1kW सोलर सिस्टम से फ्री में चलाएं ये बड़े घरेलू उपकरण – बिल हो जाएगा ज़ीरो

सोलर सिस्टम के द्वारा बिजली की जरूरतों को पर्यावरण के अनुकूल ही प्राप्त करते हैं। सोलर सिस्टम से अनेक लाभ यूजर को होते हैं।

Published By Rohit Kumar

Published on

1kW सोलर सिस्टम से फ्री में चलाएं ये बड़े घरेलू उपकरण – बिल हो जाएगा ज़ीरो
1kW सोलर सिस्टम

सोलर सिस्टम को लगाने से पहले घर में बिजली के लोड की जानकारी का होना जरूरी होता है, इस जानकारी से आप सही क्षमता के सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं। सोलर सिस्टम का प्रयोग कर के बिजली की जरूरतों को सौर ऊर्जा के माध्यम से पूरा कर सकते हैं। 1kW सोलर सिस्टम को लगाकर किन उपकरणों को चला सकते हैं, यहाँ देखें।

1kW सोलर सिस्टम में बनेगी इतनी बिजली

1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल को लगाकर आप हर दिन 4-5 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। सोलर पैनल मुख्यतः पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के ही प्रयोग किए जाते हैं। जिनमें पॉली सोलर पैनल खराब मौसम में कम बिजली बनाते हैं, जबकि मोनो सोलर पैनल हर प्रकार के मौसम में बिजली बना सकते हैं, पावर लॉस होने के बाद भी 1 kw सोलर पैनल हर दिन 4 यूनिट बिजली बना सकते हैं।

अगर आपके घर में बिजली का मासिक लोड 150 यूनिट तक रहता है तो ऐसे में आप 1 किलोवाट सोलर सिस्टम को इंस्टाल कर सकते हैं। सोलर पैनल को लगाकर आप बिजली बिल को कम कर सकते हैं। साथ ही पर्यावरण को भी स्वच्छ और सुरक्षित रख सकते हैं।

1kW सोलर सिस्टम से चलाएं इन उपकरणों को

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

1kW सोलर सिस्टम से निम्नलिखित विद्युत उपकरणों को चला सकते हैं:-

यह भी देखें:800 वाट सोलर पैनल कितने में मिलेगा? जानें नई कीमत और जबरदस्त फायदे

800 वाट सोलर पैनल कितने में मिलेगा? जानें नई कीमत और जबरदस्त फायदे

  • 15 वाट के 10 बल्ब: पूरे दिन चल सकते हैं।
  • एक नार्मल फ्रिज: 24 घंटे
  • दो पंखे: 12 घंटे
  • आधा एचपी की पानी की मोटर: 1-2 घंटे
  • एलईडी टीवी: 2-3 घंटे

सोलर सिस्टम में इंवर्टर और बैटरी की क्षमता

सोलर सिस्टम से चलाए जाने वाले उपकरणों के अनुसार ही आप इंवर्टर एवं बैटरी की क्षमता का चयन कर सकते हैं:-

  • इनवर्टर: 1 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए सामान्यत: 1500 वॉट का इंवर्टर उपयुक्त होता है। ऐसे इंवर्टर से
  • बैटरी: यदि आप अधिक उपकरणों को एक साथ चलाना चाहते हैं तो आप अधिक क्षमता की बैटरी का प्रयोग सिस्टम में कर सकते हैं। एवं कम जरूरत पढ़ने पर आप कम क्षमता की बैटरी का प्रयोग सीसीटें में कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम का चयन

घर में बिजली के लोड की जानकारी को आप बिजली के बिल, इलेक्ट्रिक मीटर आदि से प्राप्त कर सकते हैं। लोड की जानकारी सही से होने के बाद ही आप सोलर सिस्टम का चयन कर सकते हैं, उसमें लगने वाले उपकरणों को आप अपने बजट के अनुसार चुन सकते हैं।

1 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाकर आप अपनी जरूरत के कई उपकरणों को चला सकते हैं, सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए एक साथ ही सभी उपकरणों को नहीं चलाना चाहिए। सोलर सिस्टम को लगाकर पर्यावरण को भी लाभ प्राप्त होता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:Eastman 5KW सोलर सिस्टम लगवाने पर कितना आएगा खर्च? जानें पूरी कीमत और सब्सिडी का खेल

Eastman 5KW सोलर सिस्टम लगवाने पर कितना आएगा खर्च? जानें पूरी कीमत और सब्सिडी का खेल

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें