भारत की टॉप 5 सोलर कंपनियां, टॉप क्लास सोलर पैनल सस्ते में

भारत सौर ऊर्जा का एक बड़ा बाजार है, यहाँ 100 से भी ज्यादा सोलर पैनल का निर्माण करने वाले ब्रांड है। टॉप 5 सोलर ब्रांड की जानकारी जानें।

Published By News Desk

Published on

भारत की टॉप 5 सोलर कंपनियां, टॉप क्लास सोलर पैनल सस्ते में
भारत की टॉप 5 सोलर कंपनियां

सोलर एनर्जी को भविष्य की ऊर्जा भी कहते हैं, आज के समय में सोलर पैनल की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही है। सोलर पैनल लगाकर आप सोलर एनर्जी से बिजली बना सकते हैं। बाजार में सोलर पैनल बनाने वाली कई कंपनियां हैं, भारत सोलर एनर्जी के लिए एक बड़ा बाजार है। यहाँ देश-विदेश से बनने वाले सोलर पैनल देखे जा सकते हैं। भारत की टॉप 5 सोलर कंपनियां देख कर आप इन मेड इन इंडिया सोलर पैनल को खरीद सकते हैं।

भारत की टॉप 5 सोलर कंपनियां

मेड इन इंडिया सोलर पैनल को खरीद कर आप सोलर सिस्टम के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सहायता करते हैं। इन सोलर पैनल को लगाकर बिजली की सभ नीड़ को पूरा किया जा सकता है, सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक उपकरणों को आप चला सकते हैं। और बिजली बिल को भी कम कर सकते हैं। इन कंपनियों के सोलर प्रोडक्ट आप अपने नजदीकी बाजार से या ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Vikram Solar

यह देश की टॉप कंपनियों में से एक हैं, इसकी स्थापना साल 2006 में हुई थी, इनका मुख्यालय कोलकाता में है। इनके द्वारा बनाए जाने वाले सोलर पैनल की दक्षता 21.89% तक है, कंपनी अलग-अलग क्षमता के पॉली, मोनो पैनल का निर्माण करती है। अभी कंपनी की विद्युत उत्पादन क्षमता 2.5 GW है।

UTL Solar

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यूटीएल सोलर एक जानी-मानी कंपनी है, इनके द्वारा बनाए जाने वाले इंवर्टर और UPS ज्यादा प्रयोग किए जाते है। कंपनी द्वारा भी मोनो, पॉली पैनल का निर्माण और विक्रय किया जाता है। कंपनी द्वारा 21% से अधिक दक्षता के सोलर पैनल बनाए जाते हैं। इनकी बिजली उत्पादन क्षमता अभी 1.5 GW है। कंपनी की स्थापना 1996 में हुई थी।

Waaree Solar

वारी सोलर एनर्जी एक प्रसिद्ध कंपनी है, कंपनी द्वारा पॉली, मोनो और बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है, बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल अन्य पैनल की तुलना में 30% अधिक बिजली जनरेट करते हैं। कंपनी की विद्युत उत्पादन क्षमता अभी लगभग 2 GW तक है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी, इनका मुख्यालय मुंबई में है।

यह भी देखें:Sahaj Solar IPO: जोरदार प्रतिक्रिया के बाद अब अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार

Sahaj Solar IPO: जोरदार प्रतिक्रिया के बाद अब अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार

TATA Power Solar

टाटा पावर सोलर को ही पहले टाटा बीपी सोलर कहा जाता है। यह भारत के सबसे बेस्ट सोलर कंपनियों में से एक है। इनके द्वारा कई प्रोजेक्ट देशभर में लगाए जा रहे हैं। कंपनी द्वारा बनाए गए सोलर पैनल की दक्षता 21.5% तक रहती है। इस कंपनी के स्थापना वर्ष 1989 में की थी, कंपनी द्वारा मोनो PERC प्रकार के पैनल का निर्माण किया जाता है, इनकी उत्पादन क्षमता 4 GW तक है।

Exide Solar

Exide Solar की स्थापना वर्ष 1947 में हुई थी, शुरुआत में कंपनी द्वारा बैटरी का निर्माण किया जाता था, इनके द्वारा बनाए गए सोलर पैनल की दक्षता 20% बताई गई है। कंपनी द्वारा पॉली, मोनो प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण मुख्यतः किया जाता है। कंपनी की बजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लक्ष्य इस साल तक 200 MW रखा गया है।

भारत की टॉप 5 सोलर कंपनियां इस प्रकार हैं, इनके द्वारा विदेशों में भी बिजली का निर्यात किया जाता है, सोलर पैनल को लगाकर कई लाभ यूजर को प्राप्त होते हैं। ये पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं करते हैं, इसलिए सरकार पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देती है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह भी देखें:Latteys Industries Ltd को मिला बड़ा ऑर्डर, ₹18 के एनर्जी शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट

Latteys Industries Ltd को मिला बड़ा ऑर्डर, ₹18 के एनर्जी शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें