WAAREE 6kW सोलर सिस्टम लगाएं कम दाम में, डिटेल जानें

WAAREE RENEWABLE ENERGIES देश की एक विश्वसनीय कंपनी है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर उत्पाद उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।

Published By News Desk

Published on

WAAREE 6kW सोलर सिस्टम लगाएं कम दाम में, डिटेल जानें
WAAREE 6kW सोलर सिस्टम

सोलर उपकरणों की लोकप्रियता आए दिन बढ़ रही है, इनके प्रयोग से घर में बिजली की सभी जरूरतों की पूर्ति की जा सकती है। घर में बिजली के लोड के अनुसार ही सोलर पैनल की क्षमता का चयन किया जाता है। WAAREE 6kW सोलर सिस्टम (WAAREE 6kW Solar System) को लगाकर सभी प्रकार के विद्युत उपकरणों को आसानी से चलाया जा सकता है। ऐसे सोलर सिस्टम का प्रयोग करने के बाद बिजली के बिल को जीरो किया जा सकता है।

WAAREE 6kW सोलर सिस्टम

वारी रिन्युएबल एनर्जीज देश की जानी-मानी सोलर कंपनियों में शामिल है, इस कंपनी के प्रोडक्ट उच्च गुणवत्ता के होते हैं, जिन्हें स्थापित करने के बाद सालों-साल लाभ प्राप्त किया जा सकता है। WAAREE 6kW सोलर सिस्टम में वारी के पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनो PERC, और बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं। सोलर सिस्टम के प्रकार के अनुसार ही सोलर इंवर्टर का चयन किया जाता है। पावर बैकअप के लिए इंवर्टर रेटिंग के अनुसार बैटरी लगाई जाती है।

WAAREE 6kW सोलर सिस्टम की कीमत

सोलर सिस्टम और पैनल के प्रकार के अनुसार कुल खर्चा अलग-अलग हो सकता है, इसमें ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी का प्रयोग नहीं किया जाता है, सिस्टम को लगाने में खर्चा इस प्रकार हो सकता है:-

यह भी देखें:फ्री सोलर योजना का उठाएं लाभ, पात्रता देखें

फ्री सोलर योजना का उठाएं लाभ, पात्रता देखें

  • WAAREE 6kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम
    • 6kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 1.50 लाख रुपये
    • WAAREE 6kW Single Phase On-grid Solar Inverter- 45 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा (नेट-मीटर, वायर आदि)- 30 हजार रुपये
    • कुल खर्चा- 2.25 लाख रुपये
  • WAAREE 6kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम
    • 6kW मोनो PERC सोलर पैनल- 1.60 लाख रुपये
    • Luminous Off-grid NXT 6kW Solar Inverter- 60 हजार रुपये
    • WAAREE लिथियम आयन बैटरी (2x100Ah)- 70 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा-30 हजार रुपये
    • कुल खर्चा- 3.20 लाख रुपये

WAAREE 6kW सोलर सिस्टम में उपकरण

  • सोलर पैनल– वारी द्वारा बनाए गए सोलर पैनल लंबे समय तक प्रदर्शन करते हैं, और यूजर की बिजली की जरूरतों को पूरा करते हैं। 6kW सोलर पैनल के प्रयोग से हर दिन 30 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है, महीने में ये सोलर पैनल 900 यूनिट तक बिजली बना सकते हैं। सिस्टम में पॉली पैनल पर 25 साल की वारंटी, मोनो PERC पैनल पर 27 साल की वारंटी और बाइफेशियल सोलर पैनल पर 30 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।
  • सोलर इंवर्टर– सोलर इंवर्टर के प्रयोग से सोलर पैनल से आने वाली DC को AC में बदला जाता है, WAAREE 6kW Single Phase On-grid Solar Inverter पर 5 साल की वारंटी दी जाती है। Luminous Off-grid NXT 6kW Solar Inverter ऑफग्रिड सिस्टम को मजबूत और सुरक्षित रखने के लिए उपयुक्त कहा जाता है।
  • सोलर बैटरी– बैटरी का प्रयोग ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में पावर बैकअप रखने के लिए किया जाता है, लिथियम आयन एक आधुनिक बैटरी है, जिसका प्रयोग लंबे समय तक किया जा सकता है, इस बैटरी में कम रखरखाव की जरूरत पड़ती है।

सोलर सिस्टम को स्थापित करने से पर्यावरण को भी लाभ होता है, क्योंकि यह किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं करते हैं।

यह भी देखें:सुजलॉन पावर कंपनी के शेयर में आया उछाल, दे रही है शानदार रिटर्न

सुजलॉन पावर कंपनी के शेयर में आया उछाल, दे रही है शानदार रिटर्न

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें