Loom Solar ने आधुनिक सोलर पैनल, लिथियम बैटरी एवं इंवर्टर REI एक्सपो में किए लांच

Loom Solar भारत में सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाला एक प्रसिद्ध ब्रांड है, हाल ही में REI एक्सपो में कंपनी द्वारा नई तकनीक के अपने उत्पादों को पेश किया है।

Published By News Desk

Published on

Loom Solar ने आधुनिक सोलर पैनल, लिथियम बैटरी एवं इंवर्टर REI एक्सपो में किए लांच
Loom Solar

इस साल अक्टूबर 2024 में ग्रेटर नोएडा में RIE (Renewable Energy Expo) एक्सपो की शुरुआत हुई है, जिसमें देश की प्रसिद्ध नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी कंपनियों ने भाग लिया है। इस एक्सपो में हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित सोलर सेक्टर से जुड़ी प्रसिद्ध कंपनी Loom Solar द्वारा भी भाग लिया गया है, कंपनी द्वारा एक्सपो में अपने द्वारा बनाए गए आधुनिक तकनीक के सोलर उपकरणों को पेश किया गया है।

REI एक्सपो में Loom Solar

ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक्सपो में लूम सोलर द्वारा नए सोलर उपकरणों की सीरीज को पेश किया गया, इनमें आधुनिक तकनीक से बने सोलर पैनल, उच्च दक्षता एवं क्षमता वाली सोलर लिथियम बैटरी एवं एडवांस तकनीक से लेस इंवर्टर को दिखाया गया। यह कंपनी उच्च क्षमता एवं उच्च गुणवत्ता के सोलर उपकरणों के लिए जानी जाती है। इनके द्वारा बनाए गए सोलर उपकरणों का प्रयोग कर लंबे समय तक उपभक्त लाभ प्राप्त करते हैं।

REI एक्सपो में Loom Solar के सोलर पैनल

एक्सपो में लूम सोलर द्वारा 12 वोल्ट एवं 24 वोल्ट रेटिंग वाले सोलर पैनल पेश किए गए हैं, ऐसे सोलर पैनल द्वारा बैटरी को कुशलता से चार्ज किया जा सकता है। ऐसे में ग्राहक बिजली की जरूरतों को इन पैनल से पूरा कर सकते हैं, और बिजली के भारी बिल से राहत प्रपात कर सकते हैं। इन पैनल का प्रयोग आवासीय एवं व्यावसायिक दोनों ही क्षेत्रों में किया जा सकता है। ये उच्च दक्षता वाले सोलर पैनल होते हैं।

REI एक्सपो में Loom Solar की लिथियम बैटरी

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

REI Expo में लूम सोलर द्वारा 1kWh से 100kWh तक की सीरीज में लिथियम बैटरी को पेश किया है, ये सबसे आधुनिक एवं उन्नत तकनीक की बैटरियाँ हैं। इन बैटरियों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये तेजी से चार्ज होती है, साथ ही इनका वजन बहुत कम होता है। ऐसे में इन बैटरियों को अपने साथ ले जा सकते हैं। इन आधुनिक बैटरियों को प्लग एण्ड प्ले के साथ डिजाइन किया जाता है। इनका प्रयोग भी सभी क्षेत्रों में पावर बैकअप के लिए किया जा सकता है।

यह भी देखें:घर में 10 किलोवाट का ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में होगा कितना खर्चा, यहाँ जानें

घर में 10 किलोवाट का ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में होगा कितना खर्चा, यहाँ जानें

REI एक्सपो में Loom Solar के इंवर्टर

एक्सपो में इस सोलर कंपनी द्वारा 3kW से 100kW तक की रेंज के इंवर्टर को पेश किया है, इनमें से कम क्षमता वाले इंवर्टर का प्रयोग घरों में किया जा सकता है। जबकि अधिक क्षमता वाले इंवर्टर का प्रयोग व्यावसायिक क्षेत्रों में किया जाता है। इस प्रकार के इंवर्टर कुशल कार्य प्रदर्शन एवं पूरे लोड को चलाने में सक्षम होते हैं। इस प्रकार के उपकरणों का प्रयोग कर बिजली की आवश्यकतों की आसानी से पूर्ति की जा सकती है।

लूम सोलर अपनी विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध कंपनी है, इनके द्वारा बनाए गए उपकरण लंबे समय तक प्रयोग किए जा सकते हैं, और इन उपकरणों के प्रयोग से पर्यावरण के अनुकूल ही बिजली का लाभ आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

यह भी देखें:घर में लगाएं EAPRO 5kW Solar Panel, 30 साल तक फ्री बिजली पाएं

घर में लगाएं EAPRO 5kW Solar Panel, 30 साल तक फ्री बिजली पाएं

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें