बिना बैटरी के 3 KW सोलर सिस्टम लगाएं सस्ते में, सरकार देगी भारी सब्सिडी – जानें कैसे

बिना बैटरी वाले सोलर सिस्टम को ऑनग्रिड सोलर सिस्टम कहा जाता है, ऐसे सिस्टम को कम कीमत में लगा सकते हैं।

Published By Rohit Kumar

Published on

बिना बैटरी के 3 KW सोलर सिस्टम लगाएं सस्ते में, सरकार देगी भारी सब्सिडी – जानें कैसे
बिना बैटरी के 3 KW सोलर सिस्टम

सोलर एनर्जी से बिजली जनरेट करने के लिए सोलर सिस्टम का प्रयोग किया जाता है। सोलर सिस्टम बिजली प्रदान करने के साथ ही बिल को कम करने में भी सहायक होता है। बिना बैटरी के 3 KW सोलर सिस्टम को कम कीमत में आसानी से घर में लगाया जा सकता है, बिना बैटरी वाले सोलर सिस्टम को ऑनग्रिड सोलर सिस्टम भी कहा जाता है, ऐसे सिस्टम पर सरकार सब्सिडी प्रदान करती है।

बिना बैटरी के 3 KW सोलर सिस्टम

3 KW सोलर सिस्टम से हर दिन 15 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है, यदि आपके घर में हर दिन बिजली का लोड 15 यूनिट या महीने में बिजली का लोड 450 यूनिट तक रहता है, तो ऐसे में आप 3kW के सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं। बिना बैटरी वाले सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरणों में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं नेट मीटर ही प्रमुख होते हैं।

बिना बैटरी के 3 KW सोलर सिस्टम कैसे काम करता है?

बिना बैटरी वाले ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है, शेयर बिजली की गणना के लिए सिस्टम में नेट मीटर को जोड़ा जाता है। इस प्रकार के सोलर सिस्टम से किसी भी क्षमता के विद्युत उपकरण हो चलाया जा सकता है, क्योंकि ऐसे सिस्टम में ग्रिड की बिजली का प्रयोग ही यूजर द्वारा किया जाता है, यदि ग्रिड की बिजली कटती है तो यूजर किसी प्रकार की बिजली का प्रयोग नहीं कर सकते हैं।

बिना बैटरी के 3 KW सोलर सिस्टम की कीमत और सब्सिडी

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर सिस्टम में सोलर पैनल (पॉली, मोनो) के प्रकार के अनुसार कुल कीमत अलग-अलग रहती है, बिना बैटरी के 3 KW सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाला खर्चा:-

यह भी देखें:सिर्फ ₹1650 में पाएं बेस्ट Solar Panel! इतनी कम कीमत पर बिजली का बिल हो जाएगा जीरो

सिर्फ ₹1650 में पाएं बेस्ट Solar Panel! इतनी कम कीमत पर बिजली का बिल हो जाएगा जीरो

  • 3kW मोनो PERC सोलर पैनल- 1.30 लाख रुपये
  • सोलर इंवर्टर- 25 हजार रुपये
  • अन्य खर्चा- 25 हजार रुपये
  • कुल खर्चा- 1.80 लाख रुपये

केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना का आवेदन कर 3kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है, ऐसे में इस सिस्टम को 75 हजार से 1.10 हजार रुपये में लगाया जा सकता है। इस प्रकार एक दम सस्ते में सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं।

बिना बैटरी वाले सोलर सिस्टम से होने वाले लाभ

  • बिजली बिल जीरो करें: इस प्रकार के सिस्टम से बिजली बिल को जीरो किया जा सकता है, क्योंकि सोलर पैनल से भेजी जाने वाली बिजली ग्रिड की बिजली के खर्च को कम करती है।
  • बिजली बेच पैसे कमाएं: सोलर सिस्टम से बनने वाली अतिरिक्त बिजली को बेच कर पैसे भी कमाएं जा सकते हैं।
  • कम-ज्यादा सब लोड चलाएं: ऑनग्रिड सोलर सिस्टम से सभी उपकरणों को चला सकते हैं, क्योंकि इस सिस्टम में ग्रिड बिजली का ही प्रयोग किया जाता है।

सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सोलर सिस्टम को सस्ते में लगाया जा सकता है। एक बार सही से सिस्टम इंस्टाल करने के बाद आने वाले 25 साल तक फ्री बिजली प्राप्त की जा सकती है।

यह भी देखें:Microtek 5kW Solar System: जानिए कैसे मात्र एक बार खर्च कर पाएं जीवनभर की मुफ्त बिजली

Microtek 5kW Solar System: जानिए कैसे मात्र एक बार खर्च कर पाएं जीवनभर की मुफ्त बिजली

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें