12.8 वोल्ट की लिथियम बैटरी के साथ प्रदान किया जाता है। 22,500 रूपये वाले सोलर पैनल पर सरकार द्वारा 15 हजार रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिस से यह नागरिक को 7500 की कीमत में प्राप्त हो सकता हैं। यह ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम (Off Grid Solar System) होता है। इसका आवेदन नागरिक सरल पोर्टल के माध्यम से कर सकता है।

हरियाणा में सोलर पैनल सब्सिडी के उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा सोलर पैनल सब्सिडी प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में प्रत्येक परिवारों को बिजली प्रदान करना है। जीवाश्म ईंधन के प्रयोग को सीमित कर सोलर पैनलों द्वारा पर्यावरण के अनुकूल बिजली का उत्पादन हो सके। सोलर पैनलों के प्रयोग से बिजली उत्पादन कर देश की सौर ऊर्जा की क्षमता में वृद्धि में सहायक बनाने के लिए सोलर सब्सिडी योजनाएं कार्य कर रही हैं।

हरियाणा में सोलर पैनल सब्सिडी की विशेषताएं

  • रूफटॉप सोलर सब्सिडी में राज्य में 1 Kw से 3 Kw के सोलर पैनल स्थापित करने पर 13,150 रूपये प्रति किलोवाट के अनुसार सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • हरियाणा में सोलर प्लेट पर सब्सिडी में (Solar Plate Subsidy in Haryana) 3 Kw से 10 Kw के सोलर पैनल स्थापित करने पर 7618 रूपये प्रति किलोवाट की दर से सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • रूफटॉप सोलर सब्सिडी में ही राज्य में 10 Kw से अधिक क्षमता के सोलर पैनल स्थापित करने पर 94822 रूपये की निश्चित सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • राज्य के वे सभी नागरिक जो रेसिडेंस वेलफेयर सोसायटी RWA/GHS में निवास करते हैं यदि वे 10 Kw से 500 Kw तक के सोलर पैनल को स्थापित करते हैं तो उन्हें 7618 रूपये प्रति किलोवाट की दर से सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • मनोहर ज्योति सब्सिडी योजना में नागरिक को 150 वाट के सोलर पैनल एवं 80 Ah की बैटरी को खरीदने पर 15000 रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • किसानों के लिए सोलर पैनल सब्सिडी (Solar Panel Subsidy for farmers) प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार राज्य सोलर पंप स्थापित करने के लिए 75% सब्सिडी प्रदान कर रही है।

हरियाणा की विद्युत वितरण कपनियां डिस्कॉम

  • उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड- इसमें कुल 67 सोलर पैनल विक्रेताओं का चयन किया गया है।
  • दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड – इसमें 50 सोलर पैनल विक्रेताओं का चयन किया गया है।

हरियाणा में सोलर पैनल सब्सिडी आवेदन करें

हरियाणा में प्रदान की जाने वाली सोलर पैनल सब्सिडी का आवेदन नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार करें:

  1. सर्वप्रथम केंद्र के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) द्वारा जारी राष्ट्रीय रूफटॉप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in में जाएँ।
  2. रूफटॉप पोर्टल के होम पेज में अब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु Register Here पर क्लिक करें।
  3. अब राज्य में हरियाणा का चयन करें, अपने विद्युत वितरक डिस्कॉम का चयन करें। अपना विद्युत उपभोक्ता अकाउंट नंबर दर्ज करें। चैक बॉक्स पर टिक करें एवं Next पर क्लिक करें। हरियाणा में सोलर पैनल सब्सिडी का ऑनलाइन आवेदन
  4. अब आप अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी दर्ज करें व वेरिफिकेशन करने के लिए प्रक्रिया को पूरा कर रजिस्ट्रेशन करें।
  5. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मोबाइल नंबर या उपभोक्ता अकाउंट नंबर की सहायता से लॉगिन करें।
  6. अब लॉगिन करने के बाद आप रूफटॉप सोलर सब्सिडी से सम्बंधित आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें एवं Submit पर क्लिक करें।
  7. अब सोलर पैनल प्लांट के स्थापित हो जाने पर DISCOM द्वारा चयनित सोलर पैनल विक्रेता एवं सोलर पैनल का विवरण दर्ज करें।
  8. जब आप अपने सोलर सिस्टम में नेट मीटर को स्थापित कर देने फिर पुनः पोर्टल पर लॉगिन कर कमीशनिंग रिपोर्ट, अपना बैंक अकाउंट नंबर एवं एक रद्द चैक को पोर्टल पर अपलोड करें।

उपर्युक्त प्रक्रिया के आवेदन होने के 30 दिन के मध्य आप हरियाणा में सोलर सब्सिडी (Solar Subsidy in Haryana) को प्राप्त कर सकते हैं।

मनोहर ज्योति सब्सिडी योजना का आवेदन आप हरियाणा सरल पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं या नजदीकी सरल केंद्र की सहायता से आवेदन कर सकते हैं।

केंद्र सरकार देश में सौर ऊर्जा की क्षमता को बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। जिसके लिए सोलर पैनलों पर सब्सिडी भी प्रदान कर रही हैं। केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

हरियाणा में सोलर पैनल सब्सिडी से सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर

हरियाणा में सोलर सब्सिडी कितने प्रकार से प्रदान की जाती है?

हरियाणा में सोलर सब्सिडी मुख्य रूप से दो प्रकार से प्रदान की जाती है।
1. मनोहर ज्योति सब्सिडी योजना 2. रूफटॉप सोलर सब्सिडी
इसके अतिरिक्त किसानों को सोलर पम्प सब्सिडी प्रदान की जाती है।

हरियाणा रूफटॉप सोलर सब्सिडी का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

हरियाणा रूफटॉप सोलर सब्सिडी का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in है।

हरियाणा में सोलर पैनल सब्सिडी में सोलर पैनल किसके द्वारा स्थापित किये जाने चाहिए?

हरियाणा में सोलर पैनल सब्सिडी में सोलर पैनल विद्युत वितरण कंपनी डिस्कॉम द्वारा चयनित विक्रेता द्वारा ही स्थापित किये जाने चाहिए।

हरियाणा में सोलर सब्सिडी में मनोहर ज्योति सब्सिडी योजना क्या है?

हरियाणा में सोलर सब्सिडी में मनोहर ज्योति सब्सिडी योजना में राज्य सरकार द्वारा 150 वाट की सोलर प्लेट एवं 80 Ah की बैटरी खरीदने पर 15000 रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

हरियाणा में 3 किलोवाट के सोलर पैनल को सब्सिडी सहित प्राप्त करने पर कितनी कीमत है?

हरियाणा में 3 किलोवाट के सोलर पैनल को सब्सिडी सहित प्राप्त करने पर कीमत 1 लाख से 1.10 लाख रूपये है।

हेल्पलाइन

हरियाणा में सोलर सब्सिडी से सम्बंधित किसी सहायता के लिए हरियाणा नवीकरणीय ऊर्जा विभाग HAREDA के हेल्पलाइन नंबर 0172-2586933 पर कॉल करें।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें