वीनस हेलो कमर्शियल सोलर वाटर हीटर प्राइस। Venus Helo Commercial Solar Water Heater Price

Published By SOLAR DUKAN

Published on

500 और इससे अधिक क्षमता वाले सोलर वाटर हीटर वीनस की कमर्शियल सोलर हीटर केटेगरी में आते है। वीनस हेलो कमर्शियल सोलर वाटर हीटर ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार 500 एलपीडी से 3000 एलपीडी तक की क्षमता में आते है। ग्राहक अपनी जरुरत के अनुसार इनको गुणको में स्थापित करवा सकते है। यह ज्यादातर हॉस्पिटल्स, होस्टल्स, रेस्टोरेंट, हॉस्टल आदि जैसे विशाल प्रतिष्ठानों में उपयोग किये जाते है। आज इस लेख में हम जानेगे वीनस हेलो कमर्शियल सोलर वाटर हीटर प्राइस। Venus Helo Commercial Solar Water Heater Price और इससे सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण बाते :-

वीनस हेलो कमर्शियल सोलर वाटर हीटर प्राइस। Venus Helo Commercial Solar Water Heater Price
Venus Helo Commercial Solar Water Heater Price

वीनस हेलो कमर्शियल सोलर वाटर हीटर प्राइस। Venus Helo Commercial Solar Water Heater Price

Venus helo commercial solar water heater price in India

गर्म पानी की अधिक मात्रा में आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आप वीनस हेलो कमर्शियल सोलर वाटर हीटर का उपयोग करके बिजली की बचत कर सकते हो। हेलो कमर्शियल सोलर वाटर हीटर का आतंरिक टैंक सुपीरियर संक्षारण प्रतिरोधी इपोक्सी की कोटिंग के साथ आता है और टैंक की बाहरी परत पर भी संक्षारण रोधी पाउडर की कोटिंग की जाती है।

इसके फ्लैट प्लेट कलेक्टर में तांबे के पंखो पर काले रंग की कोटिंग की जाती है जो सौर विकिरण के अधिकतम अवशोषण के लिए उत्तरदायी है। अधिक बरसात के ठंडे दिनों के लिए आपको बैकअप हैलटिंग एलिमेंट का भी विकल्प मिलता है जिसके आप आप अपनी इच्छानुसार लगवा सकते हो।

वीनस हेलो कमर्शियल सोलर वाटर हीटर प्राइस और विवरण :-

क्षमतामॉडलफ्लैट प्लेट कलेक्टर की संख्या कार्य दबाव इंसुलेशनव्यक्तियों के लिए उपयुक्तऑउटेट की अधिकतम संख्याफुटप्रिंट क्षेत्रप्राइस
300 एलपीडीHA300 3 5बार (Kg/cm2)50mm इंजेक्टेड पीयूएफ12620 m268,500/-
500 एलपीडीHA500 4 5बार (Kg/cm2)50mm इंजेक्टेड पीयूएफ20822 m21,14,000/-
1000 एलपीडीHA10008 5बार (Kg/cm2)50mm इंजेक्टेड पीयूएफ401434 m22,40,000/-
1500 एलपीडीHA150012 5बार (Kg/cm2)50mm इंजेक्टेड पीयूएफ602139 m23,10,000/-
2000 एलपीडीHA200016 5बार (Kg/cm2)25 mm नाइट्राइल रबर802849 m24,50,000/-
2500 एलपीडीHA250020 5बार (Kg/cm2)25mm नाइट्राइल रबर1003556 m25,30,000/-
3000 एलपीडीHA300024 5बार (Kg/cm2)25mm नाइट्राइल रबर1204274 m26,80,000/-

वीनस हेलो कमर्शियल सोलर वाटर हीटर प्राइस से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर :-

1000 एलपीडी वीनस हेलो कमर्शियल सोलर वाटर हीटर प्राइस कितना है ?

1000 एलपीडी वीनस हेलो कमर्शियल सोलर वाटर हीटर प्राइस 2,40,000/- रूपए है जो आपके क्षेत्र में थोड़ा भिन्न हो सकता है।

वीनस हेलो कमर्शियल सोलर वाटर हीटर किस प्रणाली का सोलर वाटर हीटर है ?

वीनस हेलो कमर्शियल सोलर वाटर हीटर एफपीसी प्रणाली का प्रेशराइज्ड सोलर वाटर हीटर है।

Venus Helo Commercial Solar Water Heater की कितने वर्ष की वारंटी होती है ?

वीनस हेलो सोलर वाटर हीटर के 500 एलपीडी की क्षमता वाले सोलर वाटर हीटर पर 5 वर्ष और इससे अधिक क्षमता वाले सोलर वाटर हीटर पर 1 वर्ष की वारंटी है।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें