दिवाली पर घर सजाएं, आज ही ऑर्डर करें सोलर लाइट एकदम सस्ते में

जल्द ही दिवाली आने वाली है, ऐसे में घर को रोशन करने के लिए सोलर लाइट का प्रयोग किया जा सकता है, ऐसे में आसानी से इन्हें खरीदा जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

दिवाली पर घर सजाएं, आज ही ऑर्डर करें सोलर लाइट एकदम सस्ते में
सोलर लाइट

भारत में बहुत सारे त्यौहार मनाए जाते हैं, यहाँ रंगों से लेकर रोशनी तक सबके लिए त्यौहार हैं। ऐसे में रोशनी का त्यौहार जल्द ही आने वाला है। इस दिवाली आप अपने घर को शानदार सोलर लाइट (Solar Lights for Diwali) की सहायता से रोशन कर सकते हैं। ऐसी लाइट कम कीमत में आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर की जा सकती है। साथ ही लंबे समय तक यूज कर आप घर की सजावट में चार चाँद लगा सकते हैं। सोलर लाइट के रूप में आकर्षण सोलर लड़ियाँ आप खरीद सकते हैं।

दिवाली के लिए बेस्ट सोलर लाइट

बिजली से चलने वाली लड़ियों का प्रयोग ज्यादातर घरों में अब दीपावली में देखा जाता है, ऐसे में ग्रिड बिजली की खपत के कारण बिल में वृद्धि हो सकती है। इसलिए बिल को कम कर घर को सजाने के लिए सोलर लड़ियाँ बेस्ट होती है। साथ ही शानदार डिजाइन में बनी लाइट से घर के साथ-साथ घर के रास्ते को भी सुंदर बना सकते हैं। इन लाइट को अमेजन से आसानी से खरीदा जा सकता है।

Homehop सोलर आउटडोर डेकोरेटिव लैंप

HOMEHOP आकर्षक सोलर लाइट डिजाइन के लिए जाना जाता है। Homehop सोलर आउटडोर डेकोरेटिव लैंप का प्रयोग घर के अंदर किया जाता है। यह वाटरप्रूफ है, इसमें LED बल्ब लगे होते हैं। सोलर एनर्जी से चलने वाली ये लाइट घर को सुंदर बनाती है। इस सोलर लाइट को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से 61% की भारी छूट के साथ मात्र 549 रुपये में खरीद सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Homehop सोलर आउटडोर डेकोरेटिव लैंप ऑर्डर करें।

Epyz सोलर स्ट्रिंग लाइट

Epyz सोलर स्ट्रिंग लाइट का प्रयोग घर के अंदर एवं बाहर दोनों ही ओर कर सकते हैं। इनमें मल्टी कलर बल्ब लगे प्राप्त होते हैं। यह घर को सजाने के लिए एक बेस्ट लाइट है। इस प्रकार की लड़ी का प्रयोग कर सौर ऊर्जा से घर को रोशन कर सकते हैं। इस लाइट की कीमत अनलाइन 474 रुपये है, इसपर 68% का तगड़ा डिस्काउंट दिया गया है।

Epyz सोलर स्ट्रिंग लाइट ऑर्डर करें।

यह भी देखें:भारत में सोलर वाटर हीटर बनाने वाले टॉप 10 ब्रांड, पूरी डिटेल देखें

भारत में सोलर वाटर हीटर बनाने वाले टॉप 10 ब्रांड, पूरी डिटेल देखें

Homehop गार्डन बटरफ्लाई डेकोरेटिव लैम्प

Homehop गार्डन बटरफ्लाई डेकोरेटिव लैम्प को अमेजन से 53% डिस्काउंट के साथ मात्र 559 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है, यह ABS से बनी हुई लाइट है, इसमें लगे LED बल्ब तितली जैसे होते हैं, यह घर को सजाने के लिए बढ़िया लाइट है। इसमें 14 बटरफ्लाई लाइट होती है। अपनी जरूरत के अनुसार आप इन्हें खरीद सकते हैं।

Homehop गार्डन बटरफ्लाई डेकोरेटिव लैम्प ऑर्डर करें।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Homehop सोलर आउटडोर स्ट्रिंग लाइट

Homehop सोलर आउटडोर स्ट्रिंग लाइट को इनडोर एवं आउटडोर में प्रयोग किया जा सकता है। यह वाटरप्रूफ लाइट होती है, जिस पर एलईडी बल्ब लगे होते हैं। दिवाली के समय इस प्रकार की लाइट उपयोग में लाई जा सकती है। इस लाइट को अमेजन के माध्यम से 60% डिस्काउंट के साथ 480 रुपये में खरीद सकते हैं।

Homehop सोलर आउटडोर स्ट्रिंग लाइट ऑर्डर करें।

यह भी देखें:TATA Solar Panel करें घर में इंस्टाल, बिजली बिल आना हो जाएगा बंद

TATA Solar Panel करें घर में इंस्टाल, बिजली बिल आना हो जाएगा बंद

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें