Battery For Solar Light: सोलर लाइट बैटरी कीमत देखें

Published By SOLAR DUKAN

Published on

आप सभी यह तो जानते होंगे की आज के समय में सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरणों का उपयोग काफी अधिक बढ़ चूका है। क्योंकि इससे बिजली की बचत होती है और यह पर्यावरण को हानि भी नहीं पहुँचाता है। लेकिन आप सभी यह तो जानते होंगे की सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरणों के साथ कई अन्य उपकरण भी मिलते है। जिनकी मदद से ही सोलर लाइट चल पाती है। सोलर लाइट के साथ मिलने वाले उपकरणों में सबसे महत्वपूर्ण होता है सोलर पैनल। क्योंकि इसकी मदद से ही सौर ऊर्जा एकत्रित की जाती है और इसका दूसरा मुख्य उपकरण है बैटरी। जी हाँ बैटरी ही लाइट को जलाने का कार्य करती है। लेकिन क्या आप यह जानते है की सोलर बैटरी क्या होती है? और यह कैसे काम करती है ?

Battery For Solar Light
Battery For Solar Light: सोलर लाइट बैटरी कीमत देखें

अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते है तो इसमें आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज हम आप सभी को हमारे इस लेख में सोलर बैटरी के बारे में कई जानकारी प्रदान करने वाले है जैसे की – सोलर बैटरी क्या होती है?, यह कैसे काम करती है ?, इससे क्या लाभ है ?, Battery for Solar Light (सोलर लाइट बैटरी की कीमत) के आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है। अगर आप भी इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो उसके लिए आप सभी को हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि इस लेख में ही हमने इससे संबंधित जानकारी प्रदान की हुई है। इसलिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

यह भी पढ़े :- Solar Light Price: सोलर लाइट की कीमत

सोलर लाइट बैटरी क्या होती है?

सबसे पहले तो आप सभी को यह बता दे की सोलर बैटरी का उपयोग सोलर पैनल के साथ ही किया जाता है। जो ऊर्जा सोलर पैनल के द्वारा अब्सॉर्ब की जाती है। उस ऊर्जा को इसी बैटरी में एकत्रित किया जाता है। उसके बाद इसको बिजली न होने इसके लोड को चलाया जाता है। आपको बता दे की इसको सोलर पावर बैटरी या सोलर बैटरी स्टोरेज के नाम से भी जाना जाता है। आप सभी को यह भी बता दे की यह बैटरी आम बैटरी से काफी अलग होती है। आपको बता दे की सोलर बैटरी को पावर बैकअप प्रदान करने के लिए सोलर इन्वेर्टर के साथ जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

क्योंकि सोलर बैटरी के अंदर पहले से ही इनबिल्ड चार्ज कंट्रोलर होता है। परन्तु आम बैटरी में ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है। कई लोग आज भी यही मानते है की सोलर बैटरी और आम बैटरी एक सामान होती है। परन्तु अगर आप भी यह सोच रहे है तो आपको बता दे की आप बिलकुल गलत है। यह दूसरे से काफी अलग होती है। कई लोग पहले सोलर पैनल के साथ साधारण बैटरी का प्रयोग करते थे, क्योंकि उनको यह नहीं पता होता था। तो उस समय उनको बैटरी में चार्जिंग कंट्रोलर लगाने की आवश्यकता होती थी।

परन्तु सोलर बैटरी में यही पहले से ही होता है। अगर आप साधारण बैटरी में चार्जिंग कंट्रोलर नहीं लगते है तो इससे आपकी बैटरी खराब भी हो सकती है। आम बैटरी के मुक़ाबले सोलर बैटरी की प्लेट कुछ अधिक मोटी होती है। इस प्रकार की बैटरी का उपयोग आप पूरे घर को प्रकाशित करने के लिए कर सकते है।

Types of Battery For Solar Light | सोलर बैटरी के प्रकार

सोलर बैटरी भी कई प्रकार की होती है। जिनके बारे में हम आप सभी को यहाँ पर जानकारी प्रदान करने वाले है। आप सभी को यह बता दे की सोलर बैटरी चार प्रकार की होती है। जिनके नाम कुछ निम्न प्रकार है –

  • लिथियम आयन बैटरी (Lithium ion solar batteries)
  • शीशा अम्लीय बैटरी (Lead acid solar batteries)
  • निकल आधारित बैटरी (Nickel based solar batteries)
  • प्रवाह बैटरी (Flow solar batteries)

सोलर बैटरी के लाभ क्या होते है ?

तो दोस्तों अब हम आप सभी को यहाँ पर सोलर बैटरी के लाभ के बारे में बताने वले है। अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते है। तो दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े।

  • सोलर बैटरी का मुख्य लाभ यह है की यह बैटरी हाई एफिशिएंसी बैटरी होती है।
  • इसका दूसरा मुख्य लाभ यह है की सोलर बैटरी का जीवन चक्र १५०० से भी अधिक होता है।
  • सोलर बैटरी का जीवन 5 वर्ष से 7 वर्ष तक का होता है।
  • इस बैटरी का लाभ यह भी है की इसको अधिक मेंटेनेंस की आवश्यकता नहीं पढ़ती है।
  • इस प्रकार की बैटरी से यह लाभ भी है की यह बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है क्योंकि इस बैटरी में मोटी प्लेट लगी हुई होती है।
  • इस बैटरी के खराब होने की बहुत कम आशंका है।
  • इस प्रकार की बैटरी पर्यावरण को बिलकुल भी हानि नहीं पहुँचाती है।

सोलर बैटरी से होने वाले नुकसान क्या है ?

तो दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे की हर किसी चीज के लाभ व हानि होते है। इसलिए अब हम आप सभी को यहाँ पर सोलर बैटरी के कुछ नुकसान के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है।

यह भी देखें:Solar Fan: एक बार चार्ज करने पर चलेगा 18 घंटे, 2 साल की गारंटी के साथ 

Solar Fan को करें एक बार चार्ज, चलेगा 18 घंटे, 2 साल की गारंटी

  • आप सभी को यह बता दे की इस का मुख्य नुकसान यह है की यह ट्यूबलर बैटरी भारी होती है।
  • आप सभी को इस बैटरी में सही समय पर रिफिल करना होता है।
  • इसका अन्य नुकसान यह है की आम बैटरी के मुक़ाबले इस प्रकार की बैटरी अधिक जगह घेरती है।

Price of Battery For Solar Light

20AH 36M Solar BatteryRs.3,500
20AH 60M Solar BatteryRs.3,700
40AH 36M Solar BatteryRs.5,000
40AH 60M Solar BatteryRs.5,200
60AH 60M Solar BatteryRs.7,000
75AH 36M Solar BatteryRs.8,200
75AH 60M Solar BatteryRs.8,500
80AH 60M Solar BatteryRs.8,700
100AH 36M Solar BatteryRs.9500
100AH 60M Solar BatteryRs.10,500
120AH 60M Solar BatteryRs.11,600
150AH 36M Solar BatteryRs.13,600
150AH 60M Solar BatteryRs.15,800
200AH 36M Solar BatteryRs.18,850

Battery For Solar Light से सम्बंधित प्रश्न

सोलर लाइट बैटरी क्या होती है ?

सबसे पहले तो आप सभी को यह बता दे की सोलर बैटरी क उपयोग सोलर पैनल के साथ ही किया जाता है। जो ऊर्जा सोलर पैनल के द्वारा अब्सॉर्ब की जाती है। उस ऊर्जा को इसी बैटरी में एकत्रित किया जाता है। उसके बाद इसको बिजली न होने इसके लोड को चलाया जाता है। आपको बता दे की इसको सोलर पावर बैटरी या सोलर बैटरी स्टोरेज के नाम से भी जाना जाता है। आप सभी को यह भी बता दे की यह बैटरी आम बैटरी से काफी अलग होती है।

सोलर बैटरी कितने प्रकार की होती है?

आप सभी को यह बता दे की सोलर बैटरी चार प्रकार की होती है। जिनके नाम कुछ निम्न प्रकार है –
लिथियम आयन बैटरी (Lithium ion solar batteries)
शीशा अम्लीय बैटरी (Lead acid solar batteries)
निकल आधारित बैटरी (Nickel based solar batteries)
प्रवाह बैटरी (Flow solar batteries)

सोलर बैटरी के लाभ क्या होते है ?

1. सोलर बैटरी का मुख्य लाभ यह है की यह बैटरी हाई एफिशिएंसी बैटरी होती है।
2. इसका दूसरा मुख्य लाभ यह है की सोलर बैटरी का जीवन चक्र १५०० से भी अधिक होता है।
3. सोलर बैटरी का जीवन 5 वर्ष से 7 वर्ष तक का होता है।

सोलर बैटरी से होने वाले नुकसान क्या है ?

1. आप सभी को यह बता दे की इस का मुख्य नुकसान यह है की यह ट्यूबलर बैटरी भारी होती है।
2. आप सभी को इस बैटरी में सही समय पर रिफिल करना होता है।
3. इसका अन्य नुकसान यह है की आम बैटरी के मुक़ाबले इस प्रकार की बैटरी अधिक जगह घेरती है।

यह भी देखें:मात्र 275 रुपये की किफायती कीमत में घर में लगवाएं सेंसर वायरलेस सोलर लाइट

मात्र 275 रुपये की कम कीमत में घर पर लगवाएं सेंसर वायरलेस सोलर लाइट

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें