सोलर पैनल लगवाने से घर में होगी बड़ी बचत, जानें कितनी होगी कमाई

क्या आप सोच रहे हैं घर पर सोलर पैनल लगवाने का? जानें इसके खर्च और साथ ही कैसे यह आपके लिए कमाई का जरिया बन सकता है। क्या यह निवेश आपके लिए सही है? जानिए पूरी जानकारी

Published By Rohit Kumar

Published on

आजकल लोग बिजली की सुविधा के लिए अपने घरों में सोलर पैनल लगवा रहे है। ताकि उन्हें इलेक्ट्रॉनिक बिजली के भरोसे न रहना पड़े लेकिन फिर वहीं कुछ लोगों के मन यह सवाल रहता है। कि घर में सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्च होगा (Solar Panel Cost for Home) तो इसकी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे। इसलिए आप हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।

सोलर पैनल लगवाने से घर में होगी बड़ी बचत, जानें कितनी होगी कमाई
सोलर पैनल लगवाने से घर में होगी बड़ी बचत

सोलर पैनल घर पर लगवाने में कितना खर्च होगा?

यदि आपका घर एक छोटा सा घर है और आपकी बिजली खपत कम है, तो आपको एक छोटे पैमाने के सोलर पैनल सिस्टम की आवश्यकता होगी, जिसकी लागत लगभग 50,000 रुपये से 75,000 रुपये तक हो सकती है। दूसरी ओर, यदि आपके घर में एक बड़ा परिवार है और आपकी बिजली खपत अधिक है, तो आपको एक बड़े पैमाने के सोलर पैनल सिस्टम की आवश्यकता होगी, जिसकी लागत लगभग 2 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक हो सकती है।

सोलर पैनल की लागत को कम करने के लिए, आप सरकार की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। भारत सरकार सोलर पैनल स्थापित करने के लिए 30 से 60% तक सब्सिडी दी जाती है। चूंकि एक सोलर पैनल की लाइफ 15 से लेकर 25 साल तक होती है। और इसकी रखरखाव की भी इतनी ज्यादा जरूरत नहीं होती है। आपको सिर्फ दस सालों में बैटरी बदलनी पड़ती है। जिसमें आपका लगभग २० हजार रुपए तक ख़र्च हो जाते हैं। इसके अलावा सोलर पैनल घर पर लगवाने की खास बात यह है। कि इसमें मिलने वाली बिजली आपको मुफ्त में मिल जाती है। क्योंकि सोलर पैनल बिजली उत्पन्न करने के लिए सूर्य से मिलने वाली किरणों का उपयोग करते हैं।

फ्री में बिजली और कमाई कैसे करें

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

अगर आप घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाते है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक सोलर पैनल सूर्य की ऊर्जा की मदद से लगभग 10 घंटों में दस यूनिट तक की बिजली बनाता है। यानी महीने में आपको 300 यूनिट तक बिजली आसानी से प्राप्त हो जाती है। फिर मान लीजिए आप अपने घर में कम से कम 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करते है। लेकिन तब भी 200 यूनिट तक की बिजली आपकी बच जाती है। जिसे आप बिजली विभाग को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इससे आपको अपने घर के लिए फ्री में बिजली भी मिल जाएगी और साथ में आपको कमाई करने का अच्छा मौका मिल जाएगा।

सोलर सिस्टम घर पर कैसे लगवा सकते है?

घर पर सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  1. पहले यह निर्धारित करें कि आपको कितने किलोवाट (kW) का सोलर सिस्टम चाहिए। यह आपके घरेलू बिजली के उपयोग पर निर्भर करता है।
  2. अपना बजट तय करें। सोलर सिस्टम विभिन्न प्रकारों और क्षमताओं में आते हैं, जिनकी कीमतें भिन्न होती हैं।
  3. अपने घर की छत पर या खुले में ऐसा स्थान चुनें जहां पर्याप्त सूर्य की रोशनी आती हो।
  4. सोलर सिस्टम लगाने के लिए विश्वसनीय विक्रेताओं और सप्लायर्स की खोज करें, जो सरकार द्वारा अधिकृत हों, ताकि आपको सब्सिडी का लाभ मिल सके।
  5. इसके बाद सोलर सिस्टम इंस्टालेशन का कार्य पूरा करवाएं।

सोलर पैनल सिस्टम से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को सरकारी ग्रिड में भी बेच सकते है। इसके लिए आपको आवेदन कर अपने सोलर को सरकारी ग्रिड से जुड़वाना होगा।

सोलर पैनल लगाने का खर्चा

अपने घर में सोलर पैनल की आवश्यकताओं की गणना करने के बाद आप निम्न सारणी में दिए गए सोलर पैनल की औसतन कीमत (Solar Panel Cost) देख सकते हैं:-

यह भी देखें:उत्तराखंड में लगाओ सोलर पैनल, पाओ 100% तक सब्सिडी और फ्री बिजली

उत्तराखंड में लगाओ सोलर पैनल, पाओ 100% तक सब्सिडी और फ्री बिजली

Solar Panel Model Selling Price
(in Rupees)
Price/Watt (in Rupees)
10W1050105
20W165082
55W305061
100W455050
225W1000050
445W2100048
Bifacial Solar Panel 440-530W21,75049

पूरे सोलर सिस्टम में सबसे महत्वपूर्ण उपकरण सोलर पैनल ही होते हैं, इनके साथ सोलर इंवर्टर, सोलर बैटरी, सोलर चार्ज कन्ट्रोलर को जोड़ कर ही एक पूरा सोलर सिस्टम स्थापित किया जा सकता है। सोलर सिस्टम की क्षमता के अनुसार उस पर इंवर्टर एवं बैटरी जोड़ी जाती है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार ऑनग्रिड या ऑफग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

घरेलू सोलर पैनल की कीमत कितने तक है?

एक घरेलू सोलर पैनल की कीमत उसकी ब्रांड पर निर्भर करता है। लेकिन शुरुआत कीमत 35 हजार रूपए तक हो सकती है।

घर पर एक किलोवॉट सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्चा आता है?

एक किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर आपका खर्चा लगभग 1 लाख रुपये तक का आ सकता है।

सबसे सस्ता सोलर पैनल कौन सा है?

अगर आप सबसे कम कीमत में सोलर पैनल लगवाना चाहते है। तो आप पतंजलि सोलर पैनल खरीद सकते हैं।

सोलर के लिए कौन सा पैनल सबसे अच्छा है?

सोलर के लिए मोनोक्रिस्टलाइन पैनल सबसे अच्छा है। हालाँकि यह पैनल सबसे महंगे होते है, पर इनकी क्वालिटी बेस्ट होती है।

यह भी देखें:Microtek 5kW Solar System: जानिए कैसे मात्र एक बार खर्च कर पाएं जीवनभर की मुफ्त बिजली

Microtek 5kW Solar System: जानिए कैसे मात्र एक बार खर्च कर पाएं जीवनभर की मुफ्त बिजली

1 thought on “सोलर पैनल लगवाने से घर में होगी बड़ी बचत, जानें कितनी होगी कमाई”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें