Microtek 5kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने का खर्चा, बिजली बिल हो जाएगा निल

माइक्रोटेक भारत में सोलर उपकरणों का एक फेमस ब्रांड है, इसके उपकरणों का प्रयोग कर के घर के लिए एक बढ़िया सोलर सिस्टम इंस्टाल किया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

Microtek 5kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने का खर्चा, बिजली बिल हो जाएगा निल
Microtek 5kW सोलर सिस्टम

अगर आपके घर में बिजली का लोड हर दिन 25 यूनिट तक रहता है, या एक महीने में आप 750 यूनिट तक बिजली का प्रयोग करते हैं, तो ऐसे में बिजली के कार्यों को पूरा करने के लिए Microtek 5kW सोलर सिस्टम (Microtek 5kW Solar System) लगाया जा सकता है। सोलर सिस्टम को स्थापित करने के बाद बिजली के बिल की टेंशन खत्म हो जाती है। इस साथ ही यह पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने का काम करते हैं, क्योंकि सोलर सिस्टम के प्रयोग से किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है।

Microtek 5kW सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

सोलर सिस्टम के प्रकार एवं सोलर पैनल के प्रकार के अनुसार सोलर सिस्टम की कीमत अलग-अलग रहती है, जो इस प्रकार है:-

  • Microtek 5kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम
    • 5kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 1.5 लाख रुपये
    • Microtek Hi-End 5kVA MPPT Inverter- 60 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा- 30 हजार रुपये
    • कुल खर्चा- 2.40 लाख रुपये
  • Microtek 5kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम
    • 5kW मोनो PERC सोलर पैनल- 1.80 लाख रुपये
    • Microtek Hi-End 5kVA MPPT Inverter- 60 हजार रुपये
    • 4 सोलर बैटरी (150Ah)- 60 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा- 30 हजार रुपये
    • कुल खर्चा- 3.30 लाख रुपये

Microtek 5kW सोलर सिस्टम में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं नेट मीटर मुख्य उपकरण के रूप में प्रयोग किये जाते हैं, इस सिस्टम में बैटरी का प्रयोग नहीं किया जाता है, ऐसे सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली ग्रिड के साथ में शेयर की जाती है, उपभोक्ता द्वारा ग्रिड की बिजली का प्रयोग कर के सभी प्रकार के उपकरण चलाए जा सकते हैं। इस सिस्टम में शेयर की जाने वाली बिजली को नेट मीटर कैलकुलेट करता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं बैटरी का प्रयोग किया जाता है, इस प्रकार के सोलर सिस्टम को ज्यादा पावर कट वाले स्थानों के लिए बढ़िया कहा जाता है। ऐसे सिस्टम में बिजली का उपयोग जरूरत पड़ने पर आसानी से बैटरी के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। माइक्रोटेक द्वारा मोनो PERC एवं पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल बनाए जाते हैं, जिनका चयन ग्राहक बजट के अनुरूप कर सकते हैं।

यह भी देखें:JSW नियो एनर्जी की शानदार परफॉर्मन्स से इन्वेस्टरों को मिल रहा बम्पर रिटर्न

JSW नियो एनर्जी की शानदार परफॉर्मन्स से इन्वेस्टरों को मिल रहा बम्पर रिटर्न

किस प्रकार के सिस्टम पर मिलेगी सब्सिडी?

सोलर सब्सिडी का लाभ केवल ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर प्रदान किया जाता है, इसके लिए ग्राहक को अपने राज्य के डिस्कॉम में पंजीकृत विक्रेता से सोलर उपकरण खरीदने चाहिए, तभी सोलर सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है। 1 किलोवाट से 10 किलोवाट तक की क्षमता के सोलर सिस्टम पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। 5kW के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम को लगाकर बिजली सभी प्रकार के विद्युत उपकरणों को चलाया जा सकता है, और बिजली बिल को जीरो तक किया जा सकता है, सोलर पैनल ग्रिड बिजली के प्रयोग को सीमित करते हैं।

यह भी देखें:बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें