PM Kusum Yojana: Solar Pump पर 90% सब्सिडी का ऑफर, ऐसे करें आवेदन

क्या आप बिजली बिल में कटौती करना चाहते हैं? पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर 90% तक सब्सिडी मिल रही है! यह आपके लिए सुनहरा मौका है सस्ती और हरित ऊर्जा अपनाने का देर न करें, आज ही आवेदन करें और सोलर पावर के फायदों का आनंद लें!

Published By Rohit Kumar

Published on

नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे ही सौर ऊर्जा भी नवीकरणीय ऊर्जा ही है। सौर ऊर्जा का प्रयोग कर उपकरणों को संचालित करने में किसी भी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है। यह पर्यावरण के अनुकूल कार्य करते हैं। सोलर उपकरणों के इसी महत्व को समझते हुए सरकार द्वारा नागरिकों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिस से जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को खत्म किया जा सकता है। ऐसे ही सरकार द्वारा शुरू की गई PM Kusum Yojana हैं।

PM Kusum Yojana: Solar Pump पर 90% सब्सिडी का ऑफर, ऐसे करें आवेदन
PM Kusum Yojana: Solar Pump पर 90% सब्सिडी का ऑफर, ऐसे करें आवेदन

इस लेख के माध्यम PM Kusum Yojana की जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी सहायता से आप सोलर पंप को स्थापित करने पर 90% तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना किसानों के हित में कार्य करती है, जिस से वे अपनी कृषि योग्य भूमि पर सिंचाई कर सकते हैं। एवं फसल का अच्छे से उत्पादन करने के बाद स्वयं को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकते हैं।

PM Kusum Yojana क्या है?

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम कुसुम योजना किसान बंधुओं के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप स्थापित करने में होने वाले खर्चे का 90% भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। शेष 10% का भुगतान किसानों को स्वयं करना होगा। सोलर पंप सिस्टम में सोलर पैनल भी लगे होते हैं, जो सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने का कार्य करते हैं। इसमें लगे सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली को किसान विद्युत वितरक कंपनी (DISCOM) को बेच सकते हैं। यह सोलर पैनल लंबे समय तक बिजली का उत्पादन कर किसानों को लाभ प्रदान करेगा।

पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

देश के सभी क्षेत्रों के किसान बंधु ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इस योजना का आवेदन कर सकते हैं। इसका आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • कृषि भूमि के दस्तावेज
  • पंजीकरण की कॉपी
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

योजना के लाभार्थी कौन होंगे

इस योजना के लाभार्थी इस प्रकार हैं:

  • किसान
  • पंचायत
  • सहकारी समितियाँ
  • किसानों का समूह
  • किसान उत्पादन संगठन
  • जल उपभोक्ता एसोसिएशन

सोलर पंप पर 90% सब्सिडी ऑफर

PM Kusum Yojana में दी जाने वाली 90% सब्सिडी इस प्रकार प्रदान की जाती है:

  • इस योजना में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों ही 30-30% की सब्सिडी प्रदान करती हैं।
  • योजना में पंजीकृत बैंकों से किसान बंधु 30% ऋण (Loan) प्राप्त कर सकते हैं।

कमाई का जरिया है Solar Pump

पीएम कुसुम योजना के द्वारा जीवाश्म ईंधन (डीजल, पेट्रोल आदि) से चलने वाले पंप को सोलर पम्प में परिवर्तित किया जाता है। इस से किसानों को सिंचाई करने में आसानी होती है, एवं पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होता है। चूंकि कृषि में सिंचाई भी किसी विशेष समय पर ही होती है, ऐसे में सोलर पंपों पर लगे सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन भी किया जाता है, एवं उत्पादित बिजली को विद्युत वितरण कंपनी (DISCOM) को बेच सकते हैं।

यह भी देखें:PM Kusum Yojana Form: फ्री सोलर पंप के आवेदन शुरु, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

PM Kusum Yojana Form: फ्री सोलर पंप के आवेदन शुरु, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ऐसे में किसानों को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा, जो 25 सालों तक किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा। किसानों को इस से लगभग प्रतिवर्ष 1 लाख रुपये तक का लाभ प्राप्त हो सकता है।

PM Kusum Yojana में ऐसे करें आवेदन

पीएम कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करें:

  • सबसे पहले केंद्र सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय की कुसुम योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • पोर्टल में पहुँचने पर आपको योजना के आवेदन की लिंक प्राप्त होगी उस पर क्लिक करें।
  • योजना से संबंधित दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करें। PM Kusum Yojana में ऐसे करें आवेदन
  • योजना से संबंधित मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को भरें। एवं Submit पर क्लिक करें।

इस प्रकार उपर्युक्त प्रक्रिया द्वारा आप योजना का आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए अपने राज्य के ऊर्जा विभाग में योजना के नोडल आधिकारी से संपर्क करें।

पीएम कुसुम योजना से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

पीएम कुसुम योजना क्या है?

पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि हेतु सिंचाई के लिए सोलर पंप स्थापित करने में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

PM Kusum Yojana का आवेदन कौन कर सकता है?

PM Kusum Yojana का आवेदन देश के सभी किसान कर सकते हैं।

PM Kusum Yojana में किसानों को कितनी सब्सिडी प्रदान की जाती है?

PM Kusum Yojana में किसानों को 90% सब्सिडी प्रदान की जाती है।

यह भी देखें:MP CM SOLAR PUMP Yojana: सोलर पम्प लेने पर मिल रही भारी सब्सिडी, अभी आवेदन करें

MP CM SOLAR PUMP Yojana: सोलर पम्प लेने पर मिल रही भारी सब्सिडी, अभी आवेदन करें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें