सब्सिडी के साथ लगाएं Luminous Solar Panel – अब सोलर सिस्टम लगवाना हुआ बेहद सस्ता

Luminous Solar Panel मिल रहा है बेहतर सब्सिडी के साथ जो आपके बिल को कर देगा कम। इस सोलर सिस्टम को लगाकर गर्मी से पाएं निजात। जानते हैं इस कमाल के सोलर पैनल की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में।

Published By Rohit Kumar

Published on

सब्सिडी के साथ लगाएं Luminous Solar Panel – अब सोलर सिस्टम लगवाना हुआ बेहद सस्ता
Luminous Solar Panel

क्या आप भारी बिजली बिल दे देकर परेशान हो गए हैं तो आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन ले आए हैं। आप अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं। सोलर सिस्टम के ऑप्शन में आप 6kW Luminous Solar Panel लगा सकते हैं। यह आपके बिजली के बिल को कम कर देता है।

बेहतर बिजली उत्पादन के साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखता है। यह फॉसिल ईंधनों का कम प्रयोग करके वातावरण को नुकसान नहीं करता है। आप इसे अपने घर पर लगाकर बिजली कटौती की समस्याओं से राहत प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस सोलर सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी।

यह भी पढ़ें- सोलर पैनल से बिजली कैसे बनती है?

Luminous Solar Panel की कीमत

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

6kW Luminous Solar Panel एक बेहतर ऑप्शन है जिसे आप घर पर लगाकार अपनी बिजली आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं अर्थात बिजली मामलों में आत्मनिर्भर हो सकते हैं। यह सोलर पैनल स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा प्रदान करता है। उच्च दक्षता के साथ बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है। जो पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल है उनकी कीमत 2,50,000 रूपए तक है।

डायरेक्ट करंट के तहत ये पैनल बिजली का निर्माण करते हैं तथा बैटरी में संग्रहित कर सकते हैं ताकि आप बिजली कटौती में भी उपकरण चला सके। इन पैनलों की कीमत 300,000 रूपए तक है।

यह भी देखें:घर के लिए कौन सा Solar Panel है बेस्ट? जानें सभी प्रकार, फीचर्स और कीमतें

घर के लिए कौन सा Solar Panel है बेस्ट? जानें सभी प्रकार, फीचर्स और कीमतें

ल्युमिनस 6kW सोलर इन्वर्टर की विशेषता और कीमत

  • बिजली की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप ल्युमिनस कंपनी का 6kW सोलर इन्वर्टर का एक शानदार ऑप्शन चुन सकते हैं। बिजली का उपयोग और उत्पादन करने में बेस्ट क्वालिटी का सहायक सोलर इन्वर्टर है। इसे MPPT टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाया गया है।
  • इसकी करंट वोल्टेज रेटिंग की बात करें तो वह 50A है तथा प्रो-पीसीयू इन्वेर्टर 7500VA तक का शानदार प्रदर्शन करता है। इससे आप अपने घर एवं व्यवसाय की बिजली आवश्यकताओं को आसानी से पूरा कर सकते हैं। आप मैक्सिमम 7500 वॉट कैपेसिटी वाले सोलर पैनल से इन्वर्टर को कनेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके लिए इनपुट वोल्टेज रेंज 250 वोल्ट और 480 वोल्ट होती है। इसे आप आठ बैटरियों के साथ भी जोड़ सकते हैं परन्तु इसकी नॉमिनल बैटरी बोल्टेज 96 वोल्ट होना चाहिए।

ल्युमिनस वेबसाइट पर इस सोलर इन्वर्टर की कीमत 150,000 रूपए तक है। इसमें आपको 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

यह भी पढ़ें- सोलर पैनल लगाने पर कितनी सब्सिडी मिलती है जानें,

ल्युमिनस सोलर बैटरियों की कीमत क्या है?

सोलर सिस्टम के बेहतर ऑप्शन के साथ ल्युमिनस कम्पनी सोलर बैटरियों को काफी बेहतर कीमत पर दे रही है। इसमें जो 100Ah की बैटरी होती है उसकी कीमत करीबन 15,000 रूपए तक है। यदि आपके घर छोटा सोलर सिस्टम है तो यह बैटरी उसके लिए बेहतर है तथा ऊर्जा को एकत्रित करने में सहायक होती है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

इसके अलावा 150Ah की बैटरी की कीमत लगभग 20 हजार रूपए है तथा ऊर्जा का अधिक भण्डारण करने में सक्षम है। बड़े सोलर सिस्टम के लिए यह बैटरी आदर्श मानी जाती है। ज्यादा बिजली स्टोर के कारण आप लम्बे समय तक बिजली का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी देखें:25kW सोलर पैनल सिस्टम स्थापित करने पर कितना होगा खर्च? जानें पूरी डिटेल

25kW सोलर पैनल सिस्टम स्थापित करने पर कितना होगा खर्च? जानें पूरी डिटेल

0 thoughts on “सब्सिडी के साथ लगाएं Luminous Solar Panel – अब सोलर सिस्टम लगवाना हुआ बेहद सस्ता”

  1. Oh my goodness! a tremendous article dude. Thank you Nevertheless I am experiencing subject with ur rss . Don’t know why Unable to subscribe to it. Is there anybody getting an identical rss drawback? Anybody who is aware of kindly respond. Thnkx

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें