पंखा, बल्ब और टीवी चलाने के लिए कितने वाट का सोलर पैनल और कितने का खर्च आएगा? edit

घर की बिजली की जरूरत पूरी करने के लिए कितने वाट का सोलर पैनल लगेगा यह आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले उपकरणों की क्षमता और आपके स्थान पर उपलब्ध धूप पर निर्भर करता है।

जैसे की उदाहरण के लिए पंखा: 60-100 वाट बल्ब: 10-20 वाट टीवी: 100-200 वाट बिजली लेता है 

पंखा, बल्ब और टीवी चलाने के लिए जितनी बिजली लगती है उसके लिए आपको कम से कम 300 वाट का सोलर पैनल सिस्टम चाहिए होगा ।

यदि आपके घर की छत में धूप कम आती है, तो आपको 400-500 वाट का सोलर पैनल लगाना चाहिए। ताकि आवश्यक बिजली मिल सके.

अगर आप 300 वाट के सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो इसकी कीमत ₹25,000-₹30,000 हो सकती है।

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सबसे अधिक बिजली का उत्पादन करते हैं। आमतौर पर घरेलू उपयोग में इन्हीं सोलर पैनल को लगाया जाता है.