Exide 2kW Solar System: रोज़ाना 10 यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त! खर्च जानकर रह जाएंगे हैरान

सोलर पैनल का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है, सोलर पैनल के प्रयोग से निर्मित बिजली का प्रयोग कर बिजली के बिल को कम कर सकते हैं।

Published By SOLAR DUKAN

Published on

Exide सोलर क्षेत्र में उपकरणों का निर्माण एवं विक्रय करने वाली भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है। मुख्य रूप से एक्साइड को बैटरियों के लिए जाना जाता है। लेकिन यह सोलर उपकरणों में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं सोलर बैटरी का निर्माण भी करती है। जिसके सोलर उपकरण विश्वसनीय होते हैं। Exide 2Kw Solar System को लगा कर घर के आवश्यक उपकरणों को चला सकते हैं।

सोलर ऊर्जा के अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए सरकार भी नागरिकों को सब्सिडी के माध्यम से प्रोत्साहित कर रही है। सोलर सिस्टम के माध्यम से पर्यावरण को बिना प्रदूषित किए बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। यह पर्यावरण के अनुकूल ही बिजली का उत्पादन करते हैं। एवं लंबे समय तक उपयोगकर्ता को फ्री बिजली प्रदान करते हैं।

Exide 2kW Solar System: रोज़ाना 10 यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त! खर्च जानकर रह जाएंगे हैरान
Exide 2kW Solar System

Exide 2kW Solar System

यदि आपके घर या प्रतिष्ठान में प्रतिदिन बिजली का लोड 8 यूनिट से 10 यूनिट तक रहता है, तो आप Exide के 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं। 2 किलोवाट के सोलर पैनल के द्वारा प्रतिदिन उचित धूप एवं अनुकूल कारकों के होने पर 8 से 10 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। 2 किलोवाट का यह सिस्टम ऑफग्रिड करने पर लगभग 1 लाख से 1.60 लाख रुपये तक लग सकता है।

सोलर सिस्टम के लिए सब्सिडी पाएं

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर सरकार द्वारा दी जाने सब्सिडी को पाने के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम को स्थापित करने पर 40% सब्सिडी प्रदान की जाती है, सब्सिडी को पाने के लिए आपको ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करना होता है।

इस सोलर सिस्टम को ऑनग्रिड करने पर आपको पैनल से बनने वाली बिजली को ग्रिड के साथ साझा करना होता है, इसमें आप पावर बैकअप नहीं कर सकते हैं। यह सिस्टम लगभग 70 हजार से 90 हजार रुपये तक में स्थापित हो सकता है। 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए सोलर सब्सिडी कैलकुलेटर पर क्लिक करें।

Exide के 2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

Exide द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। इन सोलर पैनलों में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पाने की कीमत कम होती है, इसलिए सबसे अधिक इन्हीं सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है। मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल उच्च दक्षता के सोलर पैनल होते हैं, इनकी कीमत भी अधिक होती है।

Exide पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (मॉडल)सेल्लिंग प्राइस (रु.)प्राइस/वाट (रु.)
40 वाट1,80045
50 वाट2,25045
75 वाट3,00040
100 वाट3,80038
125 वाट4,62537
160 वाट5,76036
325 वाट10,07531
330 वाट10,23031
335 वाट10,38531
Exide मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (मॉडल)सेल्लिंग प्राइस (रु.)प्राइस/वाट (रु.)
375 वाट13,87537
400 वाट13,60034
  • Exide के 2 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 60,000 रुपये तक हो सकती है। इसमें 335 वाट के 6 सोलर पैनल प्रयोग किए जा सकते हैं।
  • Exide के 2 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 70,000 रुपये तक हो सकती है। इसमें 400 वाट के 5 सोलर पैनल प्रयोग किए जा सकते हैं।

Exide 2kW Solar इंवर्टर कीमत

2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सोलर इंवर्टर का प्रयोग कर सकते हैं, सोलर इंवर्टर का मुख्य कार्य सोलर पैनल या सोलर बैटरी से प्राप्त होने वाली DC दिष्ट धारा को AC प्रत्यावर्ती धारा में परिवर्तित करना है। 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आप निम्न सोलर इंवर्टर का प्रयोग कर सकते हैं:- Exide सोलर सिस्टम में सोलर इंवर्टर

  • 2.2 KVA सोलर इंवर्टर– 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 2.2 KVA का सोलर इंवर्टर प्रयोग किया जा सकता है, यह इनवरतेर 1.5 किलोवाट तक के लोड को आसानी से चला सकता है। इस पर 2 बैटरियाँ जोड़ी जा सकती है। इस इंवर्टर की कीमत लगभग 15,000 रुपये है।
  • 2.5 KVA सोलर इन्वर्टर– इस इंवर्टर का प्रयोग अधिक पावर बैकअप रखने के लिए किया जा सकता है, क्योंकि इस इंवर्टर पर 4 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। यह इंवर्टर 2 KVA के वाट को चला सकता है। इस इन्वर्टर की कीमत लगभग 20,000 रुपये है।

एक्साइड सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी की कीमत

2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में उपभोक्ता जिस क्षमता का सोलर इंवर्टर लगाते हैं, वे उसी क्षमता की सोलर बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं। Exide द्वारा ट्यूबलर Flooded एवं Gel प्रकार सोलर बैटरियों का निर्माण एवं विक्रय किया जाता है। इन बैटरियों की कीमत इस प्रकार रहती है:-

  • एक्साइड 100 Ah क्षमता की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 10,000 रुपये है।
  • एक्साइड 150 Ah क्षमता की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 15,000 रुपये है।
  • 200 Ah की एक्साइड सोलर बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रुपये है।

सोलर सिस्टम में होने वाले अन्य खर्च

किसी भी सोलर सिस्टम में कनेक्शन को स्थापित करने के लिए अलग-अलग प्रकार के वायर का प्रयोग किया जाता है। सोलर पैनल को पैनल स्टैन्ड की सहायता से स्थापित किया जाता है। सोलर सिस्टम में सुरक्षा के लिए अन्य छोटे उपकरणों का प्रयोग किया जाता है। सोलर सिस्टम को स्थापित करने वाले कारीगरों के शुल्क को भी अन्य खर्चो में शामिल किया जाता है। 2 किलोवाट सोलर सिस्टम में लगभग 10,000 रुपये का अन्य खर्च रहता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Exide 2 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाने में कुल खर्च

2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों के आधार पर कुल खर्च की गणना की जा सकती है। जो आपको निम्न सारणियों में दी गई है:-

यह भी देखें:Hydrogen Solar Panel: अब सोलर पैनल देगा बिजली भी और गाड़ी का फ्यूल भी, वो भी बिना बैटरी के

Hydrogen Solar Panel: अब सोलर पैनल देगा बिजली भी और गाड़ी का फ्यूल भी, वो भी बिना बैटरी के

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करने पर-

Exide सोलर उपकरण कीमत
2 KW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल60,000 रुपये
Exide 2Kva/24V सोलर इंवर्टर15,000 रुपये
100 Ah x 2 सोलर बैटरी 20,000 रुपये
अन्य खर्च10,000 रुपये
कुल खर्च1,05,000 रुपये

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करने पर-

Exide सोलर उपकरण कीमत
2 KW मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल70,000 रुपये
Exide 2.5Kva/48V सोलर इंवर्टर20,000 रुपये
150 Ah x 4 सोलर बैटरी 60,000 रुपये
अन्य खर्च10,000 रुपये
कुल खर्च1,60,000 रुपये

Exide 2kW Solar System से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

Exide के 2 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम में किस इंवर्टर का प्रयोग किया जा सकता है?

Exide के 2 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम में 2.2KVA/24v एवं 2.5KVA/48v इंवर्टर का प्रयोग किया जा सकता है.

2 किलोवाट के सोलर पैनल द्वारा कितनी बिजली प्राप्त की जा सकती है?

2 किलोवाट के सोलर पैनल द्वारा मौसम जैसे अनुकूल कारक होने पर 8 से 10 यूनिट तक बिजली प्रतिदिन प्राप्त की जा सकती है।

एक्साइड 2 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाने में कुल कितना खर्चा आएगा?

एक्साइड 2 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाने में कुल 1 लाख से 1.60 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है। सब्सिडी के साथ यह सोलर सिस्टम 70,000 से 90,000 रुपए में स्थापित किया जा सकता है।

यह भी देखें:अब सूरज छिपे या निकले, बिजली कभी खत्म नहीं होगी! जानिए कैसे हाइड्रोजन सोलर पैनल बदल रहे हैं हमारी दुनिया

अब सूरज छिपे या निकले, बिजली कभी खत्म नहीं होगी! जानिए कैसे हाइड्रोजन सोलर पैनल बदल रहे हैं हमारी दुनिया

1 thought on “Exide 2kW Solar System: रोज़ाना 10 यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त! खर्च जानकर रह जाएंगे हैरान”

  1. बहुत सुंदर जो लागत आप ने बताईं है 100000 से और 160000 के बीच उसमें सरकार द्वारा कोई सब्सिडी और अंशदान है तो कृपया इस बारे में भी बताएं और इसके सर्विस के बारे में भी बताएं साथ ही यह बताएं कि जो बैटरियां इन पर लगती है उनकी समय सीमा क्या है कब तक वह चलती है और कब वह एक्सपायर होती है

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें