हाइब्रिड सोलर सिस्टम में 70% की ग्रोथ, जानिए क्यों अब सिर्फ ग्रिड-टाई सिस्टम से काम नहीं चल रहा

हाल भी में भारतीय बाजार में हाइब्रिड सोलर सिस्टम में 70% की शनदार बढ़ोतरी देखी गई है। ग्रिड-टाई सिस्टम से ज्यादा इस सिस्टम की डिमांड है क्योंकि यह बिजली बचत के मामले में बेहतर सिस्टम है।

Published By Rohit Kumar

Published on

बढ़ते बिजली बिल और बार बार बिजली कटौती की समस्या से हर कोई परेशान है इसलिए लोग अब अपने घर में सोलर पैनल लगा रहें हैं। सोलर पैनल कंपनियों में भी अब पर्तिस्पर्धा हो रही है कि किसका सिस्टम ज्यादा किफायती और टिकाऊ है। ऐसे में आजकल लोगों की पहली पसंद हाइब्रिड सोलर सिस्टम बन गए हैं क्योंकि इनकी डिमांड में 70% की वृद्धि देखि गई है। जबकि पारंपरिक ग्रिड-टाई सोलर सिस्टम लोगों की जरूरत पूरा करने में असफल हो रहें हैं।

हाइब्रिड सोलर सिस्टम एक स्मार्ट तकनीक है जो ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति लाने का काम कर रही है। इस तकनीक से बिजली की बचत तो होती है लेकिन यह बेहतर विश्वसनीयता के मामले में भी खरी उतरी है।

हाइब्रिड सोलर सिस्टम बने रहे लोकप्रिय

हाइब्रिड सिस्टम सोलर पैनल में बैटरी बैकअप के साथ जुड़ी रहती है, इसक कारण ही यह ग्रिड-टाई से काफी बेहतर बताए जा रहें हैं। बैकअप की सुविधा है इसलिए जब बिजली जाती है तो ऊर्जा निरंतर मिलती ही रहेगी यानी की अंधेरा नहीं होगा। वहीँ इस मामले में ग्रिड-टाई ऑफ हो जाता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

इस सितम में स्मार्ट मैनेजमेंट होता है जिससे सोलर, ग्रिड और बैटरी के बीच बेहतर बैलेंस बनाने का काम करता है। यह बिजली बचत करने के लिए बेस्ट सोलर पैनल सिस्टम है।

यह भी देखें- घर के लिए सोलर पैनल लगाना चाहते हैं? पहले जान लें ये चौंकाने वाली कैलकुलेशन ट्रिक!

यह भी देखें:Top Green Energy Shares: ये 5 ग्रीन एनर्जी शेयर बना सकते हैं आपको करोड़पति! 2025 के लिए एक्सपर्ट्स की टॉप पिक, जानें किसमें कितना है दम

Top Green Energy Shares: ये 5 ग्रीन एनर्जी शेयर बना सकते हैं आपको करोड़पति! 2025 के लिए एक्सपर्ट्स की टॉप पिक, जानें किसमें कितना है दम

बेहतर टेक्नोलॉजी और सरकारी मदद

हाइब्रिड सोलर सिस्टम आजकल की सबसे पहली पसंद बन रहा है, इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है, कि यह उन्नत तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया हुआ है। बेहतर इन्वर्टर के साथ उच्चा क्षमता वाली लिथियम बैटरियों का प्रयोग किया जा रहा है। सरकार द्वारा कई प्रोत्साहन योजनाएं चलाई जा रही है और सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है।

सिस्टम को तकनीकों में काफी सुधार आया है। इसकी कीमत भी ठीक ठाक है इसलिए लोग इसे लगाना अधिक पसंद कर रहें हैं।

ग्रिड-टाई और हाइब्रिड की तुलना

  • ग्रिड-टाई सोलर सिस्टम बजली कटौती के दौरान काम नहीं करता है जबकि हाइब्रिड सोलर सिस्टम काम करता है क्योंकि इसमें बैकअप बैटरी लगी हुई है।
  • ग्रिड टाई सिस्टम ग्रिड पर निर्भर रहता है, जबकि हाइब्रिड में स्मार्ट,ग्रिड, बैटरी, सोलर का पहले से स्वचालित संयोजन किया हुआ है।
  • ग्रिड टाई सोलर सिस्टम को लागत कम है लेकिन हाइब्रिड सिस्टम की लागत अधिक है क्योंकि ये लम्बे समय और आधुनिक तकनीक से लैस है।

हाइब्रिड सोलर सिस्टम में 70% की ग्रोथ

हाइब्रिड सोलर सिस्टम वर्तमान की बिजली आवश्यकताओं को बढ़िया तरीके से पूरा कर रहें हैं। जिस वजह से इनकी मांग में शानदार वृद्धि देखी जा रही है। स्मार्ट होम्स और ऊर्जा संरक्षण इसे और भी लोकप्रिय कर रही है। इस वजह से भारतीय बाजार में हाइब्रिड सोलर सिस्टम में 70% से अधिक की बढ़ोतरी आ रही है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह भी देखें:Wind Energy Stocks: सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में फिर लौटी तेजी! क्या wind energy के शेयर अब सोलर को टक्कर देंगे? निवेश का सही मौका जानें

Wind Energy Stocks: सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में फिर लौटी तेजी! क्या wind energy के शेयर अब सोलर को टक्कर देंगे? निवेश का सही मौका जानें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें