कूलर चलाने के लिए कितने वाट के सोलर पैनल चाहिए, यहाँ जानें

सोलर पैनल को इंस्टाल कर के सभी प्रकार के उपकरणों को चलाया जा सकता है, ये उपकरण सोलर एनर्जी से चलाए जाते हैं, जिससे बिल कम किया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

कूलर चलाने के लिए कितने वाट के सोलर पैनल चाहिए, यहाँ जानें
कूलर चलाने के लिए कितने वाट के सोलर पैनल

गर्मियों से राहत पाने के लिए घरों मे कूलर का प्रयोग किया जाता है, जलवायु परिवर्तन के कारण गर्मी भी अधिक हो रही है, ऐसे में बिजली का उपयोग अधिक होता है, जिससे भारी बिजली बिल प्राप्त हो सकता है। इसे चलाने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जा सकता है, ऐसे में बिजली की जरूरत को पूरा कर बिल को कम कर सकते हैं।

कूलर चलाने के लिए कितने वाट के सोलर पैनल चाहिए?

सोलर पैनल को लगाने के बाद यूजर को कई लाभ प्राप्त होते हैं, बाजार में बिल को कम करने के लिए सोलर उपकरण देखे जा सकते हैं, जिनमें सोलर कूलर भी शामिल है। Solar Cooler को चलाने के लिए बैटरी बैकअप की जरूरत होती है, ऐसे में कूलर को रात में भी चला सकते हैं। इसे चलाने के लिए सोलर पैनल की गणना करनी चाहिए, जिसे Cooler की रेटिंग के आधार पर करते हैं।

यदि आप 250 वाट की मोटर और 50 वाट के वाटर पंप वाले कूलर का प्रयोग करते हैं तो इसके द्वारा टोटल 300 वाट बिजली की खपत की जाती है, यदि आप 10 घंटे तक इस इंवर्टर को चलाते हैं तो ऐसे में 3 यूनिट बिजली का प्रयोग कूलर करता है। ऐसे में इस कूलर को चलाने के लिए 1 किलोवाट के सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं, ये एक दिन में 5 यूनिट तक बिजली बना सकते हैं।

पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर की ऊर्जा खपत

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सभी विद्युत उपकरणों की बिजली खपत की एक निश्चित रेटिंग रहती है, साथ ही निर्माता ब्रांड द्वारा अलग-अलग क्षमता के उपकरणों को बनाया जाता है, पंखे कम बिजली खपत करते हैं, इनकी रेटिंग 30 वाट तक रहती है, Cooler को को चलाने के लिए 200 से 300 यूनिट बिजली की जरूरत होती है। जबकि AC को चलाने के लिए 1KW बिजली की खपत होती है।

यह भी देखें:धूप से चलाएं सोलर एयर कंडीशनर, बिल को करेगा कम और देगा गर्मी से राहत

धूप से चलाएं सोलर एयर कंडीशनर, बिल को करेगा कम और देगा गर्मी से राहत

यदि Cooler और AC को बिना सोलर पैनल की सहायता के चलाया जाए तो ऐसे में अधिक बिजली बिल उपभोक्ता को प्राप्त होता है, इसलिए सोलर पैनल को लगाकर बिजली भी मिलती है और बिल को भी कम कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम में उपकरण

विद्युत उपकरणों को चलाने के लिए सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है, सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर चार्ज कंट्रोलर, इंवर्टर और बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं। सोलर पैनल बिजली जनरेट करते हैं, चार्ज कंट्रोलर बिजली को कंट्रोल करता है, सोलर इंवर्टर DC को AC में बदलने का काम करते हैं, जबकि बैटरी में पावर बैकअप के लिए बिजली को स्टोर किया जाता है।

सोलर पैनल को कम खर्चे में लगाने के लिए आप सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं, केंद्र सरकार नागरिकों को सब्सिडी के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इनके प्रयोग से ही प्रदूषण को कम कर सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:अदानी सोलर ENCORE SERIES की पूरी जानकारी देखें, लगाएं शानदार सोलर सिस्टम

अदानी सोलर ENCORE SERIES की पूरी जानकारी देखें, लगाएं शानदार सोलर सिस्टम

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें