MPPT और PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर सबसे कम कीमत में ऑर्डर करें, पूरी जानकारी देखें

सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली को कंट्रोल करने के लिए सोलर चार्ज कंट्रोलर का प्रयोग सोलर सिस्टम में किया जाता है। यह सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करता है।

Published By News Desk

Published on

MPPT और PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर सबसे कम कीमत में ऑर्डर करें, पूरी जानकारी देखें
MPPT और PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर

सोलर पैनल सिस्टम आज के समय में लोकप्रिय हो गया है, बिजली की जरूरतों को पूरा करने एवं बिजली बिल से राहत प्राप्त करने में सोलर सिस्टम घरों में स्थापित किए जाते हैं। सोलर सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए और उससे प्राप्त होने वाली बिजली को कंट्रोल करने के लिए सिस्टम में MPPT और PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर (MPPT & PWM Solar Charge Controller) को कनेक्ट किया जाता है।

MPPT और PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर

सोलर सिस्टम में सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली बनाने का काम करते हैं, इनके द्वारा डीसी करंट के रूप में बिजली का उत्पादन किया जाता है। यह बिजली असमान रूप से बनती है, ऐसे में इस बिजली का डायरेक्ट प्रयोग करने से सिस्टम में प्रयोग होने वाले उपकरण खराब हो सकते हैं। सोलर सिस्टम में बनने वाली इस बिजली को सोलर चार्ज कंट्रोलर के माध्यम से कंट्रोल किया जाता है। ये मुख्यतः MPPT और PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर प्रकार के होते हैं।

कौन सा सोलर चार्ज कंट्रोलर हैं पावरफुल?

PWM (Pulse Width Modulation) चार्ज कंट्रोलर के माध्यम से पैनल से प्राप्त बिजली की वोल्टेज को कंट्रोल किया जाता है, छोटे सिस्टम में ज्यादातर इस प्रकार के कंट्रोलर का ही प्रयोग किया जाता है। जबकि MPPT (Maximum Power Point Tracking) चार्ज कंट्रोलर के प्रयोग से बिजली की वोल्टेज और करंट दोनों को ही कंट्रोल कर सकते हैं। MPPT कंट्रोलर को बड़े सिस्टम में जोड़ा जाता है, यह एडवांस तकनीक का चार्ज कंट्रोलर रहता है।

यह भी देखें:5kW Nexus Solar System: घर में लगाएं शक्तिशाली सोलर सिस्टम, बिजली की नहीं होगी कमी

5kW Nexus Solar System: घर में लगाएं शक्तिशाली सोलर सिस्टम, बिजली की नहीं होगी कमी

PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदें

  • SPV 6V सोलर चार्ज कंट्रोलर: इसे मात्र 473 रुपये में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इस कंट्रोलर को बैटरी बैंक के साथ अधिकतम सोलर पैनल से जोड़ा जा सकता है।
  • SUI 12V/10 amps स्मार्ट कंट्रोलर: इस कंट्रोलर को 624 रुपये खरीद जा सकता है, इसमें सुरक्षा के लिए शॉर्ट सर्किट, ओपन सर्किट, रिवर्स और ओवरलोड सुरक्षा प्रदान की गयी है।
  • सर्वोटेक 10A 12V/24V सोलर चार्ज कंट्रोलर: इस कंट्रोलर में LCD डिस्प्ले भी प्रदान की गई है, इसे 592 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इससे सिस्टम को डुअल मोसफेट रिवर्स करंट प्रोटेक्शन और लो हीट प्रोडक्शन प्राप्त होती है।

MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदें

  • Ashapower Nova-50 Version 7.7 1400W: इसे 6,177 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस कंट्रोलर में 4 मोड में बैटरी चार्ज करने की सुविधा दी गई है, इस कंट्रोलर की करंट रेटिंग 50A रहती है।
  • Smarten 12/24V सोलर चार्ज कंट्रोलर: इस एडवांस कंट्रोलर को 6,588 रुपये में खरीद सकते हैं। यह एक उच्च दक्षता वाला कंट्रोलर है, जिसमें सुरक्षा के कई फीचर्स प्रदान किए गए हैं। इसकी करंट रेटिंग 50A है।

यहाँ से ऑर्डर करें MPPT और PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर

MPPT और PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर को कम कीमत में खरीदने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर सकते हैं, ऐसे में आपको बढ़िया डिस्काउंट प्राप्त हो सकता है। MPPT और PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर को अमेजन, फ्लिपकार्ट, इंडियामार्ट एवं Moglix से खरीदा जा सकता है।

यह भी देखें:क्या Flexible Solar Panel सही रहते हैं? यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

क्या Flexible Solar Panel सही रहते हैं? यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें