Microtek 4 Kw सोलर सिस्टम लगाने पर पाएं सब्सिडी, कीमत देखें

भारत के टॉप सोलर ब्रांड में से एक माइक्रोटेक के सोलर उपकरणों का प्रयोग आप अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

Microtek 4 Kw सोलर सिस्टम लगाने की कीमत जानें
Microtek 4 किलोवाट सोलर सिस्टम

माइक्रोटेक भारत की एक प्रसिद्ध सोलर उपकरण निर्माता कंपनी है। यह सोलर उपकरणों के अतिरिक्त विद्युत उपकरणों का निर्माण भी करती है। वे नागरिक जिनके घर या प्रतिष्ठान में प्रतिदिन बिजली की खपत 16 यूनिट से 20 यूनिट तक है, वे Microtek 4 Kw सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं। यदि इसे मौसम जैसे कारक प्रभावित न करें। 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम के द्वारा 16 यूनिट से 20 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।

सोलर सिस्टम में पर्यावरण के अनुकूल बिजली का उत्पादन करने के लिए सोलर पैनल लगे होते हैं, जिनमें लगे सोलर सेल सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने का कार्य करते हैं। सोलर इंवर्टर द्वारा पैनल से प्राप्त होने वाली दिष्ट धारा DC को प्रत्यावर्ती धारा AC में परिवर्तित करने का कार्य किया जाता है। एवं विद्युत ऊर्जा को जमा करने के लिए सोलर बैटरी का प्रयोग किया जाता है। यदि आप माइक्रोटेक के 4 किलोवाट सोलर सिस्टम (Microtek 4 kw Solar System Price) को लगाना चाहते हैं, तो यहाँ देखें पूरी जानकारी।

Microtek 4 Kw सोलर सिस्टम

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर सिस्टम को स्थापित कर के पर्यावरण में बढ़े हुए कार्बन फुटप्रिन्ट को कम किया जा सकता है। ऐसे में सोलर सिस्टम को स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सब्सिडी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी सोलर सिस्टम में प्राथमिक निवेश उपभोक्ता को अधिक लगता है, लेकिन सोलर सिस्टम स्थापित करने के बाद लंबे समय तक होने वाले लाभ इसकी कीमत को कम कर देते हैं।

Microtek के 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में उपभोक्ता पॉलीक्रिस्टलाइन या मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल का प्रयोग कर सकता है। एवं PWM या MPPT तकनीक के सोलर इंवर्टर का प्रयोग कर सकता है। माइक्रोटेक के 4 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को स्थापित करने में कुल खर्चा औसतन 2.50 लाख से 2.80 लाख रुपये तक हो सकता है। यदि आप ऑनग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित करना चाहते हैं तो आपके सोलर सिस्टम में बैटरी का प्रयोग नहीं होता है, इस प्रकार 4 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में 2 लाख रुपये से 2.50 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है।

Microtek 4 Kw सोलर सिस्टम लगाने का कुल खर्चा

सोलर सिस्टम में प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों के प्रकार के उनकी कीमत प्राप्त की जाती है, इस लेख में हमारे द्वारा सोलर सिस्टम की औसतन कीमत की जानकारी दी गई है। सोलर सिस्टम की कुल कीमत को उपभोक्ता का स्थान एवं सोलर उपकरणों को खरीदने की प्रक्रिया प्रभावित कर सकती है।

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाने पर:-

4 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत1,25,000 रुपये
Microtek Hi-End 5Kva MPPT PCU60,000 रुपये
100 Ah x 4 (Solar Batteries)40,000 रुपये
अन्य खर्च25,000 रुपये
कुल खर्च2,50,000 रुपये

मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल स्थापित करने पर:-

4 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत1,40,000 रुपये
Microtek Hi-End 5Kva MPPT PCU60,000 रुपये
150 Ah x 4 (Solar Batteries)60,000 रुपये
अन्य खर्च25,000 रुपये
कुल खर्च2,85,000 रुपये

दी गई सारणियों में कर्मचारियों के भुगतान शुल्क को नहीं जोड़ा गया है, इस सोलर सिस्टम में होने वाले कुल खर्च की जानकारी को अच्छे से समझने के लिए प्रयोग होने वाले उपकरणों की जानकारी इस प्रकार है:-

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:Install Solar Panel on EMI: मोबाइल से भी कम किस्तों पर लगाओं सोलर

Install Solar Panel on EMI: मोबाइल से भी कम किस्तों पर लगाओं सोलर

Microtek 4 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

माइक्रोटेक के 4 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के अनुसार अलग-अलग होती है। इस सोलर सिस्टम में 350 वाट के 12 सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं। इनकी कीमत इस प्रकार होती है:- Microtek सोलर पैनल की कीमत

  • 4 किलोवाट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 1,25,000 रुपये तक हो सकती है।
Microtek पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (Capacity)कीमत (रुपये में)कीमत/वाट (रुपये में)
40 Watt1,60040
50 Watt2,00040
75 Watt2,85038
100 Watt3,80038
125 Watt4,37535
160 Watt5,60035
325 Watt9,75030
330 Watt9,90030
335 Watt9,38028
350 Watt9,80028
  • माइक्रोटेक के 4 Kw के मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग 1,40,000 रुपये तक हो सकती है। 400 वाट के 10 सोलर पैनल आप इस सोलर सिस्टम में स्थापित कर सकते हैं।
Microtek मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (Capacity)कीमत (रुपये में)कीमत/वाट (रुपये में)
50 Watt2,05041
75 Watt3,07541
100 Watt3,60036
150 Watt5,40036
260 Watt8,06031
315 Watt7,56024
325 Watt7,47523
375 Watt8,62623
400 Watt8,80022

Microtek 4 किलोवाट सोलर इंवर्टर की कीमत

माइक्रोटेक के 4 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को चलाने के लिए एक ऐसे इंवर्टर को स्थापित किया जा सकता है, जो आसानी से 4 KVA तक का लोड संचालित कर सकता है। इस सोलर सिस्टम में हम Microtek Hi-End 5Kva MPPT PCU का प्रयोग कर सकते हैं। माइक्रोटेक की आधिकारिक वेबसाइट पर इस इंवर्टर की कीमत 60,000 रुपये तक है। Microtek Hi-End 5Kva MPPT PCU की कीमत

Microtek Hi-End 5Kva MPPT PCU द्वारा 5 KVA तक का लोड चलाया जा सकता है। इस इंवर्टर पर 5000 वाट तक के सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं। इस पर लगे MPPT सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की करंट रेटिंग 50 A होती है। इसकी DC वोल्टेज रेटिंग 48 वोल्ट है। इस पर 4 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। इसका आउटपुट Pure Sine Wave होता है।

Microtek 4 किलोवाट सोलर बैटरी की कीमत

4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में लगने वाले इंवर्टर पर 4 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। उपयोगकर्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार उचित क्षमता की माइक्रोटेक सोलर बैटरी को स्थापित कर सकते हैं। इस सोलर सिस्टम में लगने वाली बैटरी की कीमत इस प्रकार होती है:-

  • Microtek 100 Ah बैटरी की कीमत लगभग 10,000 रुपये है।
  • Microtek 150 Ah बैटरी की कीमत लगभग 15,000 रुपये है।
  • Microtek 200 Ah बैटरी की कीमत लगभग 18,000 रुपये है।

सोलर सिस्टम की स्थापना मे होने वाले अतिरिक्त खर्चे

4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले मुख्य उपकरणों की सुरक्षा के लिए एवं कनेक्शन स्थापित करने के लिए अन्य छोटे उपकरणों का प्रयोग भी किया जाता है, जिनमें पैनल स्टैन्ड, ACDB/DCDB, वायर आदि प्रमुख होते हैं। इस सोलर सिस्टम में 25,000 रुपये तक का अतिरिक्त खर्चा हो सकता है।

सोलर सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी प्राप्त करें

सोलर सिस्टम पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए बिजली का उत्पादन करते हैं, एवं जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को खत्म करते हैं। सोलर सिस्टम के इसी महत्व को समझते हुए सरकार द्वारा इनकी स्थापना करने हेतु नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी योजनाएं चलाई जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा सूर्योदय योजना शुरू की गई है।

केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त कर आप 4 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार सोलर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सोलर सिस्टम के निवेश में कुछ छूट प्राप्त की जा सकती है। साथ ही इस योजना के द्वारा आप 300 यूनिट बिजली का प्रयोग फ्री में कर सकते हैं।

यह भी देखें:Havells 8 Kw Solar System लगाने का खर्चा देखें

Havells 8 Kw सोलर सिस्टम लगाने में खर्चा कितना होगा, देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें