1kW सोलर सिस्टम की कीमत जानें, बिजली बिल को करेगा कम

सोलर सिस्टम को लगाने से सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली का प्रयोग यूजर द्वारा किया जाता है, और बिल को बहुत कम किया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

1kW सोलर सिस्टम की कीमत जानें, बिजली बिल को करेगा कम

सौर ऊर्जा सूर्य से प्राप्त होने वाली एक प्राकृतिक ऊर्जा है, जो प्रचुर मात्रा में प्राप्त होती है, इस ऊर्जा के माध्यम से बिजली का उत्पादन करने के लिए सोलर पैनल प्रयोग किये जाते हैं। 1kW सोलर सिस्टम की कीमत (Price of 1kW Solar System) की जानकारी देख कर आप अपने घर में इसे स्थापित कर सकते हैं। ऐसे सिस्टम से घर में प्रयोग होने वाले बल्ब, टीवी, फैन आदि को आसानी से चलाया जा सकता है।

1kW सोलर सिस्टम किसके लिए बेस्ट रहेगा?

जिन स्थानों में बिजली की खपत हर दिन 5 यूनिट तक रहती है, वे 1kW सोलर सिस्टम (1kW Solar System) को स्थापित कर सकते हैं। इस क्षमता के सोलर सिस्टम में लगे पैनल से द्वारा हर दिन 5 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जाता है। इस प्रकार के सोलर सिस्टम को छोटे दुकानों, घरों के लिए बेस्ट कहा जाता है। एक बार सिस्टम लगाने के बाद लंबे समय तक इनसे फ्री बिजली प्राप्त की जा सकती है।

1kW सोलर सिस्टम की कीमत

  1. ऑफग्रिड सोलर सिस्टम: अगर आप पावर बैकअप वाला सोलर सिस्टम स्थापित करना चाहते हैं तो आप ऑफग्रिड सोलर सिस्टम लगा सकते हैं, इस सिस्टम में पावर बैकअप के लिए बैटरी को कनेक्ट किया जाता है। इस सिस्टम की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है:-
    • 1kW मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: 30 हजार रुपये
    • 1kVA सोलर इंवर्टर: 15 हजार रुपये
    • 150Ah सोलर बैटरी: 15 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा: 5 हजार रुपये
    • कुल खर्चा: 65 हजार रुपये
  2. ऑनग्रिड सोलर सिस्टम: यह बिना बैटरी वाला सोलर सिस्टम होता है, इस सिस्टम को कम खर्चे में लगाया जा सकता है, इस प्रकार के सोलर सिस्टम में पैनल से बनने वाली बिजली ग्रिड को भेजी जाती है। एवं ग्रिड की बिजली का प्रयोग ही यूजर द्वारा किया जाता है। शेयर होने वाली बिजली को कैलकुलेट करने के लिए नेट मीटर जोड़ा जाता है:-
    • 1kW मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: 30 हजार रुपये
    • 1kVA सोलर इंवर्टर: 15 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा: 5 हजार रुपये
    • कुल खर्चा: 50 हजार रुपये

1kW सोलर सिस्टम पर पाएं सब्सिडी

यदि आप ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाना चाहते हैं तो आप केंद्र और राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 1 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी केंद्र की पीएम सूर्य घर योजना से प्राप्त की जा सकती है, इस योजना के माध्यम से 300 यूनिट तक फ्री बिजली भी लाभार्थियों को दी जा रही है, ऐसे में योजना का लाभ उठाने के बाद 1kW सोलर सिस्टम की कीमत लगभग 20 हजार रुपये तक रह जाती है।

यह भी देखें:Solar AC खरीदें अब सस्ते में, बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म

Solar AC खरीदें अब सस्ते में, बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म

सब्सिडी योजना का लाभ उठा कर सस्ते में सोलर सिस्टम को स्थापित किया जा सकता है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम कम पावर कट वाले स्थानों के लिए एवं ऑफग्रिड सोलर सिस्टम ज्यादा पावर कट वाले स्थान के लिए कुशल माना जाता है। सोलर पैनल 25 साल से ज्यादा समय तक बिजली जनरेट कर सकते हैं।

यह भी देखें:4kW का बिना बैटरी वाला सोलर सिस्टम करें इंस्टाल, देखें पूरी जानकारी

4kW का बिना बैटरी वाला सोलर सिस्टम करें इंस्टाल, देखें पूरी जानकारी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें