ऐसे खरीदें सस्ते और बढ़िया सोलर चार्ज कंट्रोलर, सिस्टम बनेगा पावरफुल

सोलर सिस्टम को मजबूत और सुरक्षित रखने के लिए सिस्टम में कई प्रकार के उपकरणों का प्रयोग किया जाता है। इन उपकरणों के प्रयोग से सिस्टम का लाभ लंबे समय तक प्राप्त कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

ऐसे खरीदें सस्ते और बढ़िया सोलर चार्ज कंट्रोलर, सिस्टम बनेगा पावरफुल
सोलर चार्ज कंट्रोलर

सोलर एनर्जी का प्रयोग आज के समय में ज्यादातर घरों में देखा जा सकता है, सौर ऊर्जा सूर्य से प्रचुर मात्रा में प्राप्त होने वाली एक प्राकृतिक ऊर्जा है। इस ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है। सोलर पैनल द्वारा बनाई जाने वाली बिजली एक समान नहीं रहती है, ऐसे में इस बिजली का डायरेक्ट यूज करने से विद्युत उपकरण भी खराब हो सकते हैं। ऐसे में सोलर चार्ज कंट्रोलर (Solar Charge Controller) का प्रयोग किया जाता है।

सोलर चार्ज कंट्रोलर क्या है?

सोलर पैनल द्वारा बनाई जाने वाली बिजली के करंट एवं वोल्टेज को कंट्रोल करने के लिए सोलर चार्ज कंट्रोलर प्रयोग किये जाते हैं। सोलर पैनल द्वारा बनाई गई बिजली असमान रूप से प्रवाहित होती है, ऐसे में बिजली को कंट्रोल करने के लिए सोलर चार्ज कंट्रोलर को जोड़ा जाता है। ये मुख्यतः निम्न दो प्रकार के होते हैं:-

PWM (Pulse Width Modulation)

यह चार्ज कंट्रोलर की पारंपरिक तकनीक है, इस तकनीक के चार्ज कंट्रोलर के माध्यम से सोलर पैनल से प्राप्त बिजली की वोल्टेज को कंट्रोल करने का काम करते हैं। सामान्यतः इस प्रकार के चार्ज कंट्रोलर कम क्षमता वाले सिस्टम में जोड़े जाते हैं।

MPPT (Maximum Power Point Tracking)

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह आधुनिक तकनीक के सोलर चार्ज कंट्रोलर होते हैं, इनका प्रयोग कर सोलर पैनल से आने वाली बिजली की करंट एवं वोल्टेज दोनों को ही कंट्रोल किया जा सकता है। MPPT कंट्रोलर का प्रयोग अधिक क्षमता वाले सोलर सिस्टम में करते हैं।

यह भी देखें:पतंजलि 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, यहाँ जाने पूरी डिटेल्स

पतंजलि 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम से करें बिजली की जरूरतों को पूरा, यहाँ जाने पूरी डिटेल्स

सस्ते में खरीदें सोलर चार्ज कंट्रोलर

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन या फ्लिपकार्ट से आसानी से सस्ते में सोलर चार्ज कंट्रोलर को ऑर्डर कर सकते हैं। ऐसे में आपको अलग अलग कंपनियों एवं करंट रेटिंग के सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं, और अपने सिस्टम में कनेक्ट कर सकते हैं। इनमें से कुछ सस्ते चार्ज कंट्रोलर इस प्रकार हैं:-

  • SSUCA 30A Solar Charge Controller: इसमें 12V/24V सोलर पैनल को कनेक्ट किया जा सकता है, यह PWM तकनीक का कंट्रोलर है, जिसकी करंट रेटिंग 30A रहती है। इसे मात्र 495 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। 20A करंट रेटिंग वाले कंट्रोलर को मात्र 451 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं। 60A रेटिंग वाले कंट्रोलर को 1547 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • AMICISMART Solar Charger Controller 20A: यह PWM तकनीक वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर है। इसे ऑनलाइन माध्यम से 779 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। इन इंवर्टर को यूजर फ़्रेंडली बनाने के लिए इस पर LCD डिस्प्ले भी दी गई है। 30A करंट रेटिंग वाली इस कंपनी के कंट्रोलर को 919 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं।

आज के समय में सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले सोलर इंवर्टर में चार्ज कंट्रोलर इनबिल्ड रहते हैं। यदि सोलर सिस्टम में सोलर इंवर्टर का प्रयोग न किया जाए तो सोलर चार्ज कंट्रोलर को कनेक्ट करना आवश्यक रहता है। ऐसे में सिस्टम का लाभ लंबे समय तक प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें:मात्र 1650 रुपये में खरीदें, बेस्ट सोलर पैनल, पूरी डिटेल देखें

मात्र 1650 रुपये में खरीदें, बेस्ट सोलर पैनल, पूरी डिटेल देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें