1kW Solar System लगेगा मात्र 13 हजार में, पूरी जानकारी देखें

सोलर सिस्टम पर किये जाने वाले निवेश को समझदारी का निवेश कहते हैं, ज्यादातर नागरिक ज्यादा कीमत के कारण इनका प्रयोग नहीं करते हैं, लेकिन अब सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठा कर इन्हें लगाया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

1kW Solar System लगेगा मात्र 13 हजार में, पूरी जानकारी देखें
1kW Solar System

1kW Solar System में लगे सोलर पैनल से हर दिन 5 यूनिट तक बिजली जनरेट की जा सकती है, अगर आपके घर में बिजली की खपत हर दिन 5 यूनिट तक रहती है, और महीने में 150 यूनिट तक रहती है, तो ऐसे में आप 1kW सोलर सिस्टम को घर में स्थापित कर सकते हैं। सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठा कर कम खर्चे में सोलर सिस्टम को लगाया जा सकता है।

1kW Solar System

1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में सोलर पैनल लगाने के लिए कम से कम 10 स्कायर मीटर जगह की जरूरत पड़ती है। सिस्टम में पैनल ही बिजली जनरेट करने का काम करते हैं। सोलर पैनल में लगे PV सेल बिजली उत्पादन करने का काम करते हैं। सोलर सिस्टम में इंवर्टर का प्रयोग कर के डीसी को एसी में बदला जाता है। सस्ते में सोलर पैनल लगाने के लिए ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाया जाता है। इस सिस्टम में बैटरी नहीं लगती है, पैनल की बिजली ग्रिड को भेजी जाती है।

1kW Solar System को लगाने का खर्चा

सामान्यतः 1kW Solar System को ऑनग्रिड लगाने पर 60 हजार रुपये का होता है, जिसमें सोलर पैनल, इंवर्टर, नेट-मीटर आदि की कीमत शामिल रहती है। इस सिस्टम पर आप केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर योजना से 30 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त की जाती है, ऐसे में 30 हजार रुपये में आप सिस्टम को लगा सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा इस सिस्टम पर 17 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है। अब दोनों सब्सिडी का लाभ उठाया कर मात्र 13 हजार रुपए में सिस्टम को लगाया जा सकता है।

यह भी देखें:1HP Solar Water Pump की कीमत जानें, फसलों को मिलेगा फ्यूलमुक्त पानी

1HP Solar Water Pump की कीमत जानें, फसलों को मिलेगा फ्यूलमुक्त पानी

सब्सिडी योजना का आवेदन कहाँ करें?

सोलर सब्सिडी योजना से जुड़ी अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आप अपने राज्य में अक्षय ऊर्जा विभाग से मिल सकते हैं। वहाँ आपको योजना की पूरी जानकारी दी जाएगी। एवं आप सब्सिडी का लाभ उठा कर ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को इंस्टाल कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, इसलिए ही सरकार द्वारा इन्हें लगाने के लिए सब्सिडी योजना की शुरुआत की है। सोलर सिस्टम में लगने वाले उपकरणों को केवल पोर्टल पर पंजीकृत डिस्कॉम से ही खरीदना चाहिए।

यह भी देखें:इस पावर कंपनी को मिला 765 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर खरीदने को लगी लाइन, निवेशक मालामाल

इस पावर कंपनी को मिला 765 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर खरीदने को लगी लाइन, निवेशक मालामाल

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें