क्या सोलर पैनल पर लोन मिलता है? अगर एक साथ पैसा नहीं है, तो क्या सोलर लगवाने के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं? जानें

हर कोई व्यक्ति बढ़ते बिजली के बिल से परेशान है, यह सब देखते हुए सरकार ने घरों में बढ़ते बिजली के बिल से बचने के लिए भारत सरकार ने घरों में सोलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्य घर बिजली योजना शुरु की है, इस योजना के तहत भारत सरकार लोगों के घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए उनकी मदद करती है

Published By Rohit Kumar

Published on

क्या सोलर पैनल पर लोन मिलता है? अगर एक साथ पैसा नहीं है, तो क्या सोलर लगवाने के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं? जानें
क्या सोलर पैनल पर लोन मिलता है? अगर एक साथ पैसा नहीं है, तो क्या सोलर लगवाने के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं? जानें

हर कोई व्यक्ति बढ़ते बिजली के बिल से परेशान है, यह सब देखते हुए सरकार ने घरों में बढ़ते बिजली के बिल से बचने के लिए भारत सरकार ने घरों में सोलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्य घर बिजली योजना शुरु की है, इस योजना के तहत भारत सरकार लोगों के घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए उनकी मदद करती है।

भारत सरकार ने “पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना शुरू की है, जिसके तहत आवासीय उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगवाने के लिए आकर्षक सब्सिडी और रियायती दरों पर बैंक ऋण प्रदान किए जाते है, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, और अन्य कई बैंक विशेष “रूफटॉप सोलर” या “सौर ऊर्जा” ऋण योजनाएं प्रदान करते है।

कैसे मिलेगा लोन

सूर्य घर योजना के तहत आपको दो तरह के सोलर पैनल कनेक्शन लगवाने पर लोन दिए जाने का प्रावधान है. इसमें एक 3 किलो वाट और दूसरा 10 किलो वाट सोलर प्लांट लगवाने पर आपको लोन दिया जाता है. जिसमें अगर आप 3kW का सोलर प्लांट लगवा रहे हैं. तो आपको 2 लाख तक का लोन दिया जाता है, इसमें आपको 10% खुद से खर्च उठाना होता है. तो वहीं 90% अमाउंट बैंक से लोन के द्वारा कर हो जाता है. वहीं अगर 10kw का सोलर प्लांट लगवा रहे हैं. तो तो आपको 6 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. इसमें आपको 20% खुद से पेमेंट करनी होती है. तो वहीं 80% के लिए लोन दिया जाता है।

यह भी देखें:सिर्फ ₹1.8 लाख में लगाएं 4kW सोलर पैनल और पाएं जीरो बिजली बिल – जानिए कैसे

सिर्फ ₹1.8 लाख में लगाएं 4kW सोलर पैनल और पाएं जीरो बिजली बिल – जानिए कैसे

लोन लेने की प्रक्रिया और पात्रता

  • “पीएम सूर्य घर” योजना के तहत ऋण और सब्सिडी प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय पोर्टल (pmsuryaghar.gov.in) पर पंजीकरण करना अनिवार्य है।

पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उसके पास सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त छत वाला घर होना चाहिए।
  • एक वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु आमतौर पर 18 से 65 वर्ष के बीच होती है।
  • व्यवसाय प्रमाण और बैंक विवरण जैसे दस्तावेज़ आवश्यक होते हैं।

दस्तावेज

  • आमतौर पर केवाईसी (KYC), आय प्रमाण (Income Proof), पैन कार्ड (यदि आवश्यक हो) और संपत्ति के दस्तावेज की आवश्यकता होती है।
  • ऋण राशि स्वीकृत होने पर, यह सीधे सोलर इंस्टॉलेशन कंपनी को भेज दी जाती है। 

    यह सुविधा व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए सौर ऊर्जा को अपनाना आसान बनाती है, जिससे वे प्रारंभिक लागत की चिंता किए बिना बिजली बिलों में बचत कर सकते हैं। 

    यह भी देखें:Waaree 15kW सोलर सिस्टम बिना बैटरी के – जानें कितना आएगा कुल खर्च और कितना बचेगा बिजली बिल

    Waaree 15kW सोलर सिस्टम बिना बैटरी के – जानें कितना आएगा कुल खर्च और कितना बचेगा बिजली बिल

    Leave a Comment

    हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें