अब SBI से कम ब्याज में सोलर लोन पाएं, घर में सस्ते में लगाएं सोलर पैनल

सोलर पैनल को लगाने के लिए सरकार द्वारा पहल की गई है, इसी दिशा में सोलर पैनल को लगाने के लिए अब SBI से लोन का आवेदन भी कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

अब SBI से कम ब्याज में सोलर लोन पाएं, घर में सस्ते में लगाएं सोलर पैनल
SBI से कम ब्याज में सोलर लोन

केंद्र सरकार द्वारा सोलर एनर्जी का लाभ प्रदान करने के लिए नागरिकों को सोलर सब्सिडी दी जा रही है, ऐसे में सोलर पैनल को आसानी से कम खर्चे में लगाया जा सकता है। सोलर पैनल को लगाने में होने वाला प्राथमिक खर्चा अधिक होता है, ऐसे में नागरिक एसबीआई से कम ब्याज में सोलर लोन (Solar Loan) प्राप्त कर सकते हैं, कम क्षमता के सिस्टम पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी कुल खर्चे का लगभग 60% तक रहती है।

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

केंद्र सरकार द्वारा इस साल की शुरुआत में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना (PM SURYAGHAR MUFT BIJLI YOJANA) की शुरुआत की गई है, इस योजना के माध्यम से 1kW से 10kW तक की क्षमता के सोलर पैनल को ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ देश के 1 करोड़ गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के माध्यम से 1kW के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर 30 हजार रुपये, 2kW क्षमता के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर 60 हजार रुपये एवं 3kW से 10kW क्षमता के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस प्रकार केंद्र की योजना का लाभ प्राप्त कर आसानी से सोलर सिस्टम को स्थापित किया जा सकता है। इस सब्सिडी के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा भी नागरिकों को सब्सिडी प्रदान करती है।

यह भी देखें:सोलर इंवर्टर करें घर में इंस्टाल, दिन-रात मिलेगा बिजली का फायदा

सोलर इंवर्टर करें घर में इंस्टाल, दिन-रात मिलेगा बिजली का फायदा

सोलर सिस्टम से होने वाला लाभ

  • सरकार की सब्सिडी योजना के माध्यम से कम खर्चे में आसानी से सोलर पैनल को इंस्टाल किया जा सकता है।
  • सोलर सिस्टम को लगवाने के बाद ग्रिड बिजली की डिपेंडेंसी को कम किया जा सकता है, और ऐसे में बिजली बिल में बचत की जा सकती है।
  • सोलर पैनल द्वारा लंबे समय तक बिजली का लाभ प्रदान किया जाता है, सोलर पैनल का निर्माण करने वाले अधिकांश ब्रांड पैनल पर कम से कम 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी प्रदान करते हैं। इस प्रकार 25 साल तक फ्री बिजली प्राप्त की जा सकती है।
  • सोलर पैनल का प्रयोग कर जीवाश्म ईंधन के प्रयोग में भी कमी आती है, ऐसे में पर्यावरण को प्रदूषण होने से बचाने के लिए भी सोलर सिस्टम सहायक होते हैं, इनके द्वारा किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं किया जाता है।

SBI से कम ब्याज में सोलर लोन

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ऐसे में नागरिक सोलर पैनल लगवाने में होने वाले खर्चे का 40% तक सोलर लोन प्राप्त कर सकते हैं। बचे 60% खर्चे का भुगतान सब्सिडी योजना के माध्यम से किया जा सकता है। लोन राशि पर ब्याज दर 8.50% से शुरू होती है।

ऐसे में यदि सोलर सिस्टम को लगवाने में कुल खर्चा 1 लाख रुपये रहता है, तो 40 हजार रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, और 60 हजार रुपये की सब्सिडी नागरिक को मिलती है। सोलर सिस्टम को लगाने के बाद अनेक लाभ यूजर को प्राप्त होते हैं, इसलिए ही यह एक फायदे का निवेश साबित होता है।

यह भी देखें:सोलर panel लगाने के लिए कितनी जगह चाहिए होती है? यहाँ जानें

सोलर panel लगाने के लिए कितनी जगह चाहिए होती है? यहाँ जानें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें