सिर्फ ₹100 में ऑर्डर करें दमदार Solar Light – Amazon पर मची खरीददारी की होड़

सोलर लाइट का प्रयोग कर घर को सुंदर बनाया जा सकता है, इन्हें चलाने के लिए ग्रिड बिजली का प्रयोग नहीं किया जाता है, ये सौर ऊर्जा से चलने वाली बढ़िया लाइट रहती हैं।

Published By Rohit Kumar

Published on

सिर्फ ₹100 में ऑर्डर करें दमदार Solar Light – Amazon पर मची खरीददारी की होड़
सिर्फ ₹100 में ऑर्डर करें दमदार Solar Light

घर के अंदर, आँगन में या गार्डन को सजाने के लिए सोलर लाइट (Solar Light) का प्रयोग किया जा सकता है। इस प्रकार की लाइट का प्रयोग करने के लिए ग्रिड बिजली की आवश्यकता नहीं होती है। सोलर लाइट को सौर ऊर्जा के माध्यम से चलाया जाता है, सोलर लाइट में सोलर पैनल लगा होता है, जो सौर ऊर्जा से बिजली का निर्माण करने का काम करता है। ऐसे आधुनिक उपक्करणों को ऑनलाइन माध्यम से सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Solar Light कैसे काम करती है?

सोलर लाइट में सोलर पैनल लगा होता है, यह दिन के समय धूप प्राप्त करने पर बिजली बनाने का काम करता है, इस बिजली को स्टोर करने के लिए सोलर लाइट के अंदर बैटरी लगी रहती है, बैटरी में स्टोर होने वाली बिजली के माध्यम से ही यह लाइट ऑन होती है। इस प्रकार की लाइट का प्रयोग करने के लिए ग्रिड बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है।

Solar Light की विशेषताएं

  • मोशन सेंसर टेक्नोलॉजी से लेस: कम कीमत में प्राप्त होने के बावजूद भी इस सोलर लाइट में मोशन सेंसर उपलब्ध रहता है, इस सेंसर के होने पर लाइट के सामने से किसी के आने-जाने पर पर यह ऑटोमेटिक ही ऑन/ऑफ हो जाती है। ऐसे में बिजली की बचत की जाती है।
  • आसानी से इंस्टाल: सोलर लाइट को आसानी से स्थापित किया जा सकता है, इन्हें दीवारों पर माउंट किया जा सकता है। इनमें किसी प्रकार की वायरिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इन्हें यूजर अपनी जरूरत के अनुसार कहीं भी स्थापित कर सकते हैं।
  • लंबी बैटरी लाइफ: इन सोलर लाइट में लगी बैटरी लंबे समय तक प्रयोग की जा सकती है, ये बैटरी दिन के समय में चार्ज होती है, और रात के समय में इससे ही लाइट प्राप्त होती है।

Solar Light में Solar Battery

सोलर लाइट के अंदर लिथियम फास्फेट और लिथियम आयन जैसी आधुनिक तकनीक के बैटरियाँ लगी होती हैं, ये बैटरी लंबे समय तक प्रयोग की जा सकती हैं। इस प्रकार की बैटरी का वजन बहुत कम होता है। सोलर पैनल में सामान्यतः 5 वाट क्षमता तक वाला पैनल लगा होता है, इस पैनल द्वारा बनने वाली बिजली ही बैटरी में स्टोर होती है।

यह भी देखें:किसानों के लिए 5 शानदार सोलर उपकरण, जो खेती को बनाएंगे आसान

किसानों के लिए 5 शानदार सोलर उपकरण, जो खेती को बनाएंगे आसान

ऐसे खरीदें सस्ते में Solar Light

सोलर लाइट को कम कीमत में खरीदने के लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म (अमेजन, फ्लिपकार्ट, इंडियामार्ट) आदि का प्रयोग कर सकते हैं। Indiamart की सहायता से आप आसानी से मात्र 100 रुपये में भी सोलर लाइट को ऑर्डर कर सकते हैं।

ऑनलाइन माध्यम से ऑर्डर की गई इन लाइट को आप घर में खुद ही स्थापित कर सकते हैं। यदि आप थोड़ी महंगी सोलर लाइट खरीदते हैं तो ऐसे में आपको निर्माता ब्रांड द्वारा 2 से 5 साल तक की वारंटी अपने उत्पादन पर प्रदान की जाती है। ऐसे में कम कीमत पर सोलर लाइट को खरीद कर आप अपने घर को रोशन कर सकते हैं।

यह भी देखें:भारत की टॉप सोलर कंपनियों के पैनल पर मिल रही जबरदस्त डील – बिजली का बिल हो जाएगा जीरो

भारत की टॉप सोलर कंपनियों के पैनल पर मिल रही जबरदस्त डील – बिजली का बिल हो जाएगा जीरो

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें