इस सोलर फैन करें यूज, सौर ऊर्जा से चलने वाला बिजली बचाए, कीमत देखें

आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत विकसित हो गई है, आधुनिक तकनीक के उपकरणों का प्रयोग कर के उपयोगकर्ता लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

सौर ऊर्जा से चलने वाला सोलर फैन करें यूज, यहाँ जानें कीमत और पूरी जानकारी
सौर ऊर्जा से चलने वाला सोलर फैन

सूर्य ऊर्जा का एक बहुत बाद प्राकृतिक स्रोत है, जो अनंत समय से हमें ऊर्जा प्रदान कर रहा है, सूर्य द्वारा प्रचुर मात्रा में ऊर्जा हमें प्रदान की जाती है। आज के समय में सोलर पैनल को विज्ञान का एक चमत्कारिक आविष्कार कहा जाता है, क्योंकि सोलर पैनल के द्वारा सूर्य से प्राप्त होने वाली सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जा सकता है, जिसका प्रयोग कर के उपकरणों को चलाया जा सकता है। सौर ऊर्जा से चलने वाला सोलर फैन प्रयोग कर बिजली की बचत की जा सकती है।

सौर ऊर्जा से चलने वाला सोलर फैन

आज के समय में सौर ऊर्जा से चलने वाले अनेक प्रकार के उपकरण बाजारों में उपलब्ध हैं, जिनके प्रयोग से ऊर्जा बचत की जा सकती है। सोलर फैन के सेट में सोलर पैनल, फैन, चार्जर पैनल आदि प्रदान किए जाते हैं, ऐसे उपकरणों का प्रयोग कर पर्यावरण को सुरक्षित एवं स्वच्छ रखा जा सकता है, क्योंकि सोलर उपकरण पर्यावरण के अनुकूल कार्य करते हैं। सोलर फैन को चलाने के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है, साथ ही सोलर फैन को बैटरी के माध्यम से भी चलाया जा सकता है। सोलर फैन का वजन बहुत कम होता है, इसलिए इसे अपने साथ ले जाया जा सकता है।

सौर ऊर्जा से चलने वाला सोलर फैन की विशेषताएं

सौर ऊर्जा से चलने वाला सोलर फैन की विशेषताएं इस प्रकार है:-

  • सोलर फैन को सोलर पैनल से कनेक्ट करने के बाद यह सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा के अनुसार कार्य करता है, यदि साफ मौसम हो एवं तेज धूप लगी हो तो ऐसे में सोलर फैन जल्दी से कार्य करता है।
  • सोलर फैन छोटे आकार के फैन होते हैं, इनका वजन भी कम होता है, सोलर फैन पोर्टेबल होते हैं, इन्हें अपने साथ आसानी से ले जाया जा सकता है।
  • सोलर फैन को जब चलाया जाता है तो इनमें किसी प्रकार की आवाज नहीं आती है, सोलर फैन का प्रयोग कर के पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है।
  • सोलर पैनल से फैन को कनेक्ट करने के अतिरिक्त इसमें यूएसबी वाले उपकरणों जैसे मोबाइल, पावर बैंक, कंप्यूटर आदि से भी कनेक्ट कर के फैन को चलाया जा सकता है।
  • सोलर फैन में किसी प्रकार की रिचार्जेबल बैटरी नहीं होती है, यदि फैन का प्रयोग रात के समय में करना चाहते हैं तो ऐसे में पावर पैक का उपयोग कर सकते हैं।
  • सोलर फैन को छोटे घरों, जानवरों को रखने वाले स्थान, ट्रेलरों, अरवी आदि के लिए उपयुक्त कहा जाता है। सोलर फैन के पैक में लगे सोलर पैनल के माध्यम से मोबाइल को भी चार्ज किया जा सकता है।

सौर ऊर्जा से चलने वाला सोलर फैन तकनीकी विवरण

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर फैन की विशेषता एवं उसका तकनीकी विवरण इस प्रकार है:-

यह भी देखें:Solar System Without Battery: अब बिना बैटरी के चलेगा सोलर, साथ ही 25 साल तक मुफ्त मिलेगी बिजली

Solar System Without Battery: बिना बैटरी के चलेगा सोलर, 25 साल तक मुफ्त मिलेगी बिजली

विशेषता विवरण
निर्माता ब्रांड ‎TAND
पावर स्रोत सौर ऊर्जा संचालित, बैटरी संचालित
स्टाइल एडवांस
स्विच का प्रकार ‎टॉगल
उपयोगिता इनडोर
विशेष फ़ीचर पोर्टेबल, टिकाऊ, इको-फ़्रेंडली
वाटत क्षमता 5 वाट
वजन 240 ग्राम
मॉडल नंबर ‎BR-04JULY2023-B09B1V3JW6
ASIN ‎B09B1V3JW6

यह भी देखें: अपने गार्डन को सजाने के लिए सोलर लाइट खरीदें।

सौर ऊर्जा से चलने वाला सोलर फैन खरीदें

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन के माध्यम से आप आसानी से सौर ऊर्जा से चलने वाला सोलर फैन खरीद सकते हैं, Tand के सोलर फैन को अमेजन से 43% की छूट के साथ खरीद सकते हैं, इस सोलर फैन की कीमत 2494 रुपये है, यदि आप इस फैन को खरीदना चाहते हैं तो सौर पैनल सेट, सौर पैनल संचालित फैन, सौर पंखा, सौर संचालित फैन, सौर चार्जर पैनल, ग्रीनहाउस डॉग चिकन हाउस टिकाऊ के लिए पर्यावरण के अनुकूल पर क्लिक करें। इस सोलर पैनल को ईएमआई के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। सही प्रयोग से इस सोलर फैन का उपयोग लंबे समय तक कर सकते हैं।

यह भी देखें:यह एनर्जी शेयर सालभर से कर रहा मालामाल, प्रॉफिट में कंपनी 1,100 फीसदी से ज्यादा दिया रिटर्न

यह एनर्जी शेयर सालभर से कर रहा मालामाल, प्रॉफिट में कंपनी 1,100 फीसदी से ज्यादा दिया रिटर्न

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें