Solar Panel Offer: अब सिर्फ ₹20,000 में लगाएं 1kW सोलर सिस्टम, बिजली का बिल होगा जीरो – देखें

अब बिजली के बढ़ते बिल से परेशान होने की ज़रूरत नहीं! सरकार की सब्सिडी योजना के तहत आप सिर्फ ₹20,000 में 1kW का सोलर पैनल सिस्टम घर पर लगवा सकते हैं। जानिए इस ऑफर की पूरी डिटेल, कौन ले सकता है इसका फायदा, कैसे करें अप्लाई और किस राज्य में मिल रही है सबसे ज्यादा सब्सिडी। घर बैठे फ्री बिजली का लाभ उठाने का यह है सुनहरा मौका!

Published By Rohit Kumar

Published on

Solar Panel Offer: अब सिर्फ ₹20,000 में लगाएं 1kW सोलर सिस्टम, बिजली का बिल होगा जीरो – देखें
Solar Panel Offer: अब सिर्फ ₹20,000 में लगाएं 1kW सोलर सिस्टम, बिजली का बिल होगा जीरो – देखें

सोलर पैनल के प्रयोग से सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त की जा सकती है, और बिजली के बिल को भी कम कर सकते हैं। सोलर सिस्टम के द्वारा बिजली बनाने की प्रक्रिया भी पर्यावरण के अनुकूल रहती है। 1kW Solar Panel System को घर में लगाकर आप बिजली की कई जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। सरकार द्वारा पैनल सिस्टम के इन्हीं महत्वों को समझते हुए सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिससे नागरिक भी आर्थिक बचत कर सकते हैं।

1kW Solar Panel System

1kW Solar Panel System में लगे सोलर पैनल हर दिन में 5 यूनिट तक बिजली जनरेट कर सकते हैं, इस बिजली का प्रयोग कर के कई प्रकार के उपकरणों को चलाया जा सकता है। सोलर सिस्टम को मुख्यतः ऑनग्रिड और ऑफग्रिड प्रकार से लगाया जाता है, ऐसे में ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को कम खर्चे पर लगा सकते हैं, क्योंकि इस प्रकार के सिस्टम पर सरकार द्वारा भी सब्सिडी प्रदान की जाती है।

1kW Solar Panel System लगाएं केवल 20 हजार में

केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना का आवेदन करने के बाद आप 1 किलोवाट क्षमता के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान करते हैं। ऐसे में सामान्यतः 1 किलोवाट क्षमता का ऑनग्रिड सोलर सिस्टम 50 हजार रुपये में लगता है, सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर के इसे मात्र 20 हजार रुपये में लगाया जा सकता है, सरकार की योजना के माध्यम से आप हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली भी प्रदान कर सकते हैं।

क्या होता है ऑनग्रिड सिस्टम?

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल से जनरेट होने वाली बिजली को ग्रिड के साथ में शेयर किया जाता है, इस सिस्टम में ग्रिड की बिजली का प्रयोग ही यूजर द्वारा किया जाता है। और अगर ग्रिड की बिजली कटती है तो आप बिजली का यूज नहीं कर सकते हैं, इस प्रकार के सिस्टम से बिजली बिल को कम किया जा सकता है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में शेयर की जाने वाली बिजली की गणना नेट मीटर द्वारा की जाती है।

यह भी देखें:कूलर बिना बिजली के चलाएं! जानिए कितने वाट का सोलर पैनल चाहिए

कूलर बिना बिजली के चलाएं! जानिए कितने वाट का सोलर पैनल चाहिए

एक बार लगाए सालों-साल चलाएं

सोलर सिस्टम में सोलर पैनल की लाइफ साइकिल बहुत ज्यादा रहती है, ऐसे में एक बार सही दिशा और सही कों पर सोलर पैनल लगाने के बाद आप 25 साल से ज्यादा समय तक फ्री बिजली प्राप्त कर सकते हैं। कुछ एडवांस सोलर पैनल पर 30 साल की वारंटी भी प्रदान करते हैं। सोलर पैनल के प्रयोग से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता है, ऐसे में कार्बन फुटप्रिन्ट को कम कर सकते हैं।

सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आप पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप पोस्ट ऑफिस, अक्षय ऊर्जा विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं। इस प्रकार सोलर सिस्टम को सस्ते में लगाया जा सकता है।

यह भी देखें:PM Kusum Yojana का उठाएं लाभ, 90% की तगड़ी सब्सिडी, किसानों को राहत

PM Kusum Yojana का उठाएं लाभ, 90% की तगड़ी सब्सिडी, किसानों को राहत

0 thoughts on “Solar Panel Offer: अब सिर्फ ₹20,000 में लगाएं 1kW सोलर सिस्टम, बिजली का बिल होगा जीरो – देखें”

  1. I just couldn’t leave your web site before suggesting that I actually loved the standard info a person provide in your guests? Is gonna be again steadily in order to check up on new posts

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें