घर में लगाएं 10kW सोलर सिस्टम, हर महीने होगा बढ़िया फायदा

सरकार की सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त सोलर सिस्टम को कम कीमत में लगाया जा सकता है, एवं सोलर सिस्टम से बनने वाली बिजली के द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

घर में लगाएं 10kW सोलर सिस्टम, हर महीने होगा बढ़िया फायदा
10kW सोलर सिस्टम

सौर ऊर्जा का प्रयोग कर घर में बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर पैनल को इंस्टाल किया जाता है। सोलर पैनल के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी अपनी ओर से प्रयास कर रही है। 10kW सोलर सिस्टम (10kW Solar System) को घर में स्थापित करने के बाद आसानी से अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। साथ ही इस सिस्टम के द्वारा बनाई जाने वाली अतिरिक्त बिजली को बेचकर भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

10kW सोलर सिस्टम की जानकारी

10kW सोलर सिस्टम में लगे सोलर पैनल द्वारा हर दिन 50 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जाता है, एक महीने में इस सोलर सिस्टम से लगभग 1500 यूनिट बिजली प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सिस्टम को ऑनग्रिड इंस्टाल करने पर ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी को प्राप्त किया जा सकता है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं नेट मीटर को जोड़ा जाता है।

ऐसे सिस्टम में घर में ग्रिड से प्राप्त होने वाली बिजली का प्रयोग करके ही उपकरणों को चलाया जाता है, जबकि सोलर पैनल द्वारा बनाई गई बिजली ग्रिड को भेज दी जाती है। यह सिस्टम ग्रिड बिजली के अनुसार ही काम करता है, यदि ग्रिड की बिजली जाती है, तो घर में भी लाइट का प्रयोग नहीं किया जा सकता है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को कम पावर कट वाले स्थानों में लगाया जा सकता है।

10kW सोलर सिस्टम पर कितनी मिलेगी सब्सिडी?

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम सोलर सिस्टम को कम खर्चे में लगाया जा सकता है, क्योंकि इस योजना के माध्यम से नागरिकों को सोलर सब्सिडी प्रदान कर आर्थिक सहायता दी जाती है। 10kW सोलर सिस्टम पर इस योजना के माध्यम से 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही नागरिकों को 300 यूनिट फ्री बिजली भी प्रदान की जाती है।

यह भी देखें:सोलर इंवर्टर करें घर में इंस्टाल, दिन-रात मिलेगा बिजली का फायदा

सोलर इंवर्टर करें घर में इंस्टाल, दिन-रात मिलेगा बिजली का फायदा

10kW सोलर सिस्टम से कमाएं पैसे

यदि आप 10kW सोलर सिस्टम को स्थापित करते हैं, एवं हर दिन आपके घर में 10 यूनिट बिजली का प्रयोग किया जाता है, तो आप सोलर सिस्टम से बनने वाली अतिरिक्त बिजली को डिस्कॉम को बेच सकते हैं, जिसके लिए एग्रीमेंट बनाया जाता है। ऐसे में यदि हर दिन 40 यूनिट तक बिजली बेच सकते हैं। यदि 8 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बेची जाए तो ऐसे में 3200 रुपये हर दिन प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे में 1 महीने में आप लगभग 90 हजार रुपये तक की बिजली बेच सकते हैं, हालांकि डिस्कॉम द्वारा थोड़े कम रेट में ही बिजली को खरीदा जाता है, फिर भी आप इस सिस्टम के द्वारा एक अच्छी राशि हर महीने प्राप्त कर सकते हैं। बिजली की कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रहती है। बेची जाने वाली बिजली के लिए डिस्कॉम द्वारा बाई डाइरेक्शन मीटर इंस्टाल किया जाता है।

यह भी देखें:UTL Sunplus Pro 1420 सोलर इन्वर्टर बनाएगा सोलर सिस्टम को मजबूत, पूरी डिटेल देखें

UTL Sunplus Pro 1420 सोलर इन्वर्टर बनाएगा सोलर सिस्टम को मजबूत, पूरी डिटेल देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें