Luminous 6 KW सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

Published By News Desk

Published on

सोलर एनर्जी के उपकरणों का प्रयोग आज के समय में बढ़ रहा है। सोलर सिस्टम की सहायता से बिजली का उत्पादन किया जाता है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को खत्म कर सकता है। जिनके कारण पर्यावरण प्रदूषित होता है। सोलर सिस्टम से विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया पर्यावरण के अनुकूल है। वर्तमान में बाजार में अनेकों ब्रांड के सोलर उपकरण उपलब्ध हैं। Luminous 6 KW सोलर सिस्टम की जानकारी इस लेख से आप प्राप्त कर सकते हैं।

Luminous 6 KW सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
Luminous 6 किलोवाट सोलर सिस्टम

Luminous Power Technologies Pvt. Ltd. पावर उपकरणों का निर्माण एवं विक्रय करने वाली एक प्रसिद्ध कंपनी है। जिसके सोलर उपकरण विश्वसनीय होते हैं। यदि आप अपने घर या व्यवसायिक क्षेत्र के लिए Luminous के 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम (Cost of Installing Luminous 6Kilowatt Solar System) को स्थापित करना चाहते हैं तो उसमें होने वाले खर्चे की जानकारी आप इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। एक पूरे सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरणों में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर और सोलर बैटरी प्रमुख हैं।

Luminous 6 KW सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

ल्यूमिनस सभी प्रकार के सोलर उपकरणों का निर्माण करने वाली कंपनी है। एवं सोलर सिस्टम में होने वाले खर्चे की गणना सिस्टम में प्रयोग किए जाने वाले सभी उपकरणों की कीमत के अनुसार की जा सकती है। सोलर सिस्टम में सोलर पैनलों में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल एवं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग किया जा सकता है।

इंवर्टर में दो तकनीक के सोलर इंवर्टर प्रयोग किए जा सकते हैं, जो PWM (Pulse Width Modulation) एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) प्रकार के होते हैं। बैटरियों को उपयोगकर्ता अपने अनुसार स्थापित कर सकते हैं। Luminous 6 किलोवाट सोलर सिस्टम को स्थापित करने में 4 लाख से 5 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है।

Luminous 6 KW सोलर इन्वर्टर की कीमत

Luminous के सोलर इंवर्टर अनेक सीरीज में हैं, जो PWM एवं MPPT तकनीक के होते हैं। सोलर इंवर्टर चयन उपभोक्ता अपनी आवश्यकता एवं अपने बजट के अनुसार कर सकते हैं। निम्न कीमत एवं विशिष्टता के सोलर इंवर्टर का प्रयोग आप 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम में कर सकते हैं:

Luminous Solarverter Pro PCU 7.5 KVA/96V

यह PCU (Power Control Unit) है। एवं MPPT तकनीक का सोलर इंवर्टर है। इसमें लगे सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की करंट वोल्टेज 50A होती है। Luminous Solarverter Pro PCU के द्वारा 7500 KVA तक का लोड आसानी से संचालित किया जा सकता है। इस सोलर इनवर्टर को अधिकतम 7500 वाट के सोलर पैनल से जोड़ा जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर की इनपुट वोल्टेज रेंज 250 वोल्ट से 480 वोल्ट तक है।

Luminous Solarverter Pro PCU 7.5 KVA की नोमिनल बैटरी वोल्टेज 96 वोल्ट है, इस पर 8 बैटरियाँ जोड़ी जा सकती है। इस इंवर्टर द्वारा Pure Sine Wave आउटपुट प्रदान किया जाता है। ल्यूमिनस की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत 1,50,000 रुपये है। एवं ल्यूमिनस द्वारा इन इंवर्टर पर 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:घर में सोलर पैनल लगाने से पहले जरूर जान लें ये बातें, सोलर पैनल लगाना कितना है फायदेमंद?

घर में सोलर पैनल लगाने से पहले जरूर जान लें ये बातें, सोलर पैनल लगाना कितना है फायदेमंद?

Luminous 6 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

सोलर सिस्टम में बिजली उत्पादन का कार्य सोलर पैनलों के द्वारा ही किया जाता है। ये DC दिष्ट धारा के रूप में बिजली का उत्पादन करते हैं, जिसे बैटरी में स्टोर किया जा सकता है, और इंवर्टर के द्वारा DC से AC प्रत्यावर्ती धारा में परिवर्तित किया जा सकता है। इनकी कीमत से ही सोलर सिस्टम की कीमत का पता चल सकता है। पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल में से आप जिसे स्थापित करना चाहते हैं कर सकते हैं। इनकी कीमत इस प्रकार है:

  • ल्यूमिनस के 6 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत 2,50,000 रुपये तक हो सकती है।
  • ल्यूमिनस के मोनोपर्क हाफ कट सोलर पैनल की कीमत 3,00,000 रुपये तक हो सकती है।

Luminous की सोलर बैटरी की कीमत

इस सोलर सिस्टम में लगे इंवर्टर पर 8 बैटरियों को जोड़ा जा सकता हैं, आप 100 Ah या 150 Ah की सोलर बैटरी को अपने सोलर सिस्टम में स्थापित कर सकते हैं:

  • 100 Ah बैटरी की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 15,000 रुपये है।
  • 150 Ah बैटरी ल्यूमिनस बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रुपये है।

अतिरिक्त खर्चे

सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरणों के अतिरिक्त भी अन्य छोटे-छोटे उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, जिनसे सोलर सिस्टम को स्थापित किया जाता है, एवं जोड़ा जाता है। सोलर सिस्टम में सोलर पैनल को सुरक्षित रखने के लिए सोलर पैनल माउंटिंग स्टैन्ड का प्रयोग होता है, सोलर सिस्टम को जोड़ने के लिए तार का प्रयोग किया जाता है। सिस्टम में उचित कार्य प्रणाली के लिए अल्टरनेट करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स (ACDB) एवं डायरेक्ट करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स (DCDB) का प्रयोग किया जाता है। इन उपकरणों की कीमत एवं स्थापना सहित कुल अन्य खर्च लगभग 40,000 रुपये तक हो सकता है।

Luminous 6 KW सोलर सिस्टम लगवाने का कुल खर्चा

उपर्युक्त सभी जानकारियों को देखते हुए आसानी से इस सोलर सिस्टम की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है:

सोलर पैनल का प्रकार पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 2,50,000 रुपये मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 3,00,000 रुपये
सोलर इंवर्टर Luminous Solarverter Pro PCU 7.5 KVA/96V- 1,50,000 रुपये Luminous Solarverter Pro PCU 7.5 KVA/96V- 1,50,000 रुपये
सोलर बैटरी 100 Ah (x8)- 1,20,000 रुपये 150 Ah (x8)- 1,60,000 रुपये
अन्य खर्चे 40,000 रुपये 40,000 रुपये
कुल खर्च 5,60,000 रुपये 6,50,000 रुपये

उपर्युक्त सारणी में दी गई कुल कीमत कम या ज्यादा हो सकती है, यदि आप अपने नजदीकी ल्यूमिनस के डीलर के माध्यम से इस सिस्टम को स्थापित करते हैं तो आप इसमें छूट प्राप्त कर सकते हैं।

ऑन-ग्रिड सिस्टम के लिए सब्सिडी

यदि आप ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करते हैं तो आप 6 किलोवाट के सोलर पैनल पर 20% की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इस सोलर सिस्टम में आपको बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है, इसमें बिजली को ग्रिड के साथ सांझा किया जाता है। यह सोलर सिस्टम आपको कम कीमत में यदि स्थापित करना है तो आप इस प्रकार ऑन-ग्रिड में इसे स्थापित कर सकते हैं, ऐसे में इसकी कीमत:

सोलर पैनल का प्रकारपॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 2,00,000 रुपयेमोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 2,24,000 रुपये
सोलर इंवर्टरLuminous Solarverter Pro PCU 7.5 KVA/96V- 1,50,000 रुपयेLuminous Solarverter Pro PCU 7.5 KVA/96V- 1,50,000 रुपये
अन्य खर्चे40,000 रुपये40,000 रुपये
कुल खर्च3,90,000 रुपये4,14,000 रुपये

निष्कर्ष

इस प्रकार उपर्युक्त लेख के माध्यम से आप Luminous 6 KW सोलर सिस्टम की कीमत की जानकारी देख सकते हैं। यदि आपको पावर बैकअप की आवश्यकता नहीं है तो आप ऑनग्रिड सिस्टम को स्थापित कर इसे सस्ते में स्थापित कर सकते हैं। एवं यदि आपको पावर बैकअप की आवश्यकता अधिक है तो आप 150 Ah या 200 Ah की बैटरी को अपने सोलर सिस्टम में जोड़ सकते हैं। ऑनग्रिड सिस्टम में आप बिजली का प्रयोग ग्रिड के अनुसार ही कर सकते हैं, इसमें आपके द्वारा सांझा की जाने वाली बिजली की गणना करने के लिए नेट मीटर लगा होता है। इससे आप अपने बिजली बिल को कम या शून्य कर सकते हैं।

यह भी देखें:मात्र ₹25 प्रति Watt में मिलेंगे बायफेशियल सोलर पैनल, देखें

मात्र ₹25 प्रति Watt में मिलेंगे बायफेशियल सोलर पैनल, देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें