क्या किराये के मकान पर सोलर पैनल सब्सिडी ले सकते है? जानें

क्या किरायेदार भी लगवा सकते हैं सोलर पैनल, क्या मिलेगी सब्सिडी? वर्तमान में भारत सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत सोलर सब्सिडी दी जाती है, जाने विस्तार से इसके बारे में

Published By Rohit Kumar

Published on

भारत में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की PM Rooftop Solar Subsidy Yojana के तहत लोगों को भारी सब्सिडी दी जाती है। लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर आप किसी किराए के मकान में रहते हैं, तो क्या आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं? यहाँ हम बताएंगे कि किरायेदार सोलर सब्सिडी पाने के हकदार हैं या नहीं, और यदि नहीं, तो क्या विकल्प मौजूद हैं।

क्या किराये के मकान पर सोलर पैनल सब्सिडी ले सकते है? जानें
क्या किराये के मकान पर सोलर पैनल सब्सिडी ले सकते है? जानें

सब्सिडी की पात्रता क्या कहती है?

सरकार की सोलर सब्सिडी योजना (MNRE द्वारा संचालित) मुख्यतः घरेलू (residential) भवनों के “मालिकों” (owners) को लक्षित करती है। यानी मकान जिसके नाम पर है, वही व्यक्ति सब्सिडी पाने के लिए पात्र माना जाता है।

स्पष्ट नियम: मकान मालिक को https://solarrooftop.gov.in पोर्टल पर स्वयं आवेदन करना होता है। सब्सिडी का लाभ सिर्फ घर के मालिक को ही दिया जाता है।

किराये के मकान पर Solar System की सब्सिडी ले सकते है?

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यदि आप किराये के मकान में रहते हैं तो आपको सोलर पैनल लगा सकते हैं लेकिन पहले आपको मकान मालिक को पूछना होगा, लेकिन किराये के मकान पर आप पोर्टेबल सोलर पैनल सिस्टम लगा सकते हैं। जिसमें 100 वाट से 300 वाट तक के सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है, जिस से प्रतिदिन 0.3 kWh-1.5 kWh के बीच बिजली का उत्पादन किया जाता है। इस प्रकार के सोलर सिस्टम में प्रयोग उपकरणों को आप आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं। इस प्रकार के सोलर सिस्टमों में 30% संघीय क्रेडिट कर लगता है, जिस से जब आप इन्हें खरीदते हैं तो इनकी कीमत कम हो जाती है।

यह भी देखें:घर के लिए सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं? पहले जान लें ये चौंकाने वाली कैलकुलेशन ट्रिक!

घर के लिए सोलर पैनल लगाना चाहते हैं? पहले जान लें ये चौंकाने वाली कैलकुलेशन ट्रिक!

तो क्या किरायेदार को सब्सिडी नहीं मिल सकती?

सीधा जवाब: नहीं, आमतौर पर किरायेदार को सब्सिडी नहीं दी जाती।

कारण:

  • सोलर सिस्टम को छत पर स्थायी रूप से लगाया जाता है, इसलिए उसे संपत्ति का हिस्सा माना जाता है
  • सब्सिडी के लिए बिजली बिल, संपत्ति दस्तावेज़, और पहचान प्रमाण की आवश्यकता होती है, जो किरायेदार के नाम पर नहीं होते।

यह भी देखें:कम कीमत में खरीदें अब Luminous Solar Panel, मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

Luminous Solar Panel पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट – कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान!

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें