सोलर रुफटॉप योजना: अब फ्री में अपने छत पर लगवाएं सोलर रूफटॉप पैनल, ऐसे करें आवेदन

अगर आप अपने घर में सोलर सिस्टम को स्थापित करते हैं तो आप फ्री में बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। एवं ग्रिड की बिजली के बिल में छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

सोलर सिस्टम के द्वारा बिजली का उत्पादन पर्यावरण के अनुकूल होता है। सोलर सिस्टम के इस महत्व को समझते हुए केंद्र सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सोलर रुफटॉप योजना (Solar Rooftop Yojana) की शुरुआत की गई है। यदि आप भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल स्थापित करना चाहते हैं, तो आप इस योजना का आवेदन कर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप अपने घर में सोलर सिस्टम को स्थापित करते हैं तो आप फ्री में बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। एवं ग्रिड की बिजली के बिल में छूट प्राप्त कर सकते हैं। अधिकांश नागरिक सोलर सिस्टम के अधिक प्राथमिक निवेश के कारण इसे स्थापित नहीं करते हैं, ऐसे में सरकारी योजना का लाभ प्राप्त कर सोलर सिस्टम को स्थापित किया जा सकता है।

सोलर रुफटॉप योजना: अब फ्री में अपने छत पर लगवाएं सोलर रूफटॉप पैनल, ऐसे करें आवेदन
Solar Rooftop Yojana

सोलर रुफटॉप योजना क्या है?

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर रुफ़टॉप योजना के द्वारा सरकार द्वारा कारखानों, कार्यालयों आदि स्थानों की छतों पर सोलर पैनल स्थापित करने में सहायता प्रदान की जा रही है। साथ ही कोई भी नागरिक अपने घर की छत पर भी सोलर पैनल स्थापित करने में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। छत पर 1 किलोवाट के सोलर पैनल को स्थापित करने में 10 मीटर2 की आवश्यकता होती है। सोलर पैनल दीर्घकालीन लाभ प्रदान करते हैं। ये लगभग 25 सालों तक आपको फ्री में बिजली प्रदान करते हैं। इस योजना में इनकी लागत का भुगतान 5 से 6 सालों में पूरा हो जाता है। जिसके बाद उपयोगकर्ता निशुल्क लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सोलर रुफटॉप योजना से जुड़े मुख्य बिन्दु

इस योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु इस प्रकार हैं:

यह भी देखें:सोलर पैनल की कीमत जानें : how much do solar panels cost

सोलर पैनल की कीमत जानें

  • इस योजना में आवेदन करने के बाद 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा 40% सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • 4 किलोवाट से 10 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट को स्थापित करने पर केंद्र सरकार 20% की सब्सिडी प्रदान करती है।
  • आवेदक की छत पर 1 किलोवाट के सोलर पैनल को स्थापित करने के लिए 10 वर्ग-मीटर जगह की आवश्यकता होती है।
  • यदि आप अपने घर, कार्यालय या कारखाने में सोलर प्लांट को स्थापित करते हैं तो इस से ग्रिड पावर के बिजली बिल में 30% से 50% तक की छूट प्राप्त की जा सकती है।

सोलर रुफटॉप योजना का आवेदन करें

यदि आप अपनी छत पर सोलर पैनल स्थापित करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार सोलर रुफ़टॉप योजना का आवेदन करें:

  1. सबसे पहले रुफ़टॉप सोलर के राष्ट्रीय पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  2. पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद आपको Register Here पर क्लिक करना है। सोलर रुफ़टॉप योजना का आवेदन करें
  3. अब अपने राज्य का चयन करें, बिजली वितरक कंपनी का चयन करें, अपना Consumer Account Number दर्ज करें, घोषणा के चेक बॉक्स पर टिक करें एवं Next पर क्लिक करें।
  4. अब अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल दर्ज करें एवं Submit पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद पेज में Consumer Number एवं मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन करें।
  6. अब सोलर रुफ़टॉप योजना के आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें एवं Submit पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप सोलर रुफ़टॉप योजना का आवेदन कर सकते हैं।

Solar Rooftop Yojana के लाभ

सोलर रुफटॉप योजना के द्वारा घर की छत पर सोलर प्लांट स्थापित करने से निम्न लाभ होते हैं:

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
  • इस योजना के द्वारा सोलर प्लांट लगाने पर आपको इसे स्थापित करने लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • सोलर पैनल के द्वारा प्राप्त बिजली से ग्रिड के बिजली बिल में छूट प्राप्त की जाती है। यह बिजली फ्री में प्राप्त की जा सकती है।
  • सोलर सिस्टम पर्यावरण के अनुकूल बिजली का उत्पादन करता है, इसलिए आप पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी योगदान देते हैं।
  • इस प्लांट को स्थापित करने में लगी लागत के भुगतान को 5 से 6 साल में किया जा सकता है।
  • सोलर सिस्टम से आप लगभग 25 वर्षों तक बिजली प्राप्त कर सकते हैं।

सोलर रुफटॉप योजना का हेल्पलाइन नंबर

यदि आप घर की छत पर सोलर पैनल स्थापित करना चाहते हैं तो आप योजना से संबंधित किसी सहायता के लिए योजना के हेल्पलाइन नंबर 1800 180 3333 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप योजना के आधिकारिक पोर्टल पर भी जा सकते हैं।

यह भी देखें:घर ऑफिस और दुकान पर सोलर पैनल लगाने का खर्चा देखें

घर ऑफिस और दुकान पर सोलर पैनल लगाने का खर्चा देखें

5 thoughts on “सोलर रुफटॉप योजना: अब फ्री में अपने छत पर लगवाएं सोलर रूफटॉप पैनल, ऐसे करें आवेदन”

  1. Dear Sir/Madam,
    I am looking for Rooftop Solar System on My Flat Rooftop 9th Floor.
    Please Contact me on below telephone/ Details
    Anil Prabhakar Dudwadkar
    Mumbai, GOREGAON WEST
    MOB. 98690 15525

    Reply
  2. Dear Sir/ Madam
    I would like to install roof top solar panel at Bogadhi II STAGE Mysore ( 570026) for 3 to 3.5 KW poly crystalline/ monocrystalline PV panel. Let ne know price/ COST of offline or online grid. Contact me

    Reply
  3. मैं जगदीश बाबू दुवे ग्राम जैतपुर डाक्खाना चंदपुरा जिला इटावा पिन २०६१२७, अपने घर की छत पर रूफ टॉप सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, कृपया रजिस्ट्रेशन कीजिए। कनेक्शन एकाउंट २७०८१४५०००डिस्काम अधिशासी अभियंता इडीडी २ यूपीपीसीएस इटावा है।

    Reply
  4. जो पूछोगे,वह बताऊं गा,आज तक का बिल जमा है

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें