घर में 10 किलोवाट का ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में होगा कितना खर्चा, यहाँ जानें

10 किलोवाट सोलर पैनल से हर दिन 50 यूनिट तक बिजली प्राप्त कर सकते हैं, इतनी बिजली से सभी प्रकार की बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

घर में 10 किलोवाट का ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में होगा कितना खर्चा, यहाँ जानें
10 किलोवाट का ऑनग्रिड सोलर सिस्टम

आज के समय में बिजली के बढ़ते हुए खर्च को देखते हुए कई लोग सोलर एनर्जी की तरफ रुख कर रहे हैं। यदि आप भी अपने घर का बिजली का बिल जीरो करना चाहते हैं, तो 10 किलोवाट का ऑनग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टाल कर सकते हैं, यह एक शानदार विकल्प हो सकता है। यह सोलर सिस्टम कैसे काम करता है और इसे कैसे लगा सकते हैं? यहाँ जानें।

10 किलोवाट का ऑनग्रिड सोलर सिस्टम

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है, ऐसे में ग्रिड की बिजली का यूज ही ग्राहक द्वारा किया जाता है। ऐसे सिस्टम में शेयर होने वाली बिजली की कैलकुलेशन करने के लिए नेट-मीटर सिस्टम में जोड़ा जाता है। 1 किलोवाट का ऑनग्रिड सोलर सिस्टम लगाकर आप अपनी बिजली की सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, और बिल को कम कर सकते हैं।

मोनो हाफ कट सोलर पैनल जोड़ें

अपने सोलर सिस्टम में आप UTL के मोनो हाफ कट सोलर पैनल्स का उपयोग कर सकते हैं, इन सोलर पैनल पर 27 साल की परफॉर्मेंस वारंटी दी जाती है, और ये DCR सोलर पैनल होते हैं, इन पर आप सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। अपने सोलर सिस्टम में आप 535 वाट के 18 सोलर पैनल जोड़ सकते हैं, जिससे आप 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर पैनल को इंस्टाल करने के लिए जरूरी है कि इसमें एक मजबूत स्ट्रक्चर स्थापित किया जाए, इसमें हॉट डीप गैल्वनाइज्ड आयरन स्ट्रक्चर का उपयोग कर सकते हैं, जो सबसे बेहतरीन क्वालिटी का होता है। हाई राइज स्ट्रक्चर का उपयोग करने से छत का उपयोग भी आसान रहता है। इसके अलावा नट बोल्ट का उपयोग भी किया जाता है, जो स्टेनलेस स्टील के होते हैं, और स्ट्रक्चर में कहीं भी वेल्डिंग नहीं की जाती है।

वायरिंग और सेफ्टी

सोलर सिस्टम को लगाने से पहले सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी होता है। सोलर पैनल को कनेक्ट करने के बाद उनकी वायर्स इन्वर्टर तक आती हैं। वायर्स की सेफ्टी के लिए यहां HDPE कन्वेट पाइप का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा तीन प्रकार की अर्थिंग (लाइटनिंग अरेस्टर, डीसी साइड लोड और एसी साइड लोड) को भी लगाया जाता है, जो सोलर सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करती है।

यह भी देखें:अब बिना बैटरी के चलाएं सोलर सिस्टम, लंबे समय तक मिलेगी फ्री बिजली

अब बिना बैटरी के चलाएं सोलर सिस्टम, लंबे समय तक मिलेगी फ्री बिजली

सोलर सिस्टम में इंवर्टर

इंवर्टर को सोलर सिस्टम का दिल भी कहते हैं, इसके द्वारा पैनल से बनने वाली डीसी को एसी में बदलने का काम किया जाता है। 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आप यूटीएल सोलर का ऑनग्रिड इन्वर्टर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस पर 10 साल की वारंटी मिलती है। इन्वर्टर की डिस्प्ले से इसकी परफॉर्मेंस देख सकते हैं, और इसे वाईफाई डोंगल से कनेक्ट कर अपने फोन में भी मॉनिटर कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

10 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से 78 हजार रुपये की सब्सिडी आप प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में आप कम खर्चे में सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं। ऐसे में 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाने पर 5 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है।

बिजली बिल में कमी और आसान रखरखाव

10 किलोवाट का सोलर सिस्टम एक दिन में 40 से 50 यूनिट्स बिजली जनरेट करता है, ऐसे में मासिक बिल में 10,000 रुपये से 15,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ऐसे में सोलर सिस्टम के कुल खर्च को 4 से 5 साल में रिकवर कर सकते हैं, और इसके बाद फ्री बिजली प्राप्त कर सकते हैं। सोलर पैनल का रखरखाव काफी आसान है। केवल समय-समय पर पैनल की सफाई करनी होती है। यह काम आप खुद भी कर सकते हैं, या किसी टेक्नीशियन की सहायता से भी कर सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

10 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सेटअप एक बेहतरीन निवेश है, जो न केवल आपके बिजली बिल को जीरो कर सकता है, बल्कि आपको पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदार बनाता है। अगर आप भी अपने घर पर सोलर सेटअप लगवाना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा समय है।

यह भी देखें:50L से कम कैपिसिटी वाले सोलर वाटर हीटर खरीदें, देखें पूरी डिटेल

50L से कम कैपिसिटी वाले सोलर वाटर हीटर खरीदें, देखें पूरी डिटेल

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें