पावरफुल सोलर इंवर्टर के उपयोग से चलाएं घर का सारा लोड, पूरी जानकारी देखें

आधुनिक तकनीक से बने इंवर्टर का प्रयोग करके घर में बिजली की कई जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकता है। बजार में अब ऐसे पावरफुल PCU उपलब्ध हो गए हैं।

Published By News Desk

Published on

पावरफुल सोलर इंवर्टर के उपयोग से चलाएं घर का सारा लोड, पूरी जानकारी देखें
पावरफुल सोलर इंवर्ट

आज के समय में बिजली की आवश्यकताओं बहुत बढ़ गई है, जिन्हें पूरा करने के लिए नागरिक सोलर एनर्जी की ओर रुझान दिखा रहे हैं। सोलर सिस्टम की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए जरूरी है कि उसमें पावरफुल सोलर इंवर्टर (Powerful Solar Inverter) का प्रयोग किया जाए। ऐसे उपकरणों से यूजर को एक कुशल सोलर सिस्टम प्राप्त होता है, और घर में बिजली की जरूरतों को पूरा करने में भी आसानी होती है।

पावरफुल सोलर इंवर्टर

बाजार में आज के समय में कई आधुनिक तकनीक के सोलर उपकरण उपलब्ध हो गए हैं, जिनका प्रयोग कर के कुशल सोलर सिस्टम स्थापित किया जा सकता है। Electrower Solar MPPT PCU Lithium 1kVA/25.6V MPL इंवर्टर का प्रयोग आप अपने सिस्टम में कर सकते हैं, यह एक पावरफुल सोलर इंवर्टर है। इस इंवर्टर का प्रयोग बिना बैटरी, बिना बिजली और बिना मेंटनेंस के लिया जा सकता है।

Electrower Solar MPPT PCU Lithium 1kVA/25.6V इंवर्टर

यह पावरफुल सोलर इंवर्टर वजन में हल्का है, यह फास्ट चार्जिंग और मेंटनेंस फ्री कार्यों के लिए बेस्ट माना जाता है। इस इंवर्टर की क्षमता 1kVA है, और इसकी वोल्टेज रेटिंग 25.6V है। इस इंवर्टर का प्रयोग कहीं भी किया जा सकता है, क्योंकि इसका वजन कम होता है, इसलिए यह एक पोर्टेबल सोलर इंवर्टर है।

यह भी देखें:JSW नियो एनर्जी की शानदार परफॉर्मन्स से इन्वेस्टरों को मिल रहा बम्पर रिटर्न

JSW नियो एनर्जी की शानदार परफॉर्मन्स से इन्वेस्टरों को मिल रहा बम्पर रिटर्न

पावरफुल सोलर इंवर्टर के लाभ

  • MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर: Electrower Solar PCU में MPPT तकनीक का सोलर चार्ज कंट्रोलर लगा होता है, जो पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली के करंट और वोल्टेज दोनों को ही कंट्रोल करता है। यह कंट्रोलर PWM कंट्रोलर कि तुलना में 30% ज्यादा दक्षता प्रदान करता है।
  • पोर्टेबल इंवर्टर: इस इंवर्टर का वजन कम होता है, ऐसे में इंवर्टर का प्रयोग किसी भी स्थान पर किया जा सकता है। सामान्यतः घरों में प्रयोग होने वाले इंवर्टर वजन में बहुत भारी होते हैं। उनकी तुलना में यह इंवर्टर हल्का है।
  • रखरखाव की जरूरत नहीं: इस इंवर्टर को घर में सही से स्थापित करने के बाद इसे रखखाव की कोई जरूरत नहीं होती है। ऐसे में उपयोगकर्ता के अतिरिक्त खर्चे को बचाया जा सकता है।
  • फास्ट चार्जिंग: इस इंवर्टर में फास्ट चार्जिंग की सुविधा प्रदान की गई है, यह मात्र 1 घंटे में 70% तक चार्ज हो जाता है। ज्यादा बिजली कटौती वाले स्थानों के लिए इस इंवर्टर को बेस्ट कहा जाता है। इसके द्वारा Pure Sine Wave आउटपुट प्रदान किया जाता है।
  • लंबे समय तक करें यूज: इस इंवर्टर में लगी लिथियम बैटरी की लाइफ साइकिल 10-15 साल तक बताई गई है, यह अन्य बैटरियों की तुलना में ज्यादा समय तक प्रयोग की जा सकती है।

पावरफुल सोलर इंवर्टर की कीमत

Electrower Solar MPPT PCU बाजार में 2 प्रकार से उपलब्ध रहता हैं, इसमें 12V इंवर्टर की कीमत 7,500 रुपये एवं 24V इंवर्टर की कीमत 39,000 रुपये है। कंपनी द्वारा इस इंवर्टर पर 2 साल की PCU वारंटी और 3 साल की बैटरी वारंटी प्रदान की गई है।

यह भी देखें:सोलर पैनल लगवाने पर शानदार सब्सिडी पाएं, बिल की कर दें छुट्टी

सोलर पैनल लगवाने पर शानदार सब्सिडी पाएं, बिल की कर दें छुट्टी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें