UTL 60 वाट के सोलर पैनल का करें घर में उपयोग, यहाँ जानें पूरी जानकारी

सोचिए अगर आप अपने घर की बिजली बिल में हर महीने भारी बचत कर सकते हैं, वो भी सिर्फ एक छोटे 60 वाट के UTL सोलर पैनल से! इस गाइड में जानिए कैसे इसे अपने घर में लगाएं, इसके सभी फायदे, लागत, सेटअप टिप्स और स्मार्ट तरीके जिससे आप बिजली पर खर्च कम कर बड़े फायदे उठा सकते हैं। इसे पढ़कर आप भी बन सकते हैं ऊर्जा स्वतंत्र!

Published By Rohit Kumar

Published on

UTL 60 वाट के सोलर पैनल का करें घर में उपयोग, यहाँ जानें पूरी जानकारी
UTL 60 वाट के सोलर पैनल का करें घर में उपयोग, यहाँ जानें पूरी जानकारी

सोलर पैनल की मांग तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि सोलर पैनल का प्रयोग करने से बिजली के बिल में राहत प्राप्त की जा सकती है, एवं इनके प्रयोग से बिजली का उत्पादन करने पर किसी प्रकार से पर्यावरण प्रदूषित नहीं होता है। सोलर पैनल को स्थापित करने के लिए आज के समय में सरकार भी नागरिकों को प्रोत्साहित कर रही है, जिसके लिए सरकार द्वारा अनेक प्रकार की सब्सिडी योजनाएं शुरू की गई है। घर में छोटे उपकरणों को चलाने के लिए भी कम क्षमता के सोलर पैनल का प्रयोग किया जा सकता है, UTL 60 वाट के सोलर पैनल से आप अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

भारत में सोलर पैनल

भारत सोलर उपकरणों का एक बहुत बड़ा बाजार है, यहाँ अनेक ब्रांड के सोलर उपकरण उपलब्ध रहते हैं, UTL सोलर भारत के टॉप ब्रांड में से एक है, जिसके सोलर उपकरणों की सहायता से एक कुशल सोलर सिस्टम स्थापित किया जा सकता है, और बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। सोलर पैनल के अंदर सोलर सेल लगे होते हैं, जो अर्द्धचालक पदार्थों के बने होते हैं। जब सोलर सेल पर सूर्य का प्रकाश पड़ता है, तो इनके द्वारा इलेक्ट्रॉन को मुक्त किया जाता है, एवं वे मुक्त इलेक्ट्रॉन बहने लगते हैं, जिससे बिजली का निर्माण होता है।

भारत में मुख्यतः पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन, बाइफेशियल एवं थिन फिल्म प्रकार के सोलर पैनल उपलब्ध रहते हैं, जिनका प्रयोग कर के सोलर सिस्टम स्थापित किया जा सकता है। पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल पारंपरिक होते हैं, मोनोक्रिस्टलाइन एवं बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल आधुनिक होते हैं, एवं थिन-फिल्म सोलर पैनल का प्रयोग कम किया जाता है, क्योंकि ये कमजोर होते हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग सबसे अधिक सोलर सिस्टम में किया जाता है, क्योंकि इनकी कीमत कम होती है।

UTL 60 वाट के सोलर पैनल

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

UTL द्वारा अलग-अलग क्षमता में अलग-अलग प्रकार के सोलर पैनल बनाए जाते हैं, इनमें से UTL 60 वाट के सोलर पैनल का प्रयोग कर के आप छोटे उपकरणों को चलाने के लिए बिजली का निर्माण कर सकते हैं। इस सोलर पैनल को वोल्टेज क्षमता 12 वोल्ट रहती है। इसमें 36 सोलर सेल लगे होते हैं, इनका ऑपरेटिंग तापमान -40 डिग्री सेल्सियस से 80 डिग्री सेल्सियल तक रहता है। ये वजन में हल्के होते हैं, इस प्रकार के सोलर पैनल को अपने साथ भी ले जा सकते हैं। इन्हें लंबे समय तक चलाने के लिए निर्मित किया जाता है, इसलिए ही इन्हें मजबूत बनाया जाता है। UTL के इस पैक में 2 सोलर पैनल रहते हैं।

UTL 60 वाट के सोलर पैनल की विशेषताएं

UTL 60 वाट के सोलर पैनल की विशेषताएं इस प्रकार हैं:-

यह भी देखें:घर के लिए सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं? पहले जान लें ये चौंकाने वाली कैलकुलेशन ट्रिक!

घर के लिए सोलर पैनल लगाना चाहते हैं? पहले जान लें ये चौंकाने वाली कैलकुलेशन ट्रिक!

  • UTL के सोलर पैनल उच्च दक्षता के होते हैं, इनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के साथ बिजली का उत्पादन किया जाता है। ये सोलर पैनल कम प्रकाश विकिरण में भी बिजली का निर्माण करने की क्षमता रखते हैं।
  • इस सोलर पैनल को सामने की ओर से सुरक्षा प्रदान करने के लिए 2 mm के एक कठोर मजबूत ग्लास का प्रयोग किया जाता है। इसमें 3.2 mm के टेक्सचर्ड ग्लास का प्रयोग भी किया जाता है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एनोडाइज्ड एल्यूमीनियम मिश्र धातु फ्रेम लगा रहता है।
  • UTL 60 वाट के सोलर पैनल की दक्षता 18% से अधिक होती है, इसके द्वारा अपनी क्षमता के अनुसार बिजली का उत्पादन किया जा सकता है, जिससे छोटे उपकरणों को चलाने वाली बिजली प्राप्त होती है।
  • यह सोलर पैनल बाजर में 36 सेल एवं 72 सेल की अलग-अलग रेटिंग के साथ में उपलब्ध रहता है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इनमें से किसी एक का चयन कर सकते हैं।
  • सोलर पैनल वातावरण के अनुसार उच्च प्रदर्शन करता है, यह पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी सहायक होता है, उस सोलर पैनल पर निर्माता ब्रांड द्वारा 25 वर्ष की कार्य प्रदर्शन वारंटी भी प्रदान की जाती है।

यह भी देखें: जानें कौन सा सोलर सिस्टम सबसे अच्छा है?

UTL 60 वाट के सोलर पैनल ऐसे खरीदें

यूटीएल के डीलर से आप अपने नजदीकी बाजार में भी सोलर पैनल खरीद सकते हैं, ऐसे में आपको सोलर पैनल जल्दी प्राप्त हो सकता है, यदि आप ऑनलाइन माध्यम से इस सोलर पैनल को खरीदना चाहते हैं, तो आप UTL 60 Watt Solar Panel (Pack of Two) पर क्लिक कर के UTL के शॉपिंग पोर्टल से इस खरीद सकते हैं। इस सोलर पैनल की कीमत शॉपिंग पोर्टल पर 4254 रुपये बताई गई है, जिस पर सभी प्रकार के टैक्स जोड़ दिए गए हैं, इसे लगभग 50% की छूट पर बेचा जा रहा है। आप कम कीमत में इसे अभी खरीद सकते हैं।

सोलर पैनल पर किए जाने वाले निवेश को बुद्धिमानी का निवेश कहते हैं, क्योंकि सोलर पैनल पर एक बार निवेश करने के बाद आप आने वाले कई साल तक इनके द्वारा फ्री में बिजली प्राप्त कर सकते हैं। सोलर पैनल के प्रयोग से हरित भविष्य की कल्पना को सच किया जा सकता है, सोलर पैनल की सबसे बड़ी विशेषता यही है, कि इनके प्रयोग से पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। एवं बिजली के बिल को कम करने के साथ ही जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को खत्म किया जा सकता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:Non-renewable vs Renewable Energy: स्कूल स्टूडेंट्स के लिए आसान गाइड

Non-renewable vs Renewable Energy: स्कूल स्टूडेंट्स के लिए आसान गाइड

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें