अब खरीदें सोलर कॉम्बो पैक सस्ते में, चलेगा सालों-साल

सोलर सिस्टम को कॉम्बो पैक में खरीदकर आसानी से घर में इंस्टाल कर सकते हैं, यह बिजली बचत करने में यूजर का सहायक रहता है।

Published By News Desk

Published on

अब खरीदें सोलर कॉम्बो पैक सस्ते में, चलेगा सालों-साल
सोलर कॉम्बो पैक

सोलर कॉम्बो पैक (Solar Combo Pack) को खरीद कर घर में बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, कॉम्बो पैक में सोलर पैनल, इंवर्टर के साथ में बैटरी भी मिल जाती है। ऐसे में कॉम्बो पैक के द्वारा बिजली का बैकअप रखा जा सकता है, जिससे किसी भी समय बिजली की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। कम कीमत में इन्हें खरीद कर लंबे समय तक लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

सोलर कॉम्बो पैक

भारत सोलर एनर्जी के लिए एक बड़ा बाजार है, यहाँ अनेकों सोलर कंपनियां हैं, जिनके द्वारा सोलर कॉम्बो पैक प्रदान किया जाता है। सोलर एनर्जी से बिजली प्राप्त करने के लिए सोलर सिस्टम में सोलर पैनल लगाए जाते हैं, बिजली को डीसी से एसी में बदलने के लिए सोलर इंवर्टर का प्रयोग किया जाता है। जबकि बिजली को स्टोर करने के लिए सिस्टम में बैटरी को जोड़ा जाता है। सोलर सिस्टम से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं, यह नेचर के लिए भी सुरक्षित रहते हैं।

Luminous Solar Combo Pack

Luminous सोलर एनर्जी के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है, यह सभी प्रकार के सोलर उपकरणों का निर्माण करने वाली कंपनी है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर कॉम्बो पैक को 1,550 रुपये की EMI पर अमेजन से खरीदा जा सकता है, इस कॉम्बो पैक की कीमत 35 हजार रुपए है।

  • इस पैक में 160 वाट के दो सोलर पैनल हैं।
  • इसमें Luminous NXG 1400 इंवर्टर प्रदान किया गया है। यह PWM तकनीक का इंवर्टर है। जिससे 800 वाट तक के लोड को चला सकते हैं।
  • पावर बैकअप के लिए इसमें 150Ah की सोलर बैटरी दी गई है।

UTL Solar Combo Pack

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह 2kW क्षमता का कॉम्बो पैक है, जिसे अमेजन से 82 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह भी देखें:Electrower 1KVA Lithium PCU: बिना बैटरी बिना बिजली बिना मेंटेनेंस चलाए घर का पूरा लोड

Electrower 1KVA Lithium PCU: बिना बैटरी बिना बिजली बिना मेंटेनेंस चलाए घर का पूरा लोड

  • इसमें 400 वाट के 3 सोलर पैनल प्रदान किये गए हैं। इन पर 25 साल की परफ़ॉर्मेंस वारंटी दी गई है।
  • लोड चलाने के लिए 2kVA Gamma+ सोलर इंवर्टर इसमें दिया गया है। इससे 1700 वाट के लोड को चला सकते हैं। इस पर 2 साल की वारंटी दी गई है।
  • कॉम्बो पैक में C10 रेटिंग वाली सोलर बैटरी दी गई है। जिस पर 5 साल की वारंटी मिलती है।

Genus Solar Combo Pack

इस सोलर कॉम्बो पैक को आप अमेजन से मात्र 25 हजार रुपये में खरीद सकते हैं, इसे 1,231 रुपये की EMI पर भी ले सकते हैं। Genus के सोलर कॉम्बो पैक कम कीमत में प्राप्त हो जाते हैं।

  • इस पैक में 165 वाट का सोलर पैनल दिया गया है।
  • SURJA L सोलर यूपीएस के द्वारा 600 वाट तक के लोड को चला सकते हैं।
  • पावर बैकअप रखने के लिए 150Ah की सोलर बैटरी दी गई है।

ऑनलाइन माध्यम से इन कॉम्बो पैक को खरीद सकते हैं, एवं आप महीने की निश्चित समयावधि में EMI के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं, ऐसे में आर्थिक लोड भी नहीं पड़ता है।

यह भी देखें:आ गया बाजार में UTL Gamma+ Lithium PCU LiFePO4, घर का चलाए सारा लोड

आ गया बाजार में UTL Gamma+ Lithium PCU LiFePO4, घर का चलाए सारा लोड

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें