हरियाणा सरकार की Solar Inverter Charger Yojana, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएं सब्सिडी

इस योजना के द्वारा राज्य के किसानों को सोलर इंवर्टर खरीदने पर 40% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Published By SOLAR DUKAN

Published on

हरियाणा सरकार की Solar Inverter Charger Yojana, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएं सब्सिडी
Solar Inverter Charger Yojana

सौर ऊर्जा को भविष्य की ऊर्जा भी कहा जाता है, सौर ऊर्जा का प्रयोग करने वाले उपकरण किसी प्रकार के प्रदूषण को उत्पन्न नहीं करते हैं। ये पर्यावरण के अनुकूल ही कार्य करते हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों ही सोलर उपकरणों के प्रयोग के लिए नागरिकों को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान कर रहे हैं। ऐसे ही हरियाणा सोलर इंवर्टर योजना (HR Solar Inverter Charger Yojana) द्वारा राज्य सरकार किसानों को सोलर इंवर्टर के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है।

HR Solar Inverter Charger Yojana क्या है?

हरियाणा सरकार की सोलर इंवर्टर चार्जर योजना का लाभ राज्य के किसान नागरिकों को प्रदान किया जाएगा। इस योजना के द्वारा राज्य के किसानों को सोलर इंवर्टर खरीदने पर 40% सब्सिडी प्रदान की जाएगी। ऐसे में यदि 300 वाट से 500 वाट के सोलर इंवर्टर को किसान नागरिक स्थापित करें तो 300 वाट के सोलर पर 6,000 रुपये एवं 500 वाट के सोलर पर 10,000 रुपये की सब्सिडी किसानों को प्राप्त होती है। इस योजना का आवेदन नागरिक ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के लाभ

  • हरियाणा की राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानों को सोलर इंवर्टर स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • सरकार की इस योजना के द्वारा किसानों को 300 वाट से 500 वाट के सोलर पैनल को स्थापित करने के लिए 40% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • इस सोलर सिस्टम को स्थापित करने का मुख्य कारण यह है कि पावर कट की स्थिति में भी किसान अपने खेतों में सिंचाई कर सकते हैं। जिसके लिए वे इंवर्टर को बैटरी के माध्यम से पावर सप्लाई कर सकते हैं।
  • सोलर उपकरण पर्यावरण के अनुकूल ही कार्य करते हैं किसी प्रकार के प्रदूषण को ये उत्पन्न नहीं करते हैं।
  • कृषि क्षेत्र में ऐसे उपकरणों के द्वारा आधुनिकीकरण किया जा सकता है, जिस से कृषि कार्यों को अधिक विकसित प्रक्रिया के द्वारा किया जा सकता है।
  • इस योजना का आवेदन हरियाणा के किसान बंधु हरियाणा सरल पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।

Haryana में सोलर इन्वर्टर चार्जर्स के लिए आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण तिथि कार्यक्रम

आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यक्रम तिथि
सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन वर्तमान में आवेदन स्वीकार करना
अनुभवजनीत आपूर्तिकर्ताओं से लाभार्थियों द्वारा उक्त प्रणालियों की स्थापना मंजूरी के 3 महीने के अंदर
वेब पोर्टल पर लाभार्थियों द्वारा सब्सिडी जारी करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रस्तुत करना स्थापना के तुरंत बाद
ACD कार्यालय द्वारा स्थापित सिस्टम का सत्यापन, PCR अपलोड करना, सब्सिडी जारी करना दस दिनों में

आवेदन हेतु दस्तावेज़ एवं पात्रता

  • इस योजना का आवेदन सिर्फ हरियाणा के मूल निवासी किसान नागरिक कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

HR Solar Inverter Charger Yojana का आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है, जिसका पालन करें:

  • सबसे पहले हरियाणा के सरल पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • पोर्टल के मुख्य में में Sign in Here में अपनी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड दर्ज कर Submit करें।
    यदि आप नए यूजर हैं तो New User? Register Here पर क्लिक करें।
    हरियाणा सोलर पंप योजना में आवेदन ऐसे करें
  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद पेज में Apply for Services में जाएँ एवं View all Available Services पर क्लिक करें।
  • पोर्टल के सर्च बार में Solar Inverter Charger पर Search करें।
  • अब आपको सोलर इंवर्टर चार्जर का आवेदन लिंक प्राप्त हो जाएगा। उस पर क्लिक करें।
  • योजना के आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • आवेदन हेतु मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें। एवं फॉर्म को Submit करें।

इस प्रकार उपर्युक्त प्रक्रिया के माध्यम से आप सोलर इंवर्टर चार्जर योजना का आवेदन कर सकते हैं।

यह भी देखें:मात्र ₹380 महीने में खरीदें बेस्ट solar inverter, जानें फीचर्स

मात्र ₹380 महीने में खरीदें बेस्ट solar inverter, जानें फीचर्स

HR Solar Inverter Charger Yojana से संबंधित प्रश्न उत्तर

HR Solar Inverter Charger Yojana किसके द्वारा लांच की गई है?

सोलर इंवर्टर योजना हरियाणा सरकार द्वारा लांच की गई है।

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का आवेदन कैसे करें?

सोलर इंवर्टर चार्जर योजना का आवेदन हरियाणा के सरल पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है।

Haryana Solar Inverter Charger Scheme क्या है?

HR Solar Inverter Charger Yojana के द्वारा राज्य के किसानों को सोलर इंवर्टर स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के अंतर्गत कितने वाट के सोलर इंवर्टर पर सब्सिडी प्रदान की जाती है?

HR Solar Inverter Charger Yojana के अंतर्गत 300 वाट से 500 वाट तक के सोलर इंवर्टर खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है।

यह भी देखें:PWM Vs MPPT Solar Inverter की पूरी जानकारी, देखें कौन सा है पावरफुल

PWM Vs MPPT Solar Inverter की पूरी जानकारी, देखें कौन सा है पावरफुल

1 thought on “हरियाणा सरकार की Solar Inverter Charger Yojana, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएं सब्सिडी”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें