अब बिजली की नहीं पड़ेगी कमी, घर में लगाएं WAAREE 5kW Solar System

अगर आप घर के लिए एक बढ़िया और कुशल सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे हैं तो आप WAAREE के सोलर उपकरणों से एक बढ़िया सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

अब बिजली की नहीं पड़ेगी कमी, घर में लगाएं WAAREE 5kW Solar System
WAAREE 5kW Solar System

घर में सोलर पैनल इंस्टाल करने से पहले जरूरी है कि घर में बिजली की खपत की सही जानकारी हो, ऐसे में ही सही क्षमता के सोलर सिस्टम को स्थापित किया जा सकता है। बिजली की खपत की जानकारी को घर में गए बिजली के मीटर या बिजली के बिल से प्राप्त किया जा सकता है। WAAREE 5kW Solar System को घर में लगाकर आप बिजली की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

WAAREE 5kW Solar System

यदि आपके घर में बिजली का लोड ही दिन 25 यूनिट तक रहता है, तो WAAREE 5kW Solar System आपके घर के लिए एक बेस्ट सोलर सिस्टम हो सकता है। इस सोलर सिस्टम में लगे सोलर पैनल से हर दिन 25 यूनिट बिजली प्राप्त की जा सकती है। वारी सोलर कंपनियों में भारत का एक टॉप ब्रांड है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर उपकरणों का प्रयोग कर के एक शानदार सोलर सिस्टम स्थापित किया जा सकता है।

यह भी देखें:1kW Solar System लगेगा मात्र 13 हजार में, पूरी जानकारी देखें

1kW Solar System लगेगा मात्र 13 हजार में, पूरी जानकारी देखें

WAAREE 5kW Solar System की कीमत जानें

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाला कुल सोलर सिस्टम के प्रकार और पैनल के प्रकार पर निर्भर करता है:-

  • WAAREE 5kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम: ऐसे सिस्टम में ग्रिड की बिजली का प्रयोग ही यूजर द्वारा किया जाता है, इस सिस्टम में पावर बैकअप नहीं किया जा सकता है। तो इसमें बैटरी का प्रयोग नहीं किया जाता है। इस सिस्टम में सोलर सिस्टम से बनने वाली बिजली ग्रिड को शेयर की जाती है, इस शेयर बिजली को नेट मीटर कैलकुलेट करता है। इस सिस्टम में खर्चा:-
    • 5kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 1.35 लाख रुपये
    • WAAREE 5kW On-grid Solar Inverter- 45 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा- 30 हजार रुपये
    • कुल खर्चा- 2.10 लाख रुपये
  • WAAREE 5kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम: इस प्रकार के सोलर सिस्टम में ओएर बैकअप के लिए बैटरी को सिस्टम में इंस्टॉल किया जाता है। जिसमें पैनल से बनने वाली बिजली को स्टोर किया जा सकता है। इस सिस्टम को लगाने में होने वाला खर्चा:-
    • 5kW मोनो PERC सोलर पैनल- 1.50 लाख रुपये
    • WAAREE 5kW Off-grid Solar Inverter- 50 हजार रुपये
    • 100Ah की 2 लिथियम बैटरी- 70 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा- 30 हजार रुपये
    • कुल खर्चा- 3 लाख रुपये

WAAREE 5kW Solar System में उपकरण

  • सोलर पैनल: वारी द्वारा मुख्यतः 3 प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण और विक्रय किया जाता है, इनमें पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल कम कीमत के होते हैं, इन पर 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 25 साल की परफ़ॉर्मेंस वारंटी दी जाती है, मोनो PERC पैनल पर 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 27 साल की परफ़ॉर्मेंस वारंटी तथा बाइफेशियल पैनल पर 30 साल की परफ़ॉर्मेंस वारंटी दी जाती है।
  • सोलर इंवर्टर: सोलर सिस्टम के प्रकार के अनुसार ऑनग्रिड और ऑफग्रिड सोलर इंवर्टर का प्रयोग करना चाहिए। सोलर इंवर्टर DC को AC में बदलने का काम किया जाता है।
  • सोलर बैटरी– कम कीमत में लेड एसिड बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं, जबकि अगर आप कुशल बैटरी का प्रयोग सोलर सिस्टम में करना चाहते हैं तो आप लिथियम बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं।

यह भी देखें:Free Electricity Generation: हवा से बिजली बनाने का सुंदर और कारगर तरीका

Free Electricity Generation: हवा से बिजली बनाने का सुंदर और कारगर तरीका

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें