फ्रेमलेस सोलर पैनल का करें घर में यूज, 22% से ज्यादा की दक्षता वाला पैनल

पुराने पैनल को भूल जाइए! अब घर लाइए 22% से ज़्यादा दक्षता वाले फ्रेमलेस सोलर पैनल और देखिए बिजली बिल कैसे होता है गायब! यह तकनीक आपके घर को बना देगी पावरहाउस! जानने के लिए क्लिक करें!

Published By Rohit Kumar

Published on

फ्रेमलेस सोलर पैनल का करें घर में यूज, 22% से ज्यादा की दक्षता वाला पैनल
फ्रेमलेस सोलर पैनल

बिजली की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग आज के दौर में बढ़ने लगा है, बाजार में अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग तकनीक के सोलर पैनल उपलब्ध हैं। भारतीय कंपनियों के अतिरिक्त चाइनीज कंपनियों के सोलर पैनल भी बाजार में देखे जा सकते हैं। इनके द्वारा बनाए फ्रेमलेस सोलर पैनल (Frameless Solar Panels) को सस्ते में खरीदा जा सकता है। ऐसे सोलर पैनल वजन में भी हल्के होते हैं।

सोलर पैनल से करें बिजली की जरूरतों को पूरा

सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है, इनके प्रयोग से बिजली के बिल में भी बचत की जा सकती है। सोलर पैनल के प्रयोग से ही हरित भविष्य की ओर बढ़ा जा सकता है, क्योंकि सोलर पैनल के प्रयोग से किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है। सोलर पैनल के प्रयोग से प्रदूषण को कम किया जा सकता है। सोलर पैनल का प्रयोग करने से कई लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं।

फ्रेमलेस सोलर पैनल क्या है?

चाइनीज सोलर कंपनी Cando Solar द्वारा बनाए गए फ्रेमलेस सोलर पैनल को खरीद कर आप बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। इस सोलर पैनल की क्षमता 450W है, ये हेट्रोजंक्शन तकनीक में बनाए गए हैं। इन सोलर पैनल की दक्षता 22.6% बताई गई है। इस प्रकार के सोलर पैनल को मुख्यतः औद्योगिक एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रयोग के लिए बनाया गया है।

यह भी देखें:अब मोबाइल चार्ज करना हुआ और भी आसान: Loom 10W सोलर पैनल से पाएं निरंतर पावर

अब मोबाइल चार्ज करना हुआ और भी आसान: Loom 10W सोलर पैनल से पाएं निरंतर पावर

इस प्रकार के सोलर पैनल को सुरक्षित ढंग से स्थापित करना होता है। Cando सोलर द्वारा इस प्रकार के कुल 6 पैनल बनाएं हैं जिनकी क्षमता 425 वाट से 450 वाट तक है।

फ्रेमलेस सोलर पैनल की विशेषताएं

  • उच्च दक्षता से बिजली उत्पादन: इस प्रकार के सोलर पैनल की दक्षता उच्च है, ऐसे में इन पैनल के द्वारा अधिक मात्रा में बिजली प्राप्त की जा सकती है। इन पैनल की दक्षता 21.3% से 22.6% तक है।
  • वजन में हल्के: इस सोलर पैनल का वजन कम रहता है, 450W क्षमता वाले फ्रेमलेस सोलर पैनल का वजन 12.3 किलोग्राम रहता है। ऐसे में इन्हें आसानी दूरस्थ स्थानों में भी ले जा सकते हैं।
  • आधुनिक तकनीक: इस प्रकार के सोलर पैनल को हेट्रोजंक्शन , हाफ कट मोनो PERC सोलर सेल के माध्यम से बनाया गया है। ऐसे पैनल कुशलतापूर्वक कार्य करने के लिए जाने जाते हैं।
  • सभी परिस्थितियों में बनाएं बिजली: इस प्रकार के सोलर पैनल द्वारा -40 डिग्री से 85 डिग्री तक के तापमान में भी बिजली बनाई जा सकती है। ऐसे में इन पैनल का प्रयोग सभी जगह किया जा सकता है।

Cando फ्रेमलेस सोलर पैनल पर वारंटी

चीनी कंपनी Cando Solar द्वारा बनाए गए इस फ्रेमलेस सोलर पैनल पर ग्राहक को 15 साल की प्रोडक्ट वारंटी प्रदान की जाती है, जबकि इस सोलर पैनल 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी भी दी जाती है। ये 25 साल बाद भी 87% से अधिक क्षमता के साथ बिजली बना सकते हैं।

यह भी देखें:A ग्रेड vs B ग्रेड सोलर पैनल: क्या आप गलत पैनल खरीद रहे हैं? सच जानकर चौंक जाएंगे!

A ग्रेड vs B ग्रेड सोलर पैनल: क्या आप गलत पैनल खरीद रहे हैं? सच जानकर चौंक जाएंगे!

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें