लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड। Loom Solar Private Limited

Published By SOLAR DUKAN

Published on

लूम सोलर एक स्टार्ट अप है जो फरीदाबाद में स्थित है ये सौर उत्पादों का निर्माता है। यह एक ISO ९००१-२०१५ प्रमाणित कंपनी है एवं भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप है। वर्तमान समय इसके भारत के ५०० शहरों में ३५०० रिसेलर, १००+कर्मचारी, २ कार्यालय और एक विनिर्माण इकाई मौजूद है। लूम सोलर भारत में आज एक जाना मान नाम है जिसके सोलर प्रोडक्ट्स आपको बहुत से राज्यों में देखने को मिल जायेगे। इनके प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन बेहतर होता है।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बतायेगे लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड। Loom Solar Private Limited. के बारे में और साथ ही जानेगे लूम सोलर के सभी सोलर प्रोडक्ट्स के बारे में :-

लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड। Loom Solar Private Limited
Loom Solar Private Limited

लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड। Loom Solar Private Limited

लूम सोलर एक १० करोड़ का निवेश करके २०१८ में शुरू किया गया एक स्टार्टअप है जो हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित है और ये सौर उत्पादों का निर्माण करते है। ये आईएसओ प्रमाणित कंपनी और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक स्टार्टअप है। लूम सोलर ने संयुक्त राज्य अमेरिका में २०१९ में आयोजित 11वें वार्षिक गोल्डन ब्रिज बिजनेस एंड इनोवेशन अवार्ड्स में प्रतिष्ठित स्वर्ण और रजत पुरस्कार भी जीता है।

इस कंपनी के सोलर प्रोडक्ट्स उच्च गुणवत्ता के होते है तभी ये भारत के हरियाणा राज्य के अलावा भी अन्य राज्यों में भी अपने बहुत से सोलर सलूशन स्थापित कर चुके है। लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड के सभी सोलर प्रोडक्ट्स की जानकारी विस्तृत रूप से निम्नलिखित है :-

सोलर पैनल। Solar Panel

सौर पैनल वास्तव में सौर कोशिकाओं का संग्रह है जिसका उपयोग फोटोवोल्टिक के प्रभाव से बिजली उत्पन्न करने के लिए किया जाता है। इन कोशिकाओं को सौर पैनलो की सतह पर क्रमानुसार व्यवस्थित किया जाता है इसलिए इसे एक सहायक संरचना में रखे पीवी मॉड्यूल के एक सेट के रूप में भी वर्णित किया जा सकता है।

यह पीवी मॉड्यूल सौर कोशिकाओं का एक जुड़ा और एकीकृत संयोजन है। सालाना इनके प्रदर्शन में लगभग २% तक की कमी आती है। घरो में सोलर पैनलो की स्थापना करने से ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मदद मिलती है।

अधिकतर सोलर पैनल क्रिस्टल एवं सौर कोशिकाओं से बनाये जाते है लेकिन लूम के मोनो पैनल मोनो पीईआरसी सोलर सेल से बनाये जाते है जो बाजार में व्यवसायिक रूप से उपलब्ध नवीनतम प्रकार के सोलर सेल है। लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड के सोलर पैनल का प्राइस निम्नलिखित है :-

क्षमता (W)प्रकार वारंटी प्राइस प्रति वाट
10Wपोलीक्रिस्टलाइन२५ वर्ष१,०५० /-१०५/- रूपए
20Wपोलीक्रिस्टलाइन२५ वर्ष१,६५०/-८२/- रूपए
40Wपोलीक्रिस्टलाइन२५ वर्ष२,५५०/-६४/- रूपए
५०Wमोमो पर्क२५ वर्ष३,०५०/-६१/- रूपए
७५Wमोनो पर्क२५ वर्ष५,५००/-७३/- रूपए
१२५Wमोनो पर्क२५ वर्ष८,५००६८/- रूपए
190Wमोनो पर्क२५ वर्ष११,०००/-५७/- रूपए
225Wमोनो पर्क२५ वर्ष११,२२५/-५०/- रूपए
४४०Wशार्क मोनी पर्क हाफ कट२५ वर्ष२१०००/-४७/- रूपए
440Wशार्क बाइफिसियल२५ वर्ष२१,७५०/-४९/- रूपए
550Wशार्क बाइफिसियल२५ वर्ष२६,०००/-४७/- रूपए

लिथियम बैटरी। Lithium Battery

जिन बैटरियों में एनोड के रूप में लिथियम होता है उनको लिथियम बैटरी कहा जाता है डिस्चार्ज के दौरान चार्जिंग एनोड से कैथोड में और चार्जिंग के दौरान कैथोड से एनोड में चली जाती है।

लिथियम बैटरीज को वापस से १९८०-१९९१ मे पेश किया गया। इन बैटरीज पूरी तरह पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक मार्किट में क्रांति ला दी।

लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड की लिथियम बैटरियो के प्राइस निम्नलिखित है :-

क्षमता मॉडल प्राइस
6Ah/75WCAML६१२२,२५०/- रूपए
12Ah/150WCAML१२१२४,५००/- रूपए
20Ah/२५०WCAML२०१२७,५००/- रूपए
30Ah/385WCAML3012११,५००/- रूपए
40Ah/500WCAML4012१५,०००/- रूपए
100Ah/48V,5KwCAML१००४८१,५०,०००/- रूपए

सोलर इन्वर्टर। Solar Inverter

सोलर इन्वर्टर सोलर पैनल द्वारा उत्पादित की गयी DC बिजली को AC में बदलता है। जिसके बाद बिजली का इस्तेमाल घरेलु और व्यावसायिक उपकरणों को चलाने के लिए किया जाता है।

यह सौर ऊर्जा प्रणाली का एक महत्वपूर्ण घटक है कयोंकि ये सूर्य की ऊर्जा को घरेलु उपयोगी ऊर्जा में बदलता है। सोलर इन्वर्टर बैटरी के साथ भी और बैटरी के बिना भी काम करता है। इसको आप ग्रिड पावर और सौर पैनल दोनों से चार्ज कर सकते हो।

लूम सोलर इन्वर्टर तीन प्रकार के होते है -ऑफ ग्रिड, ऑन ग्रिड, हाइब्रिड। जो पीडब्लूएम और एमपीपीटी तकनीक पर आधारित होते है। एमपीपीटी इन्वर्टर पीडब्लूएम की तुलना में एक बेहतर विकल्प होता है क्योंकि ये बैटरी को ३०% तेजी से चार्ज करता है। लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड इन्वर्टर के प्राइस निम्लिखित है :-

सौर इन्वर्टर मॉडलविशेषता विक्रय मूल्य
Msun 1435 – 12 Vडिजिटल डिस्प्ले के साथ₹ 7,000/- रूपए
MSUN 2335 VAडिजिटल डिस्प्ले के साथ ऑफ ग्रिड₹ 11,750/- रूपए
-2500/24 Vडिजिटल डिस्प्ले के साथ ऑफ ग्रिड₹ 15,750/- रूपए
3.75 KVA / 48 Vऑफ ग्रिड – एमपीपीटी सोलर इन्वर्टर₹ 44,750/- रूपए
5 केवीए / 48Vएमपीपीटी, मोबाइल ऐप के साथ वॉल माउंट ऑफ ग्रिड इन्वर्टर₹ 90,000/- रूपए
7.5 KVA / 96Vएमपीपीटी सोलर ऑफ ग्रिड इन्वर्टर₹ 75,000/- रूपए
10 KVA / 120 Vएमपीपीटी सौर ऑफ ग्रिड इन्वर्टर₹ 1,35,000/- रूपए

सोलर वायर। Solar Wire

लूम सौर तारे पुरे सौर सिस्टम को एक दूसरे के जोड़ने का कार्य करती है। इनका उपयोग ऑन-ग्रिड और ऑफ ग्रिड सिस्टम, स्ट्रीट लाइट, होम लाइटनिंग सिस्टम एवं अन्य डीसी समाधान के लिए किया जाता है।

बैटरी का उपयोग करने वाले किसी भी स्रोत को कनेक्शन के लिए डीसी तार की आवश्यकता होती है। लूम सोलर के सोलर वायर के कीमत निम्नलिखित है :-

sq. mm.वर्तमान वहन क्षमतामूल्य / मीटर (रु.)
2.54150/- रूपए
45560/- रूपए
670100/- रूपए
1098160/- रूपए
16132225/- रूपए

पैनल स्टैंड। Panel Stand

लूम सोलर ने एक प्रोफेशनल सौर कंपनी होने के नाते अब प्रतिस्पर्धी कीमतों पर गुणवत्ता वाले सौर पैनल स्टैंड का निर्माण शुरू कर दिया है जिसमे आपके सोलर स्टैंड को २५ वर्षो तक संभाल कर रखने की गुणवत्ता है।

लूम सोलर तीन तरह के सोलर स्टैंड का निर्माण करता है – छत सोलर स्टैंड, दीवार सोलर स्टैंड, फैक्ट्री टिन शेड सोलर स्टैंड। लूम सोलर GI मटेरियल के सोलर स्टैंड का निर्माण करते है।

जो स्टैंड के जीवन को बढ़ाता है और जंग लगने से भी रोकता है। लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड के सोलर स्टैंड का प्राइस निम्लिखित है :-

पैनल की संख्या सोलर पैनल (W)प्राइस
1200 W / 12 V1,500/- रूपए
2200 W / 12 V3,000/- रूपए
1300 – 500 W /24 V2,000/- रूपए
2300 – 500 W /24 V4,000/- रूपए
3300 – 500 W /245,500/- रूपए
4300 – 500 W/24 V7,500/- रूपए

सोलर चार्ज कंट्रोलर। Solar Charge Controller

लूम सोलर चार्ज कंट्रोलर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो सोलर ऐरे से बैटरी में बैंक में जाने वाली पावर को मैनेज करता है। यह सुनिश्चित करता है कि डीप साइकिल बैटरी दिन के दौरान अधिक चार्ज न हो और ये भी कि रात भर बिजली सौर पैनलो पर वापस ना जाये।

कुछ चार्ज नियंत्रक अतिरिक्त क्षमताओं के साथ उपलब्ध है जैसे लइनिंग और लोड कंट्रोलर लेकिन पावर मैनेजमेंट कारण इसका प्राथमिक कार्य है। ये PWM और MPPT तकनीकों में उपलब्ध है। एमपीपीटी चार्ज कंट्रोलर पीडब्लूएम चार्ज कंट्रोलर की तुलना में महंगा लेकिन कुशल होता है।

लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड से संबधित कुछ प्रश्न उत्तर

Loom Solar Pvt. Ltd. की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Loom Solar Pvt. Ltd. की ऑफिशल वेबसाइट www.loomsolar.com है।

लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य व्यावसायिक कार्यालय कहा है?

लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य व्यावसायिक कार्यालय प्लॉट नंबर 14/6, सेक्टर 27बी, फरीदाबाद, हरियाणा – 121003 में है।

लूम सोलर को कितने अवार्ड मिले है?

लूम सोलर को २०१९ में गोल्डन बैज, जनवरी २०२० में अमेज़न संभव अवार्ड, फरवरी २०२१ में एनर्जी बिज़नेस ऑफ़ द ईयर, जुलाई २०२१ में सोलर प्रोडक्ट इनोवेशन कंपनी ऑफ़ दा ईयर, सितम्बर २०२१ में स्टार्टअप ऑफ़ द ईयर अवार्ड मिल चुके है।

लूम सोलर क्या है?

लूम सोलर एक १० करोड़ का निवेश करके शुरू किया गया एक स्टार्टअप है जो हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित है और ये सौर उत्पादों का निर्माण करते है। ये आईएसओ प्रमाणित कंपनी और भारत सर्कार द्वारा मान्यता प्राप्त एक स्टार्टअप है।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें