1KW सोलर सिस्टम घर में लगाएं सस्ते में, लंबे समय तक फ्री बिजली

सोलर सिस्टम को लगाने से यूजर को कई प्रकार से फायदे होते हैं, सोलर सिस्टम से ही पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखा जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

1KW सोलर सिस्टम घर में लगाएं सस्ते में, लंबे समय तक फ्री बिजली
1KW सोलर सिस्टम

सोलर एनर्जी के प्रयोग की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, ज्यादातर घरों में अब सोलर पैनल देखे जा सकते हैं। सोलर पैनल सोलर एनर्जी से बिजली को जनरेट करते हैं। इनके द्वारा बिजली बनाने की प्रक्रिया में किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है। 1KW सोलर सिस्टम (1KW Solar System) को घरों और दुकानों के लिए उपयुक्त कहा जाता है।

1KW सोलर सिस्टम

1KW सोलर सिस्टम में लगाए गए सोलर पैनल से हर दिन 5 यूनिट तक बिजली जनरेट कर सकते हैं। जिससे आप कई उपकरणों को चला सकते हैं। 1 महीने में इस सोलर सिस्टम से 150 यूनिट तक बिजली प्राप्त की जा सकती है। सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाला कुल खर्चा सिस्टम के प्रकार और उसमें प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों पर निर्भर करता है।

1KW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को बिना बैटरी का सोलर सिस्टम भी कहा जाता है, ऐसे सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर और नेट मीटर का प्रयोग किया जाता है। इसमें पैनल की बिजली ग्रिड को भेज दी जाती है, और ग्रिड की बिजली का प्रयोग ही उपभोक्ता द्वारा किया जाता है। ऐसे सिस्टम को कम बिजली कटौती वाले स्थानों के लिए सही कहा जाता है। इस सिस्टम से बिल को काफी कम कर सकते हैं।

  • 1 KW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम (1KW On-grid Solar System) को लगाने में लगभग 60 हजार रुपये का खर्चा हो सकता है।
  • इस सिस्टम में सरकार द्वारा आप 30 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। जिससे आप मात्र 30 हजार रुपये में 1KW सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।

1KW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को ज्यादा बिजली कटौती वाले स्थानों के लिए उपयुक्त कहा जाता है। इस सिस्टम में पावर बैकअप के लिए बैटरी का प्रयोग किया जाता है। सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर बैटरी, सोलर इंवर्टर मुख्य उपकरण होते हैं।

यह भी देखें:LIVGUARD 545 वाट का मोनो PERC सोलर पैनल खरीदें, चलाएं सभी उपकरण

LIVGUARD 545 वाट का मोनो PERC सोलर पैनल खरीदें, चलाएं सभी उपकरण

  • 1KW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम (1KW Off-grid Solar System) को लगाने का कुल खर्चा लगभग 80 हजार रुपये तक हो सकता है। यह खर्चा बैटरी की क्षमता पर भी निर्भर करता है।

1KW हाइब्रिड सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा

यह आज के समय में सबसे एडवांस सोलर सिस्टम है, इस सिस्टम को ऑनग्रिड और ऑफग्रिड दोनों सिस्टम का मिश्रण कहा जाता है। हाइब्रिड सोलर सिस्टम सबसे महंगा सिस्टम होता है। इस सिस्टम में सोलर पैनल, बैटरी, इंवर्टर, नेट मीटर आदि का प्रयोग किया जाता है। ऐसे सिस्टम में बैटरी में बिजली को स्टोर भी करते हैं, और ग्रिड के साथ भी बिजली को शेयर किया जा सकता है।

  • 1KW हाइब्रिड सोलर सिस्टम (1KW Hybrid Solar System) को लगाने का कुल खर्चा लगभग 1 लाख रुपये तक हो सकता है।

सोलर सिस्टम में होने वाला कुल खर्चा सोलर पैनल के प्रकार, इंवर्टर की क्षमता, बैटरी की क्षमता और उपकरणों के ब्रांड पर निर्भर करता है। सरकारी सब्सिडी का लाभ केवल ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर ही प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के बाद बिजली की कई समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।

यह भी देखें:मात्र 1.8 लाख में लगाएं 4kW सोलर पैनल, बिजली बिल में होगी जबरदस्त बचत

मात्र 1.8 लाख में लगाएं 4kW सोलर पैनल, बिजली बिल में होगी जबरदस्त बचत

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें