18 घंटे चलेगा बिना बिजली! अब हर घर में आए सोलर फैन का जादू

नॉर्मल इलेक्ट्रिक फैन का प्रयोग करने पर बिजली का बिल बढ़ता है, इस बढ़ते बिल और गर्मी दोनों से राहत प्राप्त करने के लिए सोलर फैन का उपयोग कर सकते हैं।

Published By Rohit Kumar

Published on

18 घंटे चलेगा बिना बिजली! अब हर घर में आए सोलर फैन का जादू
सोलर फैन

आधुनिक तकनीक से बने उपकरणों का प्रयोग करने से कई प्रकार के लाभ उपयोगकर्ता को प्राप्त होते हैं, ऐसे उपकरण आर्थिक बचत करने के लिए जाने जाते हैं। गर्मियों में बिजली की जरूरत ज्यादा बढ़ जाती है, जिसे कम करने के लिए सोलर उपकरणों का प्रयोग किया जा सकता है। ऐसे उपकरणों को सौर ऊर्जा के माध्यम से चलाया जाता है। सोलर फैन (Solar Fan) का प्रयोग घरों में करके आप गर्मी और बिल दोनों से राहत प्राप्त कर सकते हैं।

सोलर फैन की जानकारी

सोलर फैन को चलाने के लिए सोलर एनर्जी से बनने वाली बिजली का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में ग्रिड बिजली के यूज को कम कर सकते हैं। SUN KING ब्रांड द्वारा एक शानदार 16 इंच का सोलर फैन बनाया गया है, जिसका प्रयोग आप अपने घर में कर सकते हैं। फैन का वजन भी कम रहता है, ऐसे में आप इसे अपने साथ कहीं दूसरी जगह भी ले जा सकते हैं। अन्य सोलर उपकरणों के समान ही यह भी पर्यावरण को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं करता है।

सोलर पैनल की कार्य प्रणाली

इस फैन के साथ निर्माता ब्रांड द्वारा सोलर पैनल और बैटरी भी प्रदान की जाती है, इसमें सोलर पैनल द्वारा सोलर एनर्जी से DC के रूप में बिजली बनाई जाती है। और इस बिजली को बैटरी में स्टॉक किया जाता है। इस बैटरी की क्षमा 5100mAh रहती है। इसका प्रयोग लो स्पीड मोड पर करने से इसे 18 घंटे तक आसानी से चलाया जा सकते है। यह सोलर फैन DC करंट पर ही चल जाता है।

यह भी देखें:Waaree का 3KW सोलर सिस्टम – कीमत, सब्सिडी और ROI की पूरी जानकारी!

Waaree का 3KW सोलर सिस्टम – कीमत, सब्सिडी और ROI की पूरी जानकारी!

सोलर फैन की विशेषता जानें

  • शानदार डिजाइन: इस फैन को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह देखने में भी अच्छा लगता है, इसमें पॉलिमेरिक ब्रशलेस मोटर ब्लेड लगी हुई है, ऐसे में यह बिना आवाज के हवा देता है।
  • लंबे समय तक लाभ: जब सोलर पैनल से बैटरी को फुल चार्ज कर लिया जाता है, तो ऐसे में एक चार्ज में यह फैन 18 घंटे तक चलाया जा सकता है।
  • वजन में हल्का: इस फैन किट का वजन कम है, ऐसे में इसे आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं।
  • बैटरी चार्जिंग इन्डिकेटर: बैटरी के चार्ज होने डिजिटल एलईडी इन्डिकेटर से चार्ज होने की जानकारी प्राप्त होती है।

नोट: इस सोलर फैन का प्रयोग सिर्फ घर के अंदर ही करना चाहिए, इसे पानी से दूर रखना चाहिए, जिससे यह सुरक्षित रह सके।

सोलर फैन अभी खरीदें

SUN KING द्वारा बनाए गए सोलर फैन को ऑनलाइन माध्यम से आसानी से खरीदा जा सकता है। इसमें फैन, सोलर पैनल और बैटरी प्रदान की जाती है। इस पूरी किट की कीमत 8,999 रुपये है। सन किंग द्वारा इस फैन किट पर 2 साल की वारंटी भी प्रदान की गई है। ऐसे में इस फैन का प्रयोग कर के कम से कम आप 2 साल तक ग्रिड बिजली की डिपेंडेंसी को कम कर सकते हैं।

यह भी देखें:किसानों के लिए 5 शानदार सोलर उपकरण, जो खेती को बनाएंगे आसान

किसानों के लिए 5 शानदार सोलर उपकरण, जो खेती को बनाएंगे आसान

0 thoughts on “18 घंटे चलेगा बिना बिजली! अब हर घर में आए सोलर फैन का जादू”

  1. An attention-grabbing dialogue is value comment. I feel that you must write more on this subject, it won’t be a taboo topic but typically individuals are not enough to talk on such topics. To the next. Cheers

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें