किराये के मकान पर Solar System की सब्सिडी ले सकते है? जानें

Published By News Desk

Published on

सौर ऊर्जा के प्रयोग से बिजली प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल को स्थापित किया जाता है। सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले उपकरण पर्यावरण के अनुकूल ही बिजली का उत्पादन करने का कार्य करते हैं। इनके प्रयोग से किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है। सोलर सिस्टम के इसी महत्व को समझते हुए सरकार द्वारा नागरिकों को इन्हें स्थापित करने के लिए सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस लेख के माध्यम से आप किराये के मकान पर Solar System की सब्सिडी ले सकते है? की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

किराये के मकान पर Solar System की सब्सिडी ले सकते है? जानें
किराये के मकान पर Solar System की सब्सिडी ले सकते है?

किराये के मकान पर Solar System की सब्सिडी ले सकते है?

यदि आप किराये के मकान में रहते हैं तो आपको सोलर पैनल स्थापित करने से पहले मकान मालिक को पूछना होगा, लेकिन किराये के मकान पर आप पोर्टेबल सोलर पैनल सिस्टम स्थापित कर सकते हैं। जिसमें 100 वाट से 300 वाट तक के सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है, जिस से प्रतिदिन 0.3 kWh-1.5 kWh के बीच बिजली का उत्पादन किया जाता है। इस प्रकार के सोलर सिस्टम में प्रयोग उपकरणों को आप आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं। इस प्रकार के सोलर सिस्टमों में 30% संघीय क्रेडिट कर लगता है, जिस से जब आप इन्हें खरीदते हैं तो इनकी कीमत कम हो जाती है।

लेकिन यदि आप किराये के मकान में रहते हुए सोलर सिस्टम को स्थापित करते हैं, तो सब्सिडी योजनाओं पर स्थिति थोड़ी अलग है। किराये के मकान पर सोलर पैनल स्थापित करने पर आप सब्सिडी का लाभ नहीं उठा सकते हैं, क्योंकि सोलर सिस्टम को स्थापित करने से पूर्व ही योजनाओं में पूरी जानकारी का उल्लेख दिया रहता है, जिसमें यदि आप अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगाते हैं तो आप सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें:5kw सोलर सिस्टम से चलेगा घर का पूरा लोड, गजब का है ये सिस्टम, क़ीमत जानें

5kw सोलर सिस्टम से चलेगा घर का पूरा लोड, गजब का है ये सिस्टम, क़ीमत जानें

नोट: आज के समय में योजनाओं से संबंधित बहुत सारे स्कैम (धोखाधड़ी) हो रहे हैं। जिनसे बचने के लिए आप से अनुरोध किया जाता है, कि सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ही योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करें। किसी भी अतिरिक्त कॉल के द्वारा योजनाओं से संबंधित झूठी जानकारी से बचें।

निष्कर्ष

किराए के घर में आप छोटे सोलर पैनल के माध्यम से अपनी सामान्य विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं। सौर ऊर्जा का प्रयोग कर बिजली प्राप्त करने के बाद आप पर्यावरण को सुरक्षित रखने में स्वयं ही सहायक बन जाते हूँ। क्योंकि सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले उपकरण बिना किसी प्रदूषण को उत्पन्न किये ही बिजली का उत्पादन करते हैं। एवं सोलर पैनल के द्वारा लंबे समय तक फ्री बिजली को उपयोगकर्ता प्राप्त कर सकता है।

यह भी देखें:1 kw Solar System Price In 2024: यही सही समय है घर में सोलर सिस्टम लगाने का

1 kw Solar System Price: घर में सोलर सिस्टम लगाकर करें बिजली की जरूरतों को पूरा

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें