Solar Lights for Garden: गार्डन में लगाएं, बदल जाएगा नजारा

Published By SOLAR DUKAN

Published on

Solar Lights for Garden: इन Solar Lights को लगाएं गार्डन में, बदल जाएगा नजारा
Solar Lights for Garden

आप सभी यह तो जानते ही होंगे की आज के समय में सोलर लाइट्स का उपयोग काफी अधिक हो चूका है। क्योंकि सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइट्स के बहुत से लाभ होते है। जिसके कारण लोग उनके प्रति अधिक आकर्षित होने लगे है। इसलिए आजकल सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइट्स की डिमांड काफी अधिक हो चुकी है। इसलिए आज के समय तरह-तरह की लाइट आने लगी है। जो की सौर ऊर्जा से चलती है।

आजकल लोग घरों को सजाने के लिए भी सोलर लाइट्स का उपयोग करते है। जिन लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है। वह लोग भी अपने गार्डन में इस प्रकार की लाइट्स (Solar Lights for Garden) लगाते है। अगर आप भी अपने गार्डन को खूबसूरत बनाना चाहते है और यह चाहते है की आपका गार्डन भी अधिक आकर्षित लगे।

तो उसके लिए हम आपको यहाँ पर Solar Lights for Garden के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है। अगर आप इन लाइट्स को अपने गार्डन में लगाएंगे तो आपका गार्डन पहले से भी अधिक खूबसूरत दिखने लगेगा। यहाँ पर ही हमने ऐसी सोलर लाइट्स के बारे में बताया है जिनको गार्डन में लगाने से बदल जाएगा आपके गार्डन का नजारा। इसलिए जानने के लिए लेख को अंत तक आवश्यक पढ़िए।

यह भी देखें: घरों के लिए सबसे अच्छी सोलर लाइट

Solar Lights For Garden

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

अगर आप भी अपने घर के गार्डन के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइट्स की खोज कर रहे है। तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज हम आप सभी को यहाँ पर बहुत सी Solar Lights for Garden के बारे में बताने वाले है। जिन अपने घरों में लगाने से आपके घर की सुंदरता और भी अधिक हो जायेगी।

1. Epyz Solar Garden Lights Firefly Lights

आप सभी को यह बता दे की आपके घर के गार्डन के लिए यह लाइट काफी बेहतर विकल्प है। यह लाइट्स आपके गार्डन को अधिक खूबसूरत और आकर्षित बनाने में मदद करेंगे। आपको बता दे की यह लाइट सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइट्स में सबसे किफायती लाइट्स में से एक है। इस लाइट में ऊपर की और एक छोटा सा बल्ब लगा हुआ होता है। इस एक ही लाइट में कई अलग-अलग स्ट्रिंग्स होते है। जिनको आप अपने गार्डन में लगा सकते हो। इस लाइट से आपका गार्डन और भी आकर्षित दिखेगा। इस प्रकार की लाइट आप फूलों में भी लगा सकते है। जिससे वह और भी सुन्दर दिखेंगे। अगर आप चाहे तो आप भी इसको अपने घर में लगा सकते है। जिसके लिए आपको केवल ऑनलाइन वेबसाइट पर इसका नाम डालना होगा। उसके बाद आप इसको घर बैठे मंगवा सकते है। यह लाइट आपको केवल 900 से 1000 रुपये में मिल जायेगी।

Solar Lights For Garden:

2. Hardoll 10W Solar Lights

अब हम आप सभी को यहाँ पर सौर ऊर्जा से चलने वाली दूसरी गार्डन लाइट के बारे में बताने वाले है। इस लाइट को आप अपने गार्डन के बाहरी हिस्से पर भी लगा सकते है। इस लाइट की यह खासियत है की इस लाइट के ऊपर ही सोलर पैनल लगा हुआ है। जिससे आपको इसका सोलर पैनल कही और लगाने की आवश्यकता नहीं है। वैसे तो आमतौर पर सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइट्स केवल तब ही काम करती है, जब मौसम साफ़ होता है। परन्तु इस यह लाइट बारिश के मौसम में भी सौर ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित करने का कार्य करती है। यह लाइट भी आपके गार्डन को खूबसूरत बनाने में मदद करेगी। इसको आप अपने गेट के पास भी लगा सकते है। इसको भी आप अपने घर बैठे-बैठे मंगवा सकते है। यह लाइट आपको केवल 2 हजार से 2.5 हजार रुपये के बीच में मिल जायेगी।

इन Solar Lights को लगाएं गार्डन में, बदल जाएगा नजारा

3. XERGY Solar Lights Waterproof Dancing Fire

आजकल इस प्रकार की लाइट्स का चलन काफी अधिक है। यह लाइट्स आपके गार्डन को चार चाँद लगा देंगी। क्योंकि रात के समय में यह लाइट जलते हुए ऐसी लगती है जैसे की – किसी ने मशाल रख दी हो। अधिकतर लोगों को यह लाइट काफी पसंद आती है। यह लाइट का आकार बिलकुल मशाल के जैसा है। अगर आप भी यह लाइट खरीदना चाहते है। तो इसको आप भी आसानी से घर बैठे-बैठे ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से मंगवा सकते है। यह लाइट आपको केवल 1000 रुपये में मिल जाएगी।

4. Tapetum Moonlit LED Home Solar Garden Spike Lights

अगर आप भी अपने के गार्डन में लगाने के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइट खोज रहे है। तो आपको बता दे की इसके लिए आपके लिए यह लाइट एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि यह लाइट उसी प्रकार से डिज़ाइन की गयी है। जिस प्रकार से लोगों की डिमांड होती है। इसके साथ-साथ आप को यह भी बता दे की इस लाइट को ऑटोमॅटिक बनाया गया है। यानी के अब आपको इसको बार-बार on या Off करने की आवश्यकता नहीं गई। यह रात को खुद से जल जायेगी और सुबह को खुद ही बंद हो जायेगी। यह लाइट देखने में भी काफी आकर्षित लगती है। यह लाइट आपको कई रंगों में उपलब्ध हो जायेगी। इसके साथ ही आपको बता दे की यह आपको केवल 1500 में मिल जायेगी। जिसको आप बड़े ही आसानी से घर बैठे-बैठे मंगवा सकते है।

Solar Lights For Garden:

5. Epyz Solar Watering Can Light, Fairy Lights

दोस्तों अगर आप भी यह चाहते है की आपका गार्डन भी खूबसूरत दिखाई दे तो उसके लिए हम आप को यहाँ पर ऐसी लाइट के बारे में बताने वाले है। जो आपके गार्डन को चार चाँद लगा देगी। यह लाइट आपको देखने में बिलकुल Watering Can जैसी लगेगी। यह काफी खूबसूरत लाइट है। जो की लोगों का आकर्षण अपनी ओर कर लेती है। अगर आप भी इस लाइट को खरीदना चाहते है। तो आप को यह आसानी से बाजार में मिल जायेगी। अगर किसी कारणवश आपको यह नहीं मिलती है। तो आप इसको ऑनलाइन किसी वेबसाइट के माध्यम से भी मंगवा सकते हैं। यह लाइट आपको केवल 2 हजार से 2.5 के बीच में मिल जायेगी।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:Solar Off Grid Combo | NXG 850e, Solar Battery 150 Ah (1 N), Solar Panel 170 W (3 N)

Solar Off Grid Combo खरीदें| मिलेंगे NXG 850e, Solar Battery 150 Ah (1 N), Solar Panel 170 W (3 N)

इन Solar Lights को लगाएं गार्डन में, बदल जाएगा नजारा

Solar Lights For Garden से सम्बंधित प्रश्न

सौर लाइट क्या है?

सौर लाइट उसको कहा जाता है। जो लाइट्स बिजली के बजाए सौर ऊर्जा की मदद से जलती है उसी को सौर लाइट कहा जाता है।

सोलर गार्डन लाइट कैसे काम करती है?

सोलर गार्डन लाइट उसमें लगे सोलर पैनल की मदद से सौर ऊर्जा को अब्सॉर्ब करती है। उसके बाद वह उस ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित करती है। उसके बाद यह लाइट जलने के लिए उसी बिजली का उपयोग करती है।

Epyz Solar Watering Can Light कहा से खरीद सकते है?

अगर आप भी Epyz Solar Watering Can Light खरीदना चाहते है। तो उसके लिए आप इसको बाजार से भी खरीद सकते है या फिर आप इसको ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी आसानी से खरीद सकते है।

सौर ऊर्जा लाइट के लाभ क्या है?

सौर ऊर्जा लाइट के बहुत से लाभ है:-
1. इससे बिजली की बचत होती है क्योंकि यह लाइट सौर ऊर्जा की मदद से चलती है।
2. यह पर्यावरण को बिलकुल भी हानि नहीं पहुँचाती है।

यह भी देखें:Electrower 1KVA Lithium PCU: बिना बैटरी बिना बिजली बिना मेंटेनेंस चलाए घर का पूरा लोड

Electrower 1KVA Lithium PCU: बिना बैटरी बिना बिजली बिना मेंटेनेंस चलाए घर का पूरा लोड

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें