50L से कम कैपिसिटी वाले सोलर वाटर हीटर खरीदें, देखें पूरी डिटेल

कम क्षमता के सोलर वाटर हीटर का प्रयोग कर घर में गर्म पानी की पूर्ति कर सकते हैं, ये उपकरण कई लाभ यूजर को प्रदान करते हैं।

Published By News Desk

Published on

50L से कम कैपिसिटी वाले सोलर वाटर हीटर खरीदें, देखें पूरी डिटेल
50L से कम कैपिसिटी वाले सोलर वाटर

आज के समय सोलर उपकरणों के प्रयोग की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही है, इन उपकरणों के प्रयोग से ग्रिड बिजली की निर्भरता को कम कर सकते हैं, ऐसे में सोलर उपकरण बिजली के बिल को कम करने में सहायक होते हैं। 50L से कम कैपिसिटी वाले सोलर वाटर हीटर का प्रयोग घरों में एवं अन्य स्थानों में किया जाता है। ऐसे वाटर हीटर को लगाने के बाद गर्म पानी की कई जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

50L से कम कैपिसिटी वाले सोलर वाटर हीटर

बाजार में अलग-अलग क्षमता के अनेक सोलर वाटर हीटर उपलब्ध रहते हैं, इनका निर्माण मुख्यतः आवासीय प्रयोग एवं व्यावसायिक प्रयोग के लिए किया जाता है। ऐसे में स्थापना के क्षेत्र के अनुसार इनका चयन किया जाता है। व्यावसायिक क्षेत्रों में अधिक क्षमता 400L, 500L क्षमता के सोलर वाटर हीटर प्रयोग किये जाते हैं, जबकि घरों में 50L से कम कैपिसिटी वाले सोलर वाटर हीटर भी प्रयोग किये जाते हैं।

10-25L क्षमता वाला सोलर वाटर हीटर

ऐसी अनेकों कंपनियां भारत के बाजार में देखी जा सकती हैं, जो कम क्षमता के सोलर वाटर हीटर का निर्माण करती है। ऐसे ही Nextgen नाम की एक भारतीय कंपनी है, इनके द्वारा बनाए गए 10-25 लीटर क्षमता के सोलर वाटर हीटर का प्रयोग आप कर सकते हैं। इस हीटर को चलाने के लिए 2-4kW पावर की जरूरत होती है, यह दीवार पर आसानी से माउंट किया जाने वाले सोलर वाटर हीटर है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

इस इंवर्टर को आप इंडियमार्ट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से मात्र 10 हजार रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं, एवं अपने घर में स्थापित कर सकते हैं। ऐसे वाटर हीटर का प्रयोग घर में गर्म पानी की लिमिटेड जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है। यह कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

यह भी देखें:1kW सोलर सिस्टम की कीमत जानें, बिजली बिल को करेगा कम

1kW सोलर सिस्टम की कीमत जानें, बिजली बिल को करेगा कम

50L क्षमता वाला सोलर वाटर हीटर

50L क्षमता वाले सोलर वाटर हीटर का प्रयोग घर एवं होटलों में किया जाता है, इस प्रकार के वाटर हीटर के वाटर टैंक को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है, ऐसे में यह जंक से सुरक्षित रहता है, और लंबे समय तक प्रयोग किया जा सकता है। सोलर वाटर हीटर को मुख्यतः एल्यूमिनियम के माध्यम से बनाया गया है, इसमें दिए स्टैन्ड फ्रेम को पाउडर कोटेड रखा गया है।

यह एक मेड इन इंडिया सोलर वाटर हीटर हैं, जिसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म इंडियमार्ट से मात्र 9 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। भारतीय प्रोडक्ट का प्रयोग कर आप गर्म पानी की जरूरतों को सस्ते में पूरा कर सकते हैं।

100L से अधिक क्षमता के लिए आप बड़े एवं विश्वसनीय ब्रांड के सोलर वाटर हीटर का प्रयोग कर सकते हैं, इनमें V Guard, Supreme, Tata, Waaree आदि के उपकरणों को खरीद सकते हैं। इन ब्रांड द्वारा बनाए गए हीटर का प्रयोग लंबे समय तक कर सकते हैं, इन पर निर्माता ब्रांड द्वारा ग्राहक को वारंटी भी प्रदान की जाती है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:Luminous कॉम्बो सोलर पैक खरीदें इतने सस्ते में, देखें ऑफर

Luminous कॉम्बो सोलर पैक खरीदें इतने सस्ते में, देखें ऑफर

0 thoughts on “50L से कम कैपिसिटी वाले सोलर वाटर हीटर खरीदें, देखें पूरी डिटेल”

  1. Do you mind if I quote a couple of your articles as long as I provide credit and sources back to your site? My website is in the very same area of interest as yours and my users would really benefit from a lot of the information you present here. Please let me know if this okay with you. Thanks a lot!

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें