ओरियाना पावर शेयर की कीमत पहुंची 2100 रुपये पार, कंपनी मिला है बड़ा प्रोजेक्ट

सोलर एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली ओरियाना पावर शेयर की कीमत IPO के दौरान 118 रुपये थी, कंपनी को प्रोजेक्ट मिलने से इसकी कीमत अब 2100 रुपये पार हो गई है।

Published By News Desk

Published on

ओरियाना पावर शेयर की कीमत पहुंची 2100 रुपये पार, कंपनी मिला है बड़ा प्रोजेक्ट
ओरियाना पावर शेयर

सोलर एनर्जी सेक्टर के क्षेत्र में काम करने वाली ओरियाना पावर (Oriana Power) के शेयर की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है, जिसका कारण कंपनी को मिलने वाले बड़े पावर प्रोजेक्ट को बताया जा रहा है। ऐसे में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ओरियाना पावर शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को कंपनी द्वारा बढ़िया रिटर्न प्रदान किया गया है।

ओरियाना पावर शेयर को मिला बड़ा प्रोजेक्ट

ओरियाना पावर द्वारा यह जानकारी दी गई है कि कंपनी को हाल ही में महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से एक बड़ा प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है, इस प्रोजेक्ट में कंपनी द्वारा 75 मेगावाट का अल्टरनेटिव करंट सोलर पावर प्लांट का निर्माण किया जाएगा। कंपनी को मिलने वाले इस पावर प्रोजेक्ट की खबर के बाद से इसके शेयर में वृद्धि देखी गई है। ऐसे में अब निवेशक शानदार लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

375 करोड़ रुपये का पावर प्रोजेक्ट

ओरियाना पावर को मिले अल्टरनेटिव करंट सोलर पावर प्लांट के निर्माण की लागत 375 करोड़ रुपये है, इसमें लैंड एवं ट्रांसमिशन लाइन समेत PM-KUSUM योजना के अन्तर्गत फीडर लेवल सोलराइजेशन का इम्प्लीमेंट में भी किया जाएगा। कंपनी द्वारा फाइलिंग एक्सचेंज के दौरान यह जानकारी दी गई है, कि इस पावर प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य 12 महीने रखा गया है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

इस से पहले 10 जुलाई को भी कंपनी को एक अन्य पावर प्रोजेक्ट भी प्राप्त हुआ था, जिसकी कुल लागत 155 करोड़ रुपये थी। 155 करोड़ रुपये के ऑर्डर में कंपनी को कैप्टिव सेगमेंट के अन्तर्गत राजस्थान मे 40MW के सोलर प्लांट को स्थापित करने का काम मिला है।

यह भी देखें:इन Solar Inverter का करें अपने सोलर सिस्टम में प्रयोग, आधुनिक फीचर्स के साथ है लेस

इन Solar Inverter का करें अपने सोलर सिस्टम में प्रयोग, आधुनिक फीचर्स के साथ है लेस

118 रुपये से शेयर की कीमत पहुंची 2100 पार

ओरियाना पावर शेयर का IPO 1 अगस्त 2023 को ओपन हुआ था, इस दौरान कंपनी के शेयर की कीमत 118 रुपये पर थी। 11 अगस्त 2023 को कंपनी का शेयर 302 रुपये पर लिस्ट हुआ था, जिसमें 160% की वृद्धि हुई थी। लिस्टिंग के दौरान कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। 17 अक्टूबर 2024 को इस शेयर की कीमत में आईपीओ से 1625% का उछाल रहा है। ऐसे में इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को तगड़ा लाभ प्राप्त हुआ है।

ओरियाना पावर शेयर की बाजार में स्थिति

17 अक्टूबर को ओरियाना पावर का स्टॉक शेयर बाजार में 2,115 रुपये पर ओपन हुआ है, शेयर के ओपन होने पर यह जल्द ही 4% की तेजी से 2,155 रुपये पर पहुँच गया था। बीते दिन यह शेयर 2.036 रुपये पर बंद हुआ था। इस कंपनी के मार्केट कैप की वैल्यू 4,274 करोड़ रुपये है। इस शेयर की कीमत पिछले 52 हफ्तों में सबसे अधिक 2,984 रुपये पर पहुंची है, जबकि इसी अवधि में शेयर की सबसे कम कीमत 305 रुपये रही है।

नोट: शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, कृपया निवेश करने से पहले शेयर बाजार के एक्सपर्ट से सलाह प्राप्त करें।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:Solar Subsidy कब मिलती है? यहाँ जानें पूरी डिटेल

Solar Subsidy कब मिलती है? यहाँ जानें पूरी डिटेल

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें